Republic Day 2025 Live Streaming: गणतंत्र दिवस की परेड ऑनलाइन और टीवी पर लाइव कहां और कैसे देखें? जानिए लाइव स्ट्रीमिंग की टाइमिंग

How to watch Republic Day 2025 Parade Online: आप भी अगर गणतंत्र दिवस 2025 की परेड को ऑनलाइन लाइव देखना चाहते हैं, तो आपके पास कई ऑप्शन्स हैं, जिनके बारे में हम आपको बताएंगे। कल परेड लाइव होने वाली है। आइए जानें, गणतंत्र दिवस की परेड ऑनलाइन और टीवी पर लाइव कहां और कैसे देखें?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-25, 09:45 IST
How to watch Republic Day 2025 Parade Online

Can we watch Republic Day 2025 Parade Online: इस साल 26 जनवरी को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। इस वक्त पूरे दिन की निगाहें कर्तव्यपथ पर हैं। हर साल इस मौके पर भव्य कार्यक्रम होता है, जो यादगार होता है। हर देशवासी इस यादगार पल को अपनी आंखों से देखना चाहता है। गणतंत्र दिवस पर होने वाली ये परेड देशभक्ति, संस्कृति और एकता को साथ लाने का काम करती है। अगर आप भी इस कार्यक्रम को लाइव देखने की इच्छा रखते हैं, तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। कल गणतंत्र दिवस की परेड लाइव होने वाली है, जिसे आप घर बैठे ही देख पाएंगे।

हर कोई कर्तव्यपथ पर जाकर सामने से इस परेड को नहीं देख सकता। ऐसे में बहुत से लोग इसे टीवी पर ही देखना पसंद करते हैं। वहीं, अब इस कार्यक्रम को लाइव देखने का भी ऑप्शन देशवासियों के पास होगा। खास बात को ये है कि इसे आप ऑनलाइन और टेलीविजन दोनों माध्यमों से देख पाएंगे। अगर आप भी इस साल गणतंत्र दिवस की परेड ऑनलाइन और टेलीविजन के जरिए देखना चाहते हैं, तो आइए जानें, गणतंत्र दिवस की परेड लाइव कहां देख सकते हैं? गणतंत्र दिवस की परेड की लाइव स्ट्रीमिंग कहां और कितने बजे से होगी?

गणतंत्र दिवस परेड ऑनलाइन कैसे देखें?

How to watch Republic Day Parade online

अगर आप गणतंत्र दिवस 2025 की परेड को ऑनलाइव लाइव देखना चाहते हैं, तो आप दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो यूट्यूब चैनल पर इसे फ्री में देख सकते हैं। इन दोनों ही यूट्यूब चैनल पर 26 जनवरी के दिन इसकी स्ट्रीमिंग होगी। इसके लिए आपको यूट्यूब पर दूरदर्शन के आधिकारिक चैनल DoordarshanNational पर जाना है। इसके अलावा आप ऑल इंडिया रेडियो पर भी इसका सीधा प्रसारण देख सकते हैं। सरकारी वेबसाइट और प्लेटफॉर्म ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।

टेलीविजन पर गणतंत्र दिवस परेड कहां देखें?

यदि आप घर बैठे टीवी पर रिपब्लिक डे की परेड देखना चाहते हैं, तो आप डीडी नेशनल चैनल पर इसे देख सकते हैं। सही समय पता लगाने के लिए आप स्थानीय केबल या सैटेलाइट लिस्टिंग को भी चेक कर सकते हैं।

कितने बजे से शुरू होगी गणतंत्र दिवस परेड?

गणतंत्र दिवस की परेड सुबह 9:30 बजे शुरू होगी। अगर आप इसका एक भी हिस्सा मिस नहीं करना चाहते हैं, तो पहले से ही अपने फोन और टीवी के पास बैठ जाएं।

न्यूज चैनल पर भी होगा प्रसारण

Will also be broadcast on news channel

ऐसे तो भारत में न्यूज चैनल्स भी गणतंत्र दिवस की परेड का सीधा प्रसारण दिखाते हैं, लेकिन उन्हें इसमें कमेंट्री और विशेषज्ञ विश्लेषण भी एड करना पड़ता है।

यह भी देखें- Republic Day 2025: इस साल गणतंत्र दिवस पर किस देश के राष्ट्रपति होंगे चीफ गेस्ट, जानें कैसे होता है चयन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP