बाथरूम की दीवारों पर मकड़ियों ने बना लिया है घर? रात में करें बस ये 3 काम, मिल सकता है छुटकारा

Spider Control Hacks: क्या आपके बाथरूम में कोने-कोने में मकड़ियों ने अपना घर बना लिया है। अगर हां, तो यहां बताए गए तरीके आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं।
how to remove spider webs from home permanently

Home Remedies For Spiders:मानसून आते ही घर में नमी की समस्या होने के साथ ही मकड़ियों का आतंक भी बढ़ जाता है। बाथरुम की दीवार, शीशे के पीछे और रैक के किनारों पर ये अपना घर बना लेती है। कई बार ये समस्या इतनी आम हो जाती है, कि एक दिन पहले की गई सफाई भी काम नहीं करती है। बाथरुम में लगा मकड़ी का जाला न केवल इसे गंदा बनाता है बल्कि इसकी खूबसूरती को भी खराब करता है। ऐसे में लोग इससे छुटकारा पाने के लिए केमिकल स्प्रे का छिड़काव करते है। लेकिन कई बार इसमें मौजूद केमिकल की महक इतनी तेज होती है कि सांस लेने में दिक्कत होती है। अब ऐसे में लोग जाला दिखने पर झाड़ू की मदद से साफ करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप किचन में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल कर इनका घरेलू तोड़ निकाल सकती हैं।

इस लेख में आज हम आपको तीन हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें से किसी एक इस्तेमाल कर आप इससे छुटकारा पा सकती हैं।

हफ्ते में दो बार करें सफाई

Home Remedies for Spider

लंबे समय से सफाई न होने के कारण मकड़ियां बाथरूम में जाला बनाने लग जाती है। बाथरूम की अच्छी तरह से सफाई करें। क्लीनिंग के लिए एक लंबे हैंडल वाले ब्रश से बाथरूम की दीवारों, छतों और कोनों में लगे सभी मकड़ी के जालों को हटाएं। इसके बाद नीचे बताए गए तरीकों को अपनाकर इससे छुटकारा पा सकती हैं-

इसे भी पढ़ें-कमरे में बार-बार नजर आता है मकड़ी का जाला, इन हैक्स से करें सफाया

पुदीने की पत्ती से बनाएं यह घोल

बाथरुम में अगर मकड़ियां घूमती हुई दिख रही है, तो आप पुदीने की पत्ती का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले पुदीने की पत्ती को एक गिलास पानी में डालकर भिगो दें। 1 घंटे बाद पत्तियों को हाथ से तोड़ते हुए मिक्स करें। अब इसे स्प्रे बोतल में भरकर बाथरुम के कोने-कोने पर छिड़काव करें। इसके अलावा पत्तियों को पीसकर उसे पानी में मिक्स करके बाथरूम की दीवारों, कोनों, खिड़की के फ्रेम और दरवाज़े के पास छिड़कें। पुदीने की गंध से मकड़ियां दूर भगाती हैं।

लहसुन के हैक से दूर भागेंगी मकड़ियां

how to get rid of spiders at home naturally

मकड़ियों को दूर भगाने के लिए आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए लहसुन को छिलकर उसे धागे में बांधकर बाथरुम में टांग दें। इससे आने वाली तेज महक से मकड़ी और छिपकली दोनों से छुटकारा मिल सकता है। इसके अलावा लहसुन को पीसकर उसके पानी का छिड़काव बाथरुम की दीवार, खिड़की और रैक के किनारे पर करें।

पुदीना और लहसुन का बनाएं घोल

मकड़ी के जाले और इन्हें दूर भगाने के लिए पुदीना और लहसुन के घोल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए दोनों चीजों को पीसकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इसमें आधा गिलास पानी मिलाकर घोल बनाएं। अब इस घोल को बोतल में भरकर हर कोने पर छिड़के। ऐसा करके आप इनसे छुटकारा पा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-मकड़ियों को डराने का काम करेगा नींबू का यह जुगाड़, घर के हर कोने से गायब होंगे जाले!

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP