मकड़ियों को डराने का काम करेगा नींबू का यह जुगाड़, घर के हर कोने से गायब होंगे जाले!

Spiders Repellent Spray For Home: कमरे से लेकर स्टोर रूम और बाथरूम-टॉयलेट में अमूमन मकड़ियों का जाला देखने को मिल जाता है। कई बार तो साफ करने के बाद भी कुछ दिन के भीतर दोबारा से जाला लगा हुआ दिख जाता है। अगर आप इस समस्या से परेशान हो गए हैं, तो यहां जानिए इससे छुटकारा पाने का आसान तरीका-
lemon hacks for spiders

How To Get Rid Of Spiders Permanently: घर को साफ-सुथरा रखने में महिलाएं कोई भी कमी नहीं छोड़ती है। कमरे से लेकर बाथरूम के हर एक कोने में दो से तीन बार झाड़ू लगाती हैं, ताकि कोई गंदगी, जाला या बार-बार कीड़े-मकोड़े न रह जाएं। इसके लिए तो कुछ लोग रोजाना घंटों मेहनत करते हैं। इसके बावजूद कई बार घर के कोने में मकड़ी का जाला देखने को मिल जाता हैं। अब तक इसे साफ न कर दें, मन को शांति नहीं मिलती है। लेकिन कई बार दो दिन बाद जाला कमरे में फिर से देखने को मिल जाता है। अगर आप अधिकतर समय घर से बाहर रहते हैं और आपको रूम की क्लीनिंग करने का कम समय मिलता है, तो मकड़ी को घर से दूर रखने के लिए नींबू वाला हैक आपके बहुत काम आ सकता है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, कि नींबू का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

मकड़ी का जाला हटाने के लिए क्या करें?

home remedies for spiders

नींबू रस का स्प्रे करने से मकड़ी के जाला की समस्या से आप छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में नींबू का रस, पुदीना और पानी मिलाएं। इसके बाद इसे स्प्रे बोतल में भरकर दीवार के हर एक कोने पर स्प्रे करें। अगर आपको सफाई करने का कम समय मिलता है, तो इस घोल में सफेद सिरका मिलाएं। इसके बाद इसे बोतल में भरकर पूरे कमरे में छिड़कें।

सिरका और लहसुन का करें इस्तेमाल

hacks for get rid spider

मकड़ी और जाला समस्या से निजात पाने के लिए सिरका और लहसुन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले लहसुन का पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को छन्नी से छानकर अलग करें। अब इसे 4-5 चम्मच सिरके में लहसुन पेस्ट को मिलाने के बाद उसमें पानी मिलाए। अब इस घोल को बोतल में भरकर दीवार पर स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें-Tips To Remove Spider Webs: घर के कोनों में एक भी नहीं दिखेंगे मकड़ी के जाले, अगर आजमाएंगे ये घरेलू नुस्खे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP