हिंदी फिल्म जगत को एक से बढ़कर एक फिल्म देने वाली रेखा किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक जमाने में रेखा को अपनी खूबसूरती पर काफी नाज था। खैर आज की बात करें तो उन्हें सबसे सुंदर अदाकारा कहा जाता है। रेखा से जुड़े कई किस्से आपने सुना होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको रेखा और रीना से जुड़े एक दिलचस्प किस्सा बताने वाले हैं।
फिल्म नागिन के सेट पर हुआ था हंगामा
एक जमाने में कहा जाता था रेखा खुद से ज्यादा खूबसूरत किसी को नहीं मानती थी। अगर उन्हें खुद से ज्यादा कोई सुंदर लगता था तो वह जल भुन जाती थी। साल 1976 में आई फिल्म 'नागिन' में रीना और रेखा ने साथ में काम किया था। उस दौरान नागिन फिल्म की सेट पर काफी ज्यादा हंगामा हुआ था।
रेखा अभिनेत्री रीना रॉय से चिढ़ गई थी
उस जमाने की मशहूर अभिनेत्री रीना रॉय को किसी पहचान की जरुरत नहीं थी। कहा जाता है कि फिल्म नागिन के शूटिंग के समय रेखा अभिनेत्री रीना रॉय से काफी ज्यादा चिढ़ गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में रेखा और सुनील दत्त पर एक गाना शूट किया गया था। इस गाने के दौरान काफी बड़ा विवाद हो गया था।
इसे जरूर पढ़ें-Throwback: रेखा को जबरदस्ती बनाया गया था एक्ट्रेस, न चाहते हुए भी करनी पड़ी थी एक्टिंग
ड्रेस को लेकर हुआ था बवाल
इस फिल्म में एक गाना था जिसका बोल था- 'तेरे इश्क का मुझपे हुआ ये असर है' इस गाने में रेखा ने जो ड्रेस पहना था वह अभिनेत्री रीना रॉय के ड्रेस से सस्ती थी। जिसे देखकर रेखा को काफी ज्यादा गुस्सा आ गया था। इसके बाद रेखा ने इस फिल्म के प्रोड्यूसर राजकुमार कोहली के पास जाकर कह दिया था कि उन्हें यह कपड़े नहीं पहनने हैं।
इसे जरूर पढ़ें-रेखा की जिंदगी के 3 रहस्य, जो हैं आज भी अनसुलझे
राजकुमार कोहली को माननी पड़ी थी रेखा की बात
जब राजकुमार कोहली ने उनसे कहा कि- आपके कपड़े बन कर तैयार है। जिसे सुनने के बाद रेखा को गुस्सा आ गया और रेखा कहती है कि वह इस कपड़े को पहनकर इस गाने की शूटिंग नही करेंगी। साथ ही रेखा ने ये भी कहा कि- 'आपने रीना रॉय को मुझसे अच्छी ड्रेस दी है। मुझे उससे अच्छी ड्रेस दीजिए वरना किसी और से गाना शूट करवा लीजिए'।
आपको बता दे कि जिसके बाद प्रोड्यूसर के पास कोई और रास्ता नहीं था। इसको देखते हुए उन्हें रेखा के कपड़ों को बदलना पड़ा। दरअसल उस दौरान कोई भी रेखा से पंगा नहीं लेना चाहता था। रेखा उन दिनों इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम बन चुकी थीं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
Pic Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों