बिग बॉस सीजन 13 जब से शुरू हुआ है तब से घर में 2 ग्रुप्स देखे गए हैं एक ग्रुप सिद्धार्थ शुक्ल और दूसरा पारस छाबड़ा हाल की अब पारस भी सिद्धार्थ के ग्रुप में शामिल हो गए हैं और उनकी जगह आसिम रियाज के ग्रुप ने लेली है, जो पहले सिद्धार्थ शुक्ल के काफी अच्छे दोस्त भी थे। मगर सिद्धार्थ और आसिम के बीच हुई लड़ाई के कारण आसिम ने अपना अलग ग्रुप बना लिया। वैसे बात लड़ाई की हो रही है तो आपको बता दें कि घर में शायद ही कोई ऐसा कंटेस्टंट है जिससे सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई न हुई हो।
पूरा घर एक तरफ और सिद्धार्थ एक तरफ ही काफी हैं। वैसे के बार सिद्धार्थ लॉजिकल होते हैं मगर बहुत बार ऐसा होता है कि सिद्धार्थ आपनी हद तक पार कर जाते हैं। इसके बावजूद हर वीकेंड के वार के दिन किसी न किसी मुद्दे के लिए उन्हें कठघरे में खड़ा होना पड़ता है फिर भी वो बच जाते हैं। सलमान खान भी उन्हें ज्यादा कुछ नहीं कहते हैं । आखिर क्या वजह है कि सलमान खान भी सिद्धार्थ को कुछ नहीं कहते हैं। आइये हम आपको बताते हैं।
इसे जरूर देखें: क्या आपने कभी देखी रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की Lovey-Dovey Pictures?
बिग बॉस जबसे शुरू हुआ है तब से ही सिद्धार्थ और रश्मि देसाई के मध्य अनबन चल रही है। दोनों के बीच इतने झगड़े होते हैं कि उससे पूरा घर प्रभावित हो जाता है। अब तो घर में सिद्धार्थ के खिलाफ और भी कई लोग खड़े हो गए हैं। सिद्धार्थ भी जैम कर लोगों का सामना कर रहे हैं और उनसे लड़ रहे हैं । कई बार सिद्धार्थ लड़ाई में ऊनी हदें भी पर कर जाते है। रश्मि देसाई और आसिम रियाज के साथ हर लड़ाई में वह कुछ ऐसा कर देते हैं कि वह हद से ज्यादा हो जाता है।
This will be Manisha Sharma in hell b/c even God will not forgive her for the injustice done to Rashami, Asim, Koena, Diljit, Devo. Giant snakes will torment her soul, I have no sympathy for such filthy ppl!! #SackManishaSharma pic.twitter.com/8c6QeoEAIq
— koena Mitra Army (@KoenaMitraWorld) December 24, 2019
इतना कुछ होने के बाद भी उन्हें केवल बिग बॉस नॉमिनेट करके सजा दे लेते हैं। सलमान खान भी हमेशा सिद्धार्थ को गुस्सा न करने की नसीहतें देते हैं। ऐसा सुनने में आ रहा है की इन सब के पीछे बिग बॉस मेकर्स का हाथ है। वह सलमान को सिद्धार्थ को कुछ बोलने ही नहीं देते। कई बार सलमान खान ने ये जरूर कहा है की जब सिद्धार्थ को गुस्सा आता है तो उन्हें जमीन पर लेट जाना चाहिए। मगर, दर्शकों को लग रहा है कि बिग बॉस में पक्षपात हो रहा है।
इसे जरूर देखें: Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने खोले राज, जानिए क्या है उनका सिद्धार्थ शुक्ला से रिश्ता

बिग बॉस 13 का ही हिस्सा रहीं कोएना मित्रा के fanpage कोएना मित्रा आर्मी ने एक ट्वीट के जरिये कलर्स टीवी की कंटेंट हेड मनीषा शर्मा को इसका दोषी बताया है। उन्होंने एक तस्वीर क्व साथ पोस्ट किया है। तस्वीर में एक सांप बना है और उसमें मनीष शर्मा की तस्वीर लगी है। यह भी सुनने में आ रहा है कि मनीषा सिद्धार्थ की गर्लफ्रेंड हैं और उनकी वजह से ही सलमान सिद्धार्थ को सपोर्ट कर रहे हैं।
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान ने भी एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने साफ कहा है, सिद्धार्थ शुक्ला ने बहुत गंदा बोला है। अच्छा मौका है अपना पक्ष रखने के लिए, सिर्फ एक ही इंसान बोलता है। ये बिग बॉस नहीं सिद्धार्थ शुक्ला शो है।' इस ट्वीट को गौहर ने मनीषा शर्मा को भी टैग किया था। कुछ देर बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था। सुनने में तो ये भी आ रहा है कि मनीषा ने ही सिद्धार्थ को 'खयरों के खिलाड़ी ' भी जितवाया था।
हर जिंदगी टीम की एक एक्सक्लुसिव रिपोर्ट में भी बताया गया था कि सिद्धार्थ के लिए खास एक डॉक्टर 24 घंटे बिग बॉस हाउस में रहता है।सिद्धार्थ घर मे कोई काम करते भी नही दिखते इस बारे में रश्मि देसाई के बार बोल चुकी हैं। वहीं सिद्धार्थ को गुस्सा आता है तो उन्हें बार बार स्टोर रूम में भी जाते देखा गया है। अब इतना कुछ देख कर तो यही बात समझ आती है कि सिद्धार्थ शुक्ल को स्पेशल ट्रीटमेंट तो बिग बॉस हाउस में दिया ही जा रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों