अनुष्का शर्मा की ये 5 पुरानी तस्वीरें आपको उनके मॉडलिंग के दिनों में वापस ले जाएंगी

बॉलीवुड में एक्टिंग की शुरुआत करने से पहले, अनुष्का शर्मा एक सफल रनवे मॉडल थीं। उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों में कई फैशन डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया है।

anushka sharma modelling main

अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं, वह एक ऐसी एक्‍ट्रेस हैं जिन्‍होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के अपनी पहचान बनाई है। एक्‍ट्रेस ने शाहरुख खान के साथ 'रब ने बना दी जोड़ी' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और यह एक ब्लॉकबस्टर थी। बैंड बाजा बारात, पीके, रब ने बना दी जोड़ी, जब तक है जान जैसी हिट फिल्मों के साथ ए-लिस्टर बन गई। जी हां एक्‍ट्रेस अपने अभिनय कौशल और फिल्मों के अद्भुत विकल्पों के साथ सफलता की सीढ़ी चढ़ती गई। हम सभी जानते हैं कि अनुष्का ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और मॉडलिंग इंडस्‍ट्री में अपना कैरियर बनाने के लिए आईटी में एक सफल कैरियर छोड़ दिया था। अनुष्का बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने से पहले एक फेमस मॉडल थीं और कई फेमस डिजाइनरों के लिए रैंप पर चलीं। अनुष्का ने 2007 में स्वर्गीय फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स के लिए अपने पहले मॉडलिंग असाइनमेंट पर साइन करके अपनी मॉडलिंग के करियर शुरू की। आज हम आपको अनुष्का की मॉडलिंग के दिनों की कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिसमें उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें:फिल्‍मों की जगह अब इन कामों में लग रहा है अनुष्‍का शर्मा का मन

मॉडल

anushka sharma modelling inside

अयोध्या में जन्मी महज 15 साल की उम्र में पहली बार रैंप वॉक किया था। इसे आगे बढ़ाने के लिए, अनुष्का बॉम्बे चली गईं और पूर्णकालिक मॉडल के रूप में काम करना शुरू किया था। हालांकि बाद में बॉलीवुड में एक बड़ा ब्रेक पाने से पहले वह कई केम्पेन में दिखाई दी थी।

फैशन शो

anushka sharma modelling inside

फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा ने अपने एक फैशन शो में अनुष्का शर्मा को देखा और उन्हें यशराज फिल्म्स के साथ एक तीन-फिल्म-कांट्रैक्ट की पेशकश की। एक ऐसा ऑफर जिसे वह अस्वीकार नहीं कर सकती थी, अनुष्का ने कांट्रैक्ट पर साइन किए और शाहरुख खान के साथ 'रब ने बना दी जोड़ी' में तानी के रूप में बॉलीवुड में डेब्‍यू किया।

बेस्‍ट एक्‍ट्रेस

anushka sharma modelling inside

खबरों के मुताबिक, एक्‍ट्रेस ने फिल्म के लिए अपने स्क्रीन टेस्ट की तैयारी के लिए एक दिन लिया और एक इंप्रूवमेंट करने से इनकार कर दिया। शाहरुख खान के बाद, वह एकमात्र ऐसी सेलेब्‍स हैं जिन्होंने पिता यश और बेटे आदित्य चोपड़ा दोनों के साथ काम किया है।

करियर ने यू-टर्न लिया

anushka sharma modelling inside

अनुष्का के करियर ने यू-टर्न लिया और उनकी मेहनत और लगन की वजह से जिंदगी कभी एक जैसी नहीं रही। हमने एक्‍ट्रेस की 2008 की इन तस्वीरों को देखा, जो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी द्वारा शेयर की गई थी। क्या आप इन फोटोज में अनुष्‍का को पहचान पा रहे है?

इसे जरूर पढ़ें:अनुष्‍का और‍ विराट के साथ में वर्कआउट से लें इंस्‍पिरेशन, पति के साथ करें एक्‍सरसाइज

प्रोड्यूसर भी हैं अनुष्‍का

anushka sharma throwback modelling pictures

अनुष्का ने कभी भी एक्‍ट्रेस या मॉडल बनने की प्‍लानिंग नहीं की थी, उनके करियर की शुरुआती पसंद पत्रकारिता थी। वह पत्राचार के माध्यम से अर्थशास्त्र में मास्‍टर्स भी कर रही है। जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि फिल्म इंडस्‍ट्री में आने से पहले वह फेमस मॉडलों में से एक थीं। लेकिन अब अनुष्का ना केवल एक्ट्रेस हैं बल्कि फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स शुरू की है।

काम के बारे में बात करें तो अनुष्का शर्मा लंबे समय से फिल्‍मों में दिखाई नहीं दे रही हैं। एक्‍ट्रेस आखिरी बार आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में दिखाई दी थी और अभी तक अपने आने वाले प्रोजक्‍ट की घोषणा नहीं की है। पर्सनल लाइफ में आजकल अनुष्का अपने पति विराट कोहली के साथ सामाजिक दूरी का अभ्यास कर रही हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP