आलिया का दिल आया अपनी बेस्ट फ्रेंड के एक्स बॉयफ्रेंड पर

एक्ट्रेस आलिया भट्ट का दिल अपनी करीबी दोस्त के एक्स बॉयफ्रेंड पर आ गया है और वो इन दिनों उन्हीं के साथ डेट कर रही हैं। 

ranbir kapoor affair alia

एक्ट्रेस आलिया भट्ट का दिल अपनी करीबी दोस्त के एक्स बॉयफ्रेंड पर आ गया है और वो इन दिनों उन्हीं के साथ डेट कर रही हैं। आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ की दोस्ती के किस्से किसी से छिपे नहीं हैं। फिटनेस ट्रेनिंग हो या फिर पार्टी करनी हो कई जगहों पर आलिया कैटरीना को अपना पार्टनर बनाती हैं।

अब इन दिनों बात चल रही हैं कि आलिया, कैटरीना के एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं। यहां तक कि रणबीर कपूर ने इस बात को कबूल किया है कि उनके और आलिया के बीच दोस्ती से बढ़कर भी एक रिश्ता है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के प्यार भरे इस रिश्ते पर कब से उनके फैंस की नजरें टिकी हुई थीं।

ranbir kapoor affair alia

रणबीर ने कबूला आलिया संग प्यार

इन दिनों बीटाउन में रणबीर कपूर का नाम चर्चा में बना हुआ है। इसकी पहली वजह उनकी अपकमिंग फिल्म संजू और दूसरी आलिया भट्ट के साथ बढ़ती नजदीकियां हैं। हाल ही में GQ इंडिया को दि‍ए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के साथ अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी।

एक सवाल के जवाब में रणबीर ने आलिया संग अपने रिश्ते पर मुहर लगाते हुए कहा, "हां, ये सबकुछ अभी नया है। अभी इस पर बात करना जल्दबाजी होगी। एक कलाकार के तौर पर और एक व्यक्ति के रूप में जब आलिया का काम देखता हूं, जब उन्हें एक्टिंग करते हुए देखता हूं बल्कि जिंदगी में भी वह जो कुछ भी देती है मैं उसे अपने लिए लेना चाहता हूं।

ranbir kapoor affair alia

साथ ही रणबीर कपूर ने कहा, “नया-नया प्यार आपके अंदर बहुत सारी उत्सुकता लेकर आता है। आपकी पुरानी ट्रिक्स अचानक नई हो जाती है। आज मैं पहले से ज्यादा बैलेंस हूं और मुझे रिश्तों की वैल्यू है।“

पिछले दिनों एक इंटरव्यू में रणबीर ने आलिया से रिश्ते को लेकर कहा था, “हां, एक लड़के के तौर पर मुझे उस पर क्रश है।“

Read more: आलिया का कौन सा लुक पसंद है आपको, नो मेकअप वाला या ऑन प्वाइंट हाईलाइटर लुक?

हाल ही में संजू ट्रेलर लॉन्च पर रणबीर कपूर ने अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा था, “मेरी 10 से कम गर्लफ्रेंड रही हैं। मुझे प्यारर करना पसंद है, मैं रोमांटिक हूं लेकिन ठरकी नहीं।“

आलिया ने कबूला रणबीर संग प्यार

ranbir kapoor affair alia

एक टॉक शो में आलिया भट्ट ने कहा था, “मैं रणबीर के साथ रिलेशन की खबरों पर ना तो इंकार करती हूं और ना कभी हां कहती हूं। मुझे उनके फैशन सेंस और उनके साथ काम करना बहुत अच्छा लगता है।“ यहां आपको बता दें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी पहली बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ दिखाई देंगी। फिल्म की शूटिंग का हाफ शेड्यूल पूरा हो चुका है और दोनों ही स्टार्स को कई मौकों पर साथ देखा जा चुका है। शूटिंग के दौरान ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों के अफेयर की खबरें तब सामने आई थीं जब मनीष मल्होत्रा ने कहा था कि साल 2018 के सबसे हॉट कपल आलिया और रणबीर होंगे। इसके बाद से अक्सर दोनों साथ स्पॉट किए जाने लगे।

Read more: दीपिका बनेंगी रणवीर की दुल्हन, इस खास दिन पर दोनों लेंगे सात फेरे

दीपिका जानती थीं रणबीर और आलिया का राज

ranbir kapoor affair alia पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, मनीष मल्होत्रा के अलावा रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड को भी आलिया के बारे में पहले से ही पता था। ये एक्स गर्लफ्रेंड और कोई नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण हैं। जब दीपिका को आलिया और रणबीर के रिश्ते के बारे में पता चला था तो वो काफी खुश थीं। एक्स के बीच ऐसे रिश्ते कम ही देखने को मिलते हैं। यहां आपको बता दें कि रणबीर और दीपिका का रिश्ता करीब दो साल तक रहा था और अब ऐसी खबरे हैं कि दीपिका एक्टर रणवीर सिंह के साथ इसी साल नवंबर में सात फेरे लेंगी।

रणबीर की मां और बहन हैं आलिया संग राज़ी

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का रिश्ता कुछ समय से चर्चा का विषय बना हुआ है जब से उन्होंने 'ब्रहास्त्र' की शूटिंग शुरू की है। दोनों स्टार्स के रिलेश्न को रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर की तरफ से भी हां मिल चुकी है लेकिन अब रणबीर कपूर की बहन भी इस रिश्ते से बेहद खुश नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया की जरिए यह पता चला है कि रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने आलिया भट्ट को एक ब्रेसलेट गिफ्ट किया है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP