आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे डेडिकेटेड और मेहनती एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर शुरुआत स्टूडेंट ऑफ द इयर फिल्म से की थी और इसके बाद उन्होंने हाईवे, बद्री की दुल्हनिया, टू स्टेट्स, डियर जिंदगी, उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों के जरिए अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाया। जल्द ही उनकी फिल्म राजी रिलीज होने वाली है और उनके फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वैसे आलिया अपने आउटफिट्स में काफी ज्यादा प्रयोग करती हैं, उनके हेयरस्टाइल्स और लुक्स इतने आकर्षक होते हैं कि वह हमेशा ही सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बनी रहती हैं। कई बार वह अपने लुक को पूरी तरह बदल डालती हैं लेकिन उनका कॉन्फिडेंस ऐसा है कि हर अंदाज उन पर खूब फबता है। उनकी सबसे खास बात ये है कि वह कभी भी ओवर ट टॉप नहीं लगतीं। मिनिमलिस्टिक लुक के साथ हमेशा वह बहुत सधे हुए अंदाज में नजर आती हैं। जितना हम उन्हें इंडियन आउटफिट्स में पसंद करते हैं, उनका वैस्टर्न आउटफिट्स वाला अंदाज भी उतनी ही कमाल लगता है। आलिया जिस तरह की ड्रेसेस पहनती हैं, मेकअप भी उसके हिसाब से परफेक्ट करती हैं। अगर आप आलिया की मेकअप रेजीम पर नजर डालें तो अपने लिए नए मेकअप गोल सेट कर सकती हैं। आइए देखें उनके कुछ अनूठे मेकअप लुक्स, जिनसे आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन-
नो मेकअप वाला सिग्नेचर लुक
आलिया अक्सर मिनिमल मेकअप में नजर आती हैं और इसी लुक से उन्होंने अपनी खास पहचान बना ली है। इन दिनों गरमी काफी ज्यादा पड़ रही है तो आलिया भी और ज्यादा मेकअप में दिलचस्पी नहीं दिखा रहीं। उन्हें अपना चेहरा तरोताजा रखना पसंद है। वह न्यूड या लाइट कलर्ड लिपस्टिक शेड यूज करना पसंद करती हैं, जो कहीं से भी भड़कीला ना लगे। वाकई आलिया का यह लुक बहुत नेचुरल और तरोताजा दिखता है। इससे उनके आउटफिट्स पर स्पेशल फोकस बना रहता है और उनका ओवरऑल लुक बहुत रिलैक्स्ड दिखता है।
ऑन प्वाइंट हाईलाइटर लुक
यह आकर्षक एक्ट्रेस अपने चेहरे के कुछ खास पॉइंट्स को बड़ी खूबसूरती के साथ हाईलाइट करती हैं। उनका चेहरा ताजगी से भरा नजर आता है और उनका एटीट्यूड उनके हाईलाइटिंग पॉइंट्स को दिलचस्प अंदाज में शोकेज करता है खासतौर पर उनका टी-जोन और चीक बोन्स। हाइलाइटिंग से उनके चेहरे पर परफेक्ट ग्लो नजर आता है, जिससे उनके लुक को डेप्थ भी मिलती है। चीक बोन्स या टी जोन को हल्का सा हाईलाइट करने वाला उनका लुक अपनाकर आप भी पार्टी के लिए परफेक्ट तरीके से तैयार हो सकती हैं।
Read more :शिल्पा से लेकर उर्वशी तक, बॉलीवुड की सारी एक्ट्रेसेस ने अपनाया है ये सेक्सी ट्रेंड
चेहरे पर नजर आता है एक खास ग्लो
आलिया की एक खास बात यह है कि उनका चेहरा एक खास शेड में नजर आता है। ऐसा नहीं है कि वह एक ही प्रॉडक्ट पूरे चेहरे पर इस्तेमाल करती हैं लेकिन उनके चेहरे पर शेड एक ही रहता है। उनका चेहरा पिंक ग्लो लिए हुए नजर आता है और उसमें इसी तरह की आईशैडो, ब्लश और लिप्स नजर आते हैं। उन्हें पीच ग्लो भी काफी पसंद है। ये लुक्स उनके स्पेशल गर्ल वाला लुक देते हैं और उनके चेहरे का नूर काफी दिलकश लगता है।
बोल्ड लिप्स वाला लुक
एक और लुक आलिया को खासतौर पर रास आता हैऔर वह है बोल्ड लिप्स वाला लुक। इस लुक में उनका चेहरा प्लेन नजर आता है और उस पर लिपस्टिक बहुत प्रॉमिनेंट दिखती है। इससे वह काफी कॉन्फिडेंट और बोल्ड नजर आती हैं। इसके साथ वह ड्यूई फेसमेक करना पसंद करती हैं, जिसमें मस्कारा और मिलिमल ब्लश का इस्तेमाल होता है।
जितने कूल अंदाज में आलियाये लुक्स कैरी करती हैं, वह भी अपने आप में काफी इंट्रस्टिंग है। तो उनके पसंदीदा लुक्स से प्रेरणा लेकर आप भी अपनी अगली पार्टीज में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों