बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की कॉमेडी तो आप सभी को याद होगी। भले ही चंकी पांडे बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुद को स्टार साबित न कर पाए हों और एक्टिंग से लेकर फैशन सेंस तक के लिहास से फेल हों मगर उनकी बेटी अनन्या पांडे को अगर आप एक बार देख लेंगे तो यही कहेंगे कि, फैशन सैंस में अपने पापा चंकी पांडे से कहीं आगे हैं अनन्या पांडे। जी हां, भले ही अनन्या पांडे, सुहाना खान, जाह्नवी कपूर और सारा खान जैसे पॉप्यूलर स्टार किड्स की तरह फेमस न हों मगर उनका फैशन सैंस किसी सुपरस्टार एक्ट्रेस से कम नहीं है।
क्यों हैं चर्चा में अनन्या
अनन्या के नाम के चर्चे तब से ही हो रहे हैं जब से पता चला है कि करण जौहर उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर पार्ट-2 में लॉन्च करने जा रहे हैं। मगर फिल्म रिलीज होने से पहले ही अनन्या के फैन फॉलॉवर्स की लिस्ट लंबी हो गई है। इंट्रेस्टिंग बात तो यह है कि अनन्या दिखने में बेहद खूबसूरत हैं मगर लोग उनकी खूबसूरती से ज्यादा उनके स्टाइलिश ड्रेसिंग सैंस के फैन हो गए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर पार्ट-2 के चार पोस्टर रिलीज हो चुके हैं और इन पोस्टर्स में अनन्या के लुक को लोगों ने इतना पसंद किया है कि रातों रात उनके इंस्टाग्राम पर 98 हजार फॉलोवर्स बढ़ गए ।
इंस्टाग्राम पर हैं काफी एक्टिव
अनन्या को वैसे तो डेनिम शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहनना पसंद है मगर खास ईवेंट पर अनन्या खुद को बेहद खूबसूरती से ड्रेअप करती हैं। इंस्टाग्राम पर अनन्या ने अपने अलग-अलग ओकेजन पर क्लिक किए गए फोटो डाले हैं। इन तस्वीरों को अगर आप देखना शुरू करेंगी तो आप खुद अनन्या की बाकी तस्वीरों को देखने से रोक नहीं पाएंगी। अनन्या की तस्वीरों को देख कर आपका भी मन यह जानने का करेगा कि उन्होंने किस डिजाइनर का आउटफिट कैरी कर रखा है। आपकी इसी जिज्ञासा को शांत करने के लिए हमने अनन्या के इंस्टाग्राम से कुछ खास तस्वीरों को चुना है, जो उन्होंने अलग अलग ओकेजन में पहनी हैं। तो चलिए जातने हैं अनन्या के फैशन मोमेंट्स के बारे में।
यह तस्वीर साल 2017 की है इस तस्वीर में अनन्या पेरिस में हैं और Le Bal des की 25वीं वर्षगांठ के फंक्शन में हिस्सा लेने गई थीं। समारोह में अनन्या ने जीन पौल गौलटियर द्वारा डिजाइन किया गया ब्लू और ब्लैक कॉम्बिनेशन का गाउन पहना था. इसके साथ न्यूयॉर्क की डिजाइनर पायल की ज्वेलरी और क्रिस्चियन लोबोटिन द्वारा डिजाइन्ड जूते पहने थे। इस तस्वीर को देख कर आप अंदाजा लगा सकती हैं कि बॉलीवुड की इस न्यूकमर का फैशन सैंस कितना अच्छा हो सकता है।
दिसंबर 2017 में अनन्या ने मेटेलिक सिमेंट्रिकल गाउन पहना था, जिसे नंदिता महतानी ने डिजाइन किया था. जिसमें वह काफी ग्लैमरस लग रही हैं वहीं अनन्या ने मोनीशा जयसिंह की इस सिलवर ड्रेस को भी काफी खूबसूरती से कैरी कर रखा है। अगर आपको अनन्या का यह स्टाइल पसंद आता है तो किसी भी ईवनिंग पार्टी में आप इस लुक को ट्राय कर सकती हैं।
अक्टूबर 2017 में अनन्या ने मनीष मल्होत्रा का हेवी एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना था। इस लहंगे में अनन्या वकई किसी प्रिंसिस से कम नहीं लग रहीं। उनका यह ट्रेडिशनल लुक आप भी किसी वेडिंग पार्टी में ट्राय कर सकती हैं।
करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा को आपने कई बार जिम सूट में देखा होगा। मगर अनन्या का यह जिम स्टाइल आपको सबसे कूल लगेगा। आप चाहें तो इस बार जब जिम जाएं तो अनन्या के स्टाइल में जाएं और सबके बीच अट्रैक्शन प्वॉइंट बन जाएं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों