हर लड़की को मेकअप करना पसंद है और इसमें कोई शर्माने वाली बात भी नहीं है। आपको जो पसंद है उसे करने में कोई हर्ज भी नहीं है। अब तो मेकअप ऑफिस जाने वाली लड़कियों का जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। क्योंकि यह अनकही सी रीत है कि ऑफिस में अच्छा दिखना जरूरी है। इससे ऑफिस का माहौल अच्छा और सुंदर रहता है जिससे काम करने में भी मन लगता है। इसलिए लड़कियां ऑफिस जाने के लिए रोज मेकअप करती हैं।
लेकिन इस रोज के मेकअप से आपकी स्किन पर काफी गलत असर पड़ता है। इसलिए तो आजकल 5:2 स्किन मेकअप का डाइट काफी ट्रेंड करता है। अगर आपकी स्किन भी मेकअप के कारण खराब हो रही है तो अपना मेकअप रिमूव करने के तरफ भी ध्यान दें। क्योंकि मेकअप करने से ज्यादा जरूरी है मेकअप को साफ करना और इससे भी ज्यादा जरूरी है मेकअप को साफ करने का तरीका।
मेकअप के साथ सोना बहुत ही गलत है। लेकिन कई बार ऑफिस या पार्टी से आने के बाद इतनी थकावट होती है कि लड़कियां बिना मेकअप उतारे ही सो जाती हैं। इससे स्किन को नुकसान पहुंचता है। वहीं कई लड़कियां ऐसी होती हैं जो जल्दी-जल्दी में केवल नाम के लिए मेकअप उतारती है। इस तरह से भी मेकअप उतारना गलत होता है। तो चलिए आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि मेकअप उतारने का सही तरीका क्या है?
मेकअप रिमूव करने में सबसे पहला स्टेप होता है - आंखों का मेकअप साफ करना।
आंखें हमारे पूरे शरीर का सबसे संवेदनशील हिस्सा है इसलिए इसके साथ जरा सी भी लापरवाही ना बरतें। इसलिए सबसे पहले आंखों का मेकअप रिमूव करें। आंखों का मेकअप रिमूव करने का सबसे पहला सबक है कि कभी भी आई मेकअप साफ करने के लिए टिशू पेपर या टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल ना करें। इसके लिए आई मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें। कॉटन बॉल में थोड़ा सा आई मेकअप रिमूवर लेकिन आंखों का मेकअप साफ करें। इससे आपकी आंखों पर मेकअप का गलत असर नहीं होगा।
आंखों के मेकअप को साफ करने के बाद गालों का मेकअप साफ करें। गालों के मेकअप में पूरे चेहरे का मेकअप आता है। पूरे चेहरे का मेकअप रिमूव करने के लिए हमेशा अल्कोहल फ्री क्लींजर, नॉन सोपी मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करना चाहिए। फेस से फाउंडेशन हटाने के लिए मेकअप रिमूवर या क्लींजर में कॉटन बॉल को भिगाकर धीरे-धीरे पूरे चेहरे से इसे उतारना चाहिए। इससे चेहरा अच्छी तरह से साफ हो जाता है और स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
अंत में होंठों का मेकअप साफ करें। होंठों का मेकअप हटाने के लिए पेट्रोलियम जेली सबसे अच्छा रिमूवर है। इसे होठों पर लगाकर लिप्स को टिशू पेपर या कॉटन से साफ कर लें। इसी तरह से कोल्ड क्रीम में होंठों का मेकअप रिमूव करने के लिए बेस्ट रिमूवर है। इसके लिए होठों पर सबसे पहले कोल्ड क्रीम लगाएं और फिर दो मिनट के लिए उसे होंठों पर लगा रहने दें। उसके बाद टिशू पेपर से होंठों को साफ कर लें।
होठों का मेकअप हटाने के बाद होंठों पर मॉश्चराइजर जरूर लगाना चाहिए। क्योंकि मेकअप से होठों की स्किन ड्राई हो जाती है जिसके बाद वह फटने लगती है। मॉश्चराइजर से होठों को नमी मिलती है।
तो इन तरीकों से मेकअप छुड़ाएं और अपनी स्किन को डैमेज होने से बचाएं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।