रामायण में सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया बेहद खूबसूरत कलाकारों में से एक हैं। उनकी खूबसूरती के कई लोग दिवाने हैं। 'सीता' के रोल में उन्हें बहुत पसंद किया गया था और लोगों ने उन्हें मां का दर्जा दिया था। दीपिका की शादी 1991 में गुजरात के एक बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से हुई थी। टीवी की सीता मां असल जिंदगी में दो बेटियों की मां हैं, चलिए आज आपको उनकी बेटियों के बारे में बताते हैं।
हेमंत टिप्स एंड टोज कॉस्मेटिक कंपनी के मालिक हैं। दीपिका और हेमंत की मुलाकात 1983 में आई फिल्म 'सुन मेरी लैला' के फिल्म सेट पर हुई थी। बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई। आपको बता दें कि शादी के कुछ समय बाद दीपिका अपने पति के बिजनेस में मार्केटिंग टीम की हेड भी थी।
मिलिए दीपिका चिखलिया की बेटियों से
उनकी दोनों बेटियों का नाम जूही टोपीवाला और निधि टोपीवाला है। दीपिका चिखलिया की दोनों बेटियां भी उनकी तरह ही काफी खूबसूरत हैं। इन दोनों का कम्पेरिजन हमेशा टॉपस्टार किड्स से किया जाता है। अपनी बेटियां जूही और निधि को दीपिका चिखलिया एक्टिंग की दुनिया से दूर रखती हैं।
निधि पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं। साथ ही वह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस भी हैं। निधि का फेस काफी हद तक उनकी मां दीपिका से मिलता है। निधि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने मेकअप के कई वीडियो भी पोस्ट करती रहती हैं।
View this post on Instagram
दूसरी बेटी जूही के बारे में ज्यादा जानकारी मीडिया में नहीं है और वो अपनी लाइफ को पर्सनल रखना पसंद करती हैं। इन दोनों की तस्वीरें भी दीपिका चिखलिया के इंस्टाग्राम फैन पेज में मौजूद हैं और दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी प्राइवेट हैं।
दीपिका ने रामायण के साथ साथ कई टीवी शो में काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड में राजेश खन्नाके साथ भी काम किया था।
इन दिनों दीपिका खुद भी एक्टिंग से काफी दूर हैं। आखिरी बार उन्हें 2019 की फिल्म 'बाला' में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, यामी गौतम और अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म में देखा गया था। इस फिल्म में दीपिका ने यामी गौतम की मां का किरदार निभाया था।
इसे जरूर पढ़ें- महंगी गाड़ियों से लेकर घड़ियों तक, देखें इन स्टार्स के Expensive शौक
दीपिका अपने फैंस से कनेक्ट रहने के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी दोनों बेटियों के साथ कई फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनके फैंस भी पोस्ट पर जमकर तारीफ करते हैं।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहे हर जिंदगी के साथ।
Image Credit-doordarshan/dipika chikhlia instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों