रक्षा बंधन के दिन करें ये 4 उपाय, भाई को नौकरी में मिल सकती है तरक्की

हिंदू पंचांग में दिनांक 30 अगस्त को भद्रा का साया होने के कारण 31 अगस्त को रक्षा बंधन का पवित्र त्यौहार मनाया जाएगा। इस दिन ग्रहों का बहुत ही खास संयोग बन रहा है। 

rakhi astro tips

हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई को कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी रक्षा करने का वचन लेती हैं। वहीं हर साल यह त्यौहार सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनायी जाती है।

इस बार दिनांक 30 और 31 अगस्त दो दिन रक्षाबंधन कजा त्यौहार पड़ रहा है। लेकिन दिनांक 30 को भद्रा का साया होने के कारण दिनांक 31 अगस्त को रक्षा बंधन मनाया जाएगा। बता दें, ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से इस बार दिनांक 31 अगस्त को बेहद शुभ संयोग भी बन रहा है। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में सिंह लग्न में सूर्य और बुध मिलकर बुधादित्या योग का निर्माण कर रहे हैं।

यह शुभ संयोग दिनांक 31 अगस्त को सुबह 04 बजकर 35 मिनट से लेकर सुबह 07 बजे तक रहेगा। सूर्य और बुध को उन्नति का कारक माना जाता है। जिसभी जातक की कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है। उसे कार्य में सफलता की प्राप्ति होती है।

अब ऐसे में आइए ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से रक्षा बंधन के दिन कुछ उपाय करने के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिसे करने से भाई के जीवन में आ रही परेशानियां दूर हो सकती है।

नौकरी में तरक्की के लिए भाई रक्षा बंधन के दिन फिटकरी से करें ये उपाय

fitkari upay

रक्षा बंधन के दिन राखी बांधवाने के बाद एक भाई एक फिटकरी लें और उसे 7 बार अपने ऊपर से उतारकर उसे आग में जला दें। जब भाई फिटकरी (फिटकरी के उपाय) फेर रहे हो। उस दौरान इस मंत्र को अपने मन में बोलें- “ॐ सोमेश्वराय नमः”। इससे आपको नौकरी से संबंधित परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।

इसे जरूर पढ़ें -रक्षाबंधन पर आजमाएं ज्योतिष के विशेष उपाय, आएगी समृद्धि

भाई के जीवन में खुशहाली और मानसिक शांति के लिए बहन चंद्रमा को दें अर्घ्य

रक्षाबंधन के दिन बहन भाई को राखी बांधें। उसके बाद रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य दें। अर्घ्य देने के दौरान भाई का नाम अवश्य लें । इससे भाई के जीवन में खुशहाली और मानसिक शांति बनी रहेगी।

रक्षाबंधन के दिन बहन हनुमान मंदिर जाएं और उन्हें राखी बांधे, भाई नारियल चढ़ाएं

hanuman mandi

रक्षाबंधन के दिन भाई हनुमान मंदिर जाएं और पवनपुत्र हनुमान (हनुमान जी मंत्र) जी को नारियल और मिठाई का भोग लगाएं। वहीं बहन उन्हें हनुमान जी को राखी बांधे। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें । इससे भाई-बहन के जीवन में कभी कोई बाधा नहीं आएगा।

इसे जरूर पढ़ें - रक्षा बंधन पर राशि के अनुसार अपनी बहन को दें ऐसे उपहार

आर्थिक समस्याओं के छुटकारा पाने के लिए रक्षाबंधन के दिन तिजोरी में रखें ये चीज

रक्षाबंधन के दिन लाल कपड़ा लें। उसमें चावल, एक रुपये का सिक्का और सुपारी रखें और उसे बांधकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है और धन लाभ के योग बन सकते हैं।

रक्षाबंधन के दिन इन उपायों को जरूर आजमाएं और अगर आपको हमारी स्टोरीज पसंद आए, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP