रक्षाबंधन का त्योहार सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है और यह मुख्य रूप से भाइयों तथा बहनों के बीच प्रेम का पर्व होता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती हैं और भाई हमेशा उनकी रक्षा करने का वजह लेते हैं इसलिए इसे पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है।
यह पावन पर्व इस बार 30 या 31 अगस्त को मनाया जाएगा तथा 30 तारीख की भद्रा का साया होने की वजह से यह पर्व 31 अगस्त की मनाने की सलाह दी जा रही है। ऐसा कहा जाता है कि यदि आप रक्षाबंधन के दिन कुछ विशेष ज्योतिष उपाय आजमाते हैं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रह सकती है।
आइए ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा शास्त्री, विनोद सोनी पोद्दार, भोपाल,मध्य प्रदेश,भारत से जानें रक्षाबंधन के ज्योतिष उपायों के बारे में और राखी बांधने के सही दिन और समय के बारे में।
रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 30 और 31 दोनों ही दिन मनाया जाएगा। अगर हम ज्योतिष की मानें तो 30 अगस्त को शुभ मुहूर्त शुरू होते ही इस पर भद्रा का साया लग जाएगा, जो रात 9 बजकर 2 मिनट तक रहेगा। ऐसे में राखी रात के समय न बांधने के बजाय अगले दिन यानी कि 31 अगस्त को ही बांधना शुभ होगा।
इसे जरूर पढ़ें: Raksha Bandhan Kab Hai 2023: इस साल दो दिन मनेगा रक्षाबंधन पर्व, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, श्रावणी पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन की तिथि बहुत ही विशेष मानी जाती है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से कई प्रकार के फायदे हो सकते हैं जिससे आर्थिक लाभ होता है, आपके रिश्तों में सामंजस्य बना रहता है, नौकरी में प्रमोशन के योग बनते हैं और आपकी सेहत पर अच्छा असर होता है। आइए जानें उन विशेष ज्योतिष उपायों के बारे में
रक्षाबंधन पूर्णिमा तिथि को होता है और इस दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण कलाओं से युक्त होता है। ऐसे में चन्द्रमा की पूजा करने से मन स्थिर होता है और मानसिक शांति मिलती है। साथ ही, यदि आप इस दिन चन्द्रमा को अर्घ्य देते हुए इसके मंत्रों का जाप करते हैं तो आपके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी और समृद्धि आएगी।
बहनें अपने भाई को नजर दोष से बचाने के लिए फिटकरी का उपाय आजमा सकती हैं। इसके लिए फिटकरी लें और फिर उसे सात बार अपने भाई के ऊपर से उतार कर उस फिटकरी को आग में जला दें। इस उपाय से नजर दोष दूर होता है। इसके साथ भी रक्षाबंधन पर ॐ सोमेश्वराय नमः: मंत्र का जाप करने से चंद्र दोष समाप्त हो जाता है। ऐसा करने से आपकी मानसिक परेशानियां दूर हो सकती हैं।
घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए एक लाल कपड़े में चावल, सुपारी और एक रुपए का सिक्का लेकर इसे बांधकर तिजोरी में या जहां धन या कीमती सामान हो वहां रखते हैं तो इससे आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी और आर्थिक स्थिति ठीक बनी रहेगी।
इसे जरूर पढ़ें: Raksha Bandhan 2023 Vastu Tips: रक्षाबंधन के बाद राखी का क्या करना चाहिए? जानें ज्योतिष राय
घर की समृद्धि और रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखने के लिए रक्षाबंधन की सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद सूर्य को जल चढ़ाएं। जल चढ़ाने के लिए तांबे के लोटे का उपयोग करें। सूर्य को अर्घ्य देते समय जल में कुमकुम और अक्षत मिलाएं इससे चावल भी डालें।
रक्षाबंधन की सुबह स्नान के बाद किसी हनुमान मंदिर जाएं और हनुमानजी को नारियल, मिठाई चढ़ाएं। एक राखी हनुमानजी को बांधें और बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करें। साथ ही, हनुमान चालीसा का पाठ भी करें।
यदि आप रक्षाबंधन के दिन किसी गरीब को भोजन कराएं या गाय को हरी घास खिलाएं तो आपके घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। किसी गौशाला में गायों की सेवा के लिए धन का दान करें।
अगर आप यहां बताए ज्योतिष के विशेष उपाय आजमाएंगी तो आपके घर में सदैव खुशहाली बनी रहेगी और इसके सकारात्मक प्रभाव होंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।