Rajasthan Kunwara Fort Unique Story in Hindi: राजस्थान में कई ऐसे किले हैं, जिनका अपना इतिहास है। ऐसे ही राजस्थान के अलवर शहर में स्थित एक किला है, जो अपने अनोखे नाम से सभी का ध्यान आकर्षित करता है। एक वक्त ऐसा भी था, जब इस किले में घूमने के लिए क्षेत्र के एसपी से परमिशन लेनी पड़ी थी। हालांकि, अब यह नियम बदल चुका है। अब इस किले में एंट्री करने के लिए रजिस्टर पर अपना नाम दर्ज करना पड़ता है।
इस अनोखे किले में 6 एंट्री गेट हैं। इस किले को अलवर फोर्ट और बाला किला के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा भी इसका एक नाम है, जो इसे खास बनाता है। इस किले को कुंवारा किला भी कहा जाता है। अब आप सोचेंगे कि भला एक किले का नाम कुंवारा किला कैसे हो सकता है। इसके पीछे के दिलचस्प कहानी है। आइए जानें, कुंवारा किला को यह नाम कैसे मिला?
कुंवारा किला कैसे पड़ा नाम?
अलवर के इस अनोखे किले की बनावट भी बहुत ही खास है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि कोई दुश्मन भी इसमें से बचकर ना निकल पाए। इसे बहुत ही ऊंचाई पर बनाया गया है। इस किले में 446 छेद बने हैं, जिससे दुश्मनों पर गोली चलाई जाती थी। इस किले में 15 बड़े टॉवर और 51 छोटे टॉवर हैं, जिससे दुश्मनों की निगरानी रखी जाती थी। इन टॉवर्स को बुर्ज कहा जाता है। इतनी तैयारी के बाद भी इस किले में कभी कोई युद्ध ही नहीं हुआ। यही कारण ही कि इसे कुंवारा किला कहा जाता है। इसे कोई भी जीतकर अपना बना ही नहीं सका, इसी कारण इसे अविवाहित माना जाता है।
दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी दीवार
राजपुताना और मुगलिया शैली से बना यह किला राजस्थान के सबसे बड़े किलों में गिना जाता है। इस किले का निमार्ण अलवर शहर की बसावट से भी पहले हो चुका था। इसे अलवर की सबसे पुरानी इमारतों में गिना जाता है। बता दें कि चीन की दीवार के बाद राजस्थान के कुंभलगढ़ की दीवार सबसे बड़ी मानी जाती है। इसके बाद, तीसरे नंबर पर आती है, बाला किले यानी कुंवारे किले की दीवार।
किले में छिपा है खजाना
ऐसा कहा जाता है कि इस किले में बहुत ही कीमती खजाना छुपा हुआ है। ऐसी भी मान्यता है कि यह खजाना धन के देवता कुबेर का है। इसे आजतक कोई नहीं ढूंढ पाया। अप्रैल 1927 में खानवा युद्ध के बाद, मुगल बादशाह बाबर ने यहां एक रात भी बिताई थी। जहांगीर ने भी इस किले में लंबे समय तक डेरा डाला। जिस कमरे में जहांगीर रहता था, उसे ‘सलीम महल’ कहा जाता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: jagran/facebook
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों