ESIC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यज है। दरअसल, कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से टीचिंग फैकल्टी पदों पर बपंर भर्ती निकाली गई है। अभ्यर्थी जो भी सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे हैं और इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं, वे बिना लिखित परीक्षा दिए इस भर्ती में चयनित होने के लिए वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
ईएसआईसी की इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों कोESIC की ऑफिशियल वेबसाइटwww.esic.gov.in पर जाकर ऑफलाइन आवेदन करना होगा। वेबसाइट से आपको एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरकर जमा करना होगा। आइए इसी के साथ हम आपको इस भर्ती से संबंधित अन्य डिटेल्स बताते हैं।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार एमबीएस के साथ संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन/ डीएम/ एमसीएच किया होना चाहिए। साथ ही, इस भर्ती में फैकल्टी पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु 69 वर्ष, सुपर स्पेशलिस्ट फूल पार्ट या टाइम के लिए 67 वर्ष और सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए अधिकतम आयु 45 साल है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारईएसआईसी की ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य करें।
आवेदन प्रक्रिया (ESIC Recruitment 2025 Application Process)
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ESIC की ऑफिशियल वेबसाइट www.esic.gov.in पर जाकर ऑफलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें। एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आवेदन पत्र पूरा भर दें। इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करके आप इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए आप अभी से खुद को तैयार कर लें।
इसे भी पढ़ें-इस राज्य की मेट्रो में निकली वैकेंसी, 17 जनवरी है एप्लीकेशन की लास्ट डेट...जानें सिलेक्शन प्रोसेस
आवेदन शुल्क (ESIC Recruitment 2025 Application Fees)
आवेदन पत्र भरने के साथ अन्य सभी श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 225 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा। इसके अलावा, एससी/ एसटी/ईएसआईसी रेगुलर कर्मचारी/एक्स सर्विसमैन/महिला/पीएच वर्ग से आने वाले कैंडिडेट इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, एप्लीकेशन फीस डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें-क्या आप हैं TET, CTET और B.Ed पास? रेलवे की इस भर्ती के लिए कर सकती हैं आवेदन, जानें सभी डिटेल्स
कहां और कब होंगे वॉक इन इंटरव्यू
वॉक इन इंटरव्यू 13 जनवरी 2025 को होगा। इसके लिए आपको ESIC MCH, Desula Alwar (Raj.) 301030 के पते पर रिपोर्ट करना होगा। सेलेक्शन के लिए उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सुबह 9 बजे से किया जाएगा। साथ ही, उसी दिन सुबह 11 बजे से इंटरव्यू भी शेड्यूल लए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-इस कोर्स के बाद बन सकते हैं पायलट, जानें कितना लगता है समय और पैसा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों