बॉलीवुड से एक दुखद खबर आई है। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की सास रितु नंदा का दिल्ली में मंगलवार दोपहर निधन हो गया। वो 71 साल की थी। राज कपूर की सबसे बड़ी बेटी रितु नंदा थी। बताया जा रहा है कि पिछले कई साल से रितु नंदा कैंसर जैसे बीमारी से जूझ रही थीं। इस दुखद पल में अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन की सास पर दुःख जताते हुए अपने ब्लॉग पर ये खबर दिया है। वही अंतिम संस्कार के मौके पर लगभग सभी कपूर परिवार और बॉलीवुड के कई सितारें आए हुए थे।
इसे भी पढ़ें:करीना कपूर ने सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की डेटिंग पर क्या कहा, आप भी जानें
आपके जानकारी के लिए बता दे की रितु नंदा बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर की बुआ थीं। उनके अचानक मृत्यु पर सभी कपूर परिवार और बॉलीवुड मायूस है। रितु नंदा को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी कपूर परिवार आया हुआ था। वही इस मौके पर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन भी आए हुए थे।
वही रितु नंदा के निधन होने पर बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया पर फोटो डाल के गहरा दुःख व्यक्त किया है। ऐश्वर्या और अमिताभ बच्चन भी रितु नंदा को श्रद्धांजलि देने के लिए साथ पहुचे हुए थे।
मंगलवार सुबह अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर रितु नंदा की मृत्यु की खबर साझा की। इस बारे में जानकारी सांझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा कि "मेरी समधन, रितु नंदा, श्वेता की सास का निधन मंगलवार को अचानक हो गया'।
रितु नंदा को श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर और उनकी बेटी भी साथ आए हुए थे। वही श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड के सितारें भी यहाँ आए हुए थे। इस भावुक मौके पर नंदा की बेटी नताशा नंदा और बेटे निखिल नंदा बेहद भी भावुक दिखें।
वही इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और फिल्म निर्माता कारण जौहर आए हुए थे। श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड स्टार अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी पहुची हुई थी।
इसे भी पढ़ें:करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर हैं सबसे स्टाइलिश सिब्लिंग, देखें 5 बेस्ट फोटोज
आपको बता दे की रितु नंदा के बेटे निखिल की शादी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता से हुई। वही रितु नंदा की शादी उद्योगपति राजन नंदा से हुई थी जिनका वर्ष 2018 में ही निधन हो चूका है। आपको बता दे कि रितु नंदा को वर्ष 2013 में कैंसर होने की खबर सामने आई थी। जिसका इलाज विदेश में चल रहा था।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों