हर साल दुनियाभर में 1 नवंबर का दिन World Vegan Day के नाम से मनाया जाता है। बॉलीवुड में भी कई ऐसे सुपरस्टार हैं जो वीगन डायट follow करते हैं। अमिताभ बच्चन, आमिर खान और जॉन अब्राहम से लेकर अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट और कंगना रनाउत तक ऐसे कई बड़े बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं जो वीगन डायट अपना चुके हैं। अब वीगन डायट क्या है और आपको इससे क्या फायदे मिलते हैं और ये स्टार्स कब से वीगन डायट फोलो कर रहे हैं ये सब हम आपको बता रहे हैं।
वीगन डायट क्या है
वीगन डायट भी वेजीटेरियन डाइट की तरह ही है लेकिन इस डाइट में खास बात ये है कि इसमें मिल्क प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल नहीं करते। यानि वीगन डायट में मीट या अंडे से ही नहीं, बल्कि दूध से बनी सभी चीज़ों को भी नहीं खाते। मतलब फल, सब्जियां और अनाज यही सब वीगन डायट में खाया जाता है।