हर किसी को रंक से राजा बनने वाली कहानियां पसंद आती हैं, लेकिन संपत्ति का चले जाना किसे पसंद होता है? आपने देखा होगा कि कई बार हमारे जीवन में सब अच्छा चल रहा होता है, लेकिन फिर अचानक से धन हानि की स्थितियां बनने लगती हैं। यदि तुरंत पैसा खोने वाले किसी व्यक्ति की कुंडली देखी जाए, तो समस्याग्रस्त स्थिति में राहु के होने की पूरी संभावना दिखेगी।
ज्योतिषाचार्य पंडित टीकाराम शास्त्री कहते हैं, "किसी भी कुंडली में मंगल और शनि ग्रह की स्थिति जातक की आर्थिक स्थिति से जुड़ी होती है। छठे या बारहवें घर में प्रमुख वित्त ग्रहों की स्थिति धन हानि का संकेत देती है। ज्योतिषीय दृष्टि से ऐसा माना जाता है कि राहु, जो एक छाया ग्रह है, धन की उन्नति पर बहुत प्रभाव डालता है। इसके अलावा, वित्त के दूसरे घर का संबंध और वित्त के दूसरे घर में स्थित ग्रहों का संयोजन इसके लिए जिम्मेदार है।" राहु की दशा से हो रही हानि को कैसे नियंत्रित किया जा सकता है, वो भी ज्योतिषाचार्य बताते हैं।
क्या है राहु ग्रह?
राहु नौ ग्रहों में से एक है। इसका निर्माण तब हुआ था, जब सूर्य की परिक्रमा करते समय पृथ्वी और चंद्रमा एक बिंदु पर मिले थे। उत्तरी ध्रुव में मिलने के इस बिंदु को राहु कहा जाता है। दक्षिणी ध्रुव में वही बिंदु केतु कहलाता है। जब आपका राहु ठीक नहीं होता है, तो इसका आपके व्यक्तिगत जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: Weak Planet: कमजोर राहु से कुंडली में बनते हैं बुरा समय लाने वाले ये पांच भयंकर योग
कैसी होती है राहु की दशा?
राहु एक छाया ग्रह है और इसे सभी 9 ग्रहों में से सबसे रहस्यमय और गुप्त ग्रह माना जाता है। यदि राहु लाभ भाव में मौजूद है तो यह आपको हर संभव तरीके से लाभ दिलाने में मदद करेगा और आप कभी कर्ज में नहीं डूबेंगे। हालांकि, अशुभ भाव में राहु की स्थिति अल्पकालिक ऋण का संकेत देती है और व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर महसूस कर सकता है।
द्वितीय भाव/घर में राहु के होने से होती है धन हानि
आपकी वित्तीय स्थिति बृहस्पति से संबंधित होती है। यदि कुंडली में शनि पहले घर में और बृहस्पति अनुकूल है, तो सब सुचारू रूप से चलने की संभावना होती है। यदि शनि नीच भाव है, तो इसके प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकते हैं। इसी के साथ, यदि राहु दूसरे भाव में हो तो यह परिवार और धन के लिए प्रतिकूल होता है।
मंगल ग्रह से भी हो सकती हैं धन संबंधी समस्याएं
मंगल उन प्रमुख ग्रहों में से एक है जो व्यक्ति के जीवन में कर्ज और धन संबंधी समस्याएं पैदा करता है। जब यह छठे, आठवें और दसवें घर जैसे अशुभ घरों के साथ युति करता है, तो यह व्यक्ति को अति आत्मविश्वासी और मूर्ख बनाता है। इसके चलते व्यक्ति गलत निर्णय लेता है, जो बदले में उनकी वित्तीय स्थिरता को नुकसान पहुंचाता है।
राहु की दशा को नियंत्रित करने के उपाय
हनुमान जी की पूजा करें
अगर पीड़ा, दुख और कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं, हर मंगलवार हनुमान मंदिर जाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। यह आपको किसी भी प्रकार की वित्तीय परेशानी से लड़ने और जीवन में समृद्धि प्राप्त करने के लिए आंतरिक रूप से मजबूत बनाएगा।
सूर्य ग्रह की पूजा करें
सभी ऋणों से छुटकारा पाने का एक तरीका है सुबह सूर्य की पूजा करना। इसके अलावा सूर्य नमस्कार के समय सूर्य को जल दें और प्रतिदिन 100 बार ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। यह निश्चित रूप से आपको अपनी वित्तीय स्थिरता में सुधार करने में मदद करेगा क्योंकि सूर्य ग्रह सफलता और समृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है।
इसे भी पढ़ें: Bad Rahu: कभी न छूटने वाली ये बुरी आदतें हैं कमजोर राहु के लक्षण
घर में अव्यवस्था से बचें
आपके आसपास गंदगी या फिर घर गंदा रहना भी राहु दशा को दर्शाती है। ऊर्जा के सकारात्मक प्रवाह के लिए अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक परिसर को साफ और अव्यवस्था से मुक्त रखें। घर में टूटे हुए बर्तन रखने से बचें क्योंकि यह आर्थिक समृद्धि के लिए लाभदायक नहीं होता है।
दक्षिण दिशा में हो लॉकर का स्थान
कैश लॉकर या कैश को दक्षिण या दक्षिण पश्चिम दीवार में के पास रखना चाहिए। साथ ही ध्यान दें कि आपके लॉकर का दराज उत्तर दिशा में खुले। उत्तर दिशा धन के स्वामी कुबेर को समर्पित कोना है। इस दिशा में लॉकर खोलने से आपके लॉकर में हमेशा धन भरा रहता है।
अपने कैश लॉकर के सामने एक दर्पण रखें ताकि दर्पण में लॉकर की छवि प्रतिबिंबित हो। ऐसा कहा जाता है कि इससे धन की बरकत बढ़ती है।
अगर आप इन समस्याओं से गुजर रहे हैं, तो इन उपायों को आजमाकर देखें और अपने ज्योतिष से संपर्क करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों