herzindagi
pulwama terror attack sania mirza social  media post

Pulwama Terror Attack: सानिया की इस फोटो पर उठ रहे हैं सवाल, जवाब में कुछ ऐसा लिखा उन्होंने

सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिस पर कई सवाल उठ रहे हैं और इन सवालों का जवाब देने के लिए सानिया ने एक मैसेज लिखा है। 
Editorial
Updated:- 2019-02-18, 15:09 IST

सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिस पर कई सवाल उठ रहे हैं और इन सवालों का जवाब देने के लिए सानिया ने एक मैसेज लिखा है। 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त नहीं किया तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

सानिया की ये फोटो बनीं कारण 

सानिया मिर्जा ने 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की जिसे देखने के बाद लोग कमेंट्स में सानिया के लिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे। ट्रोलर्स ने सानिया मिर्जा को अपने निशाने पर ले लिया लेकिन सानिया ने इसका जवाब दिया। 

pulwama terror attack sania mirza social  media post

सानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास नोट लिखकर एक तस्वीर पोस्ट की है। इस नोट में सानिया ने लिखा, “सोशल मीडिया पर अपनी देशभक्ति दिखाने की कोई जरूरत नहीं है। इस हमले से जितना दुखी सारा देश है मैं भी उतनी ही दुखी हूं।“ 

 

pulwama terror attack sania mirza social  media post

सानिया मिर्जा का रिप्लाई 

सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो सोचते हैं कि एक सेलिब्रिटी होने के नाते हमें खुद को देशभक्त साबित करने के लिए किसी अटैक की 'निंदा' सोशल मीडिया पर करनी चाहिए.. क्यों? क्योंकि हम सेलिब्रिटी हैं और आप एक कुंठित व्यक्ति हैं जो अपना गुस्सा कहीं और निकालने के लिए और नफरत फैलाने के लिए ऐसे अवसरों को ढूंढते हैं। मैं किसी अटैक की सार्वजनिक रूप से निंदा करने की जरूरत नहीं समझती हूं और ना ही यह जरूरत कि मैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चिल्लाऊं कि हम आतंकवाद के खिलाफ हैं। कोई भी व्यक्ति जो सही दिमाग से है वह आतंकवाद के खिलाफ ही होगा और अगर वे नहीं है, तो यह समस्या है!! मैं अपने देश के लिए खेलती हूं। इसके लिए पसीना बहाती हूं और ऐसे ही मैं अपने देश की सेवा करती रहूंगी।“ 

 

सानिया आगे लिखती हैं, “मैं इस दुख की घड़ी में सीआरपीएफ जवानों और उनके परिवारों के साथ खड़ी हूं। मेरा दिल उनके लिए बाहर आता है और वे ही सच्चे हीरो हैं जो हमारे देश की रक्षा करते हैं। 14 फरवरी हमारे देश के लिए एक काला दिन था और मैं उम्मीद करती हूं कि हमारे देश को फिर कभी ऐसा कोई दिन देखने को ना मिले। यह दिन भूला नहीं जा सकता और ना ही इसके गुनाहगारों को माफ किया जा सकता है। लेकिन हां मैं अब भी शांति के लिए प्रार्थना करूंगी और आपको भी नफरत फैलाने के बजाए ऐसा ही करना चाहिए। अपने गुस्से को आतंकवाद से लड़ने के लिए इस्तेमाल करें। आप भी देश सेवा के लिए कोई रास्ता चुनिए बजाए कि कहीं बैठकर आप केवल सेलिब्रिटीज को जज करते रहें।“ 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।