herzindagi
Baby sania mirza born at hyderabad india fans puts question on his nationality

सानिया मिर्जा बनी मां, बेटे के जन्‍म पर सब ने पूछा यह सवाल

बेबी सानिया मिर्जा को लेकर लोगों की बीच चल रही हैं चर्चाएं। लोग जानना चाहते हैं बच्‍चा हिंदुस्‍तानी होगा या पाकिस्‍तानी। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-30, 17:55 IST

भारतीय टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा और पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के स्‍टार खिलाड़ी सोएब मलिक के घर मंगलवार सुबह एक नन्‍हे महमान ने जन्‍म लिया है। दोनों एक बेटे के पेरेंट बन गए हैं। सानिया मिर्जा ने अपने बेटे को भारत के हैदराबाद शहर में जन्‍म दिया है। गौरतलब है कि सानिर्या का मायका हैदराबाद में ही है और उनके माता-पिता यहीं रहते हैं। सानिया मिर्जा ने एक स्‍वस्‍थ बेटे को जन्‍म दिया है। 

Baby sania mirza born at hyderabad india fans puts question on his nationality

सोएब दे दी जानकारी 

पाकिस्‍तान टीम इस समय दुबई में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 मैच खेल रही है मगर, सोएब मलिक ने अपने क्रिकेट बोर्ड से अनुमति लेकर हैदराबाद अपनी पत्‍नी सानिया मिर्जा और नवजात शिशु के पास पहुंच गए हैं। बेट के जन्‍म की खबर जैसे ही उन्‍हें मिली उन्‍होंने वैसे ही अपने ट्विटर अकाउंट में इस बात की सूचना दी और अपने व सानिया के फैंस को विश करने के लिए धन्‍यवाद भी दिया। 

Baby sania mirza born at hyderabad india fans puts question on his nationality

बेबी सानिया मिर्जा की नागरिकता पर उठे सवाल 

सानिया और सोएब की जब शादी हुई थी तो सभी ने यह सवाल उठाया था कि सानिया मिर्जा अब भारत के लिए खेलेंगी कि पाकिस्‍तान के लिए तब सानिया ने सभी का मुंह बंद करते हुए यह बात कही थी कि शादी करने का मतलब नहीं कि वह देश के लिए खेलना छोड़ दें। शादी के बाद सानिया ने बहुत सारे मैचेज खेले और जीते। अब जब से वह प्रेगनेंट हुई हैं तब से यह चर्चाएं हो रही थी कि उनका बच्‍चा भारतीय होगा या पाकिस्‍तानी। मंगलवार को सानिया ने बेटे को जन्‍म दिया है और बेटे का जन्‍म भारत के हैदराबाद में हुआ है। अब लोग सोशल मीडिया में सानिया और सोएब से पूछ रहे हैं कि उनका बेटा किस देश की नागरिकता को मानेगा। हालाकि सोएब और सानिया ने अभी तक इस पर कोई टिप्‍पणी नहीं की है। मगर देखना यह है कि वे दोनों इसका क्‍या जवाब देते हैं।  

Baby sania mirza born at hyderabad india fans puts question on his nationality

क्या कहते हैं भारत के नागरिकता के प्रावधान

भारत सरकार के नागरिकता के प्रावधान कहते हैं कि अगर कोई बच्चा भारत में पैदा होता है और उसके मां-पिता में एक भारतीय नागरिक हैं, तो पेरेंट्स के चाहने पर वो भारतीय नागरिकता का हकदार होगा। पाकिस्तानी मीडिया में शोएब और सानिया के घर आए नन्हें मेहमान की खबर को प्रमुखता से दिया गया है।

#babysaniamirza

बच्चे का सरनेम मिर्जा मलिक

ट्विटर पर सानिया मिर्जा ने कहा था कि उन्होंने और उनके पति शोएब ने प्लान कर रखा है कि जो बेबी होगा, उसका सरनेम मिर्जा मलिक दोनों साथ होगा।

 

बेबी सानिया मिर्जा को मिल रही हैं दुआएं 

सानिया मिर्जा के मां बनने की जानकारी सबसे पहले उनकी बहन ने दी।अनम मिर्जा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की जिसमें वो बता रही हैं कि वो खाला बन चुकी हैं। भांजे का जन्म 30 अक्टूबर 2018 को हुआ है। सानिया मिर्जा की सबसे करीबी दोस्त फराह खान ने भी तस्वीर पोस्ट करते हुए सानिया को बधाई दी है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।