Happy Propose Day 2021 : अपने वेलेंटाइन को करना है प्रपोज तो भेजें ये रोमांटिक मैसेजेस

8 फरवरी को प्रपोज डे है। इस दिन आप भी अपने पार्टनर से प्‍यार का इजहार करने के लिए वॉट्सएप मैसेजेस, कोट्स, शायरी और फेसबुक स्‍टेटस तलाश रहे हैं तो एक बार यहां नजर जरूर डालें। 

propose day  latest  whatsapp valentine messages

रोज डे के साथ ही वेलेंटाइन डे वीक शुरू हो चुका है। हर साल की तरह इस बार भी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाएगा। यह दिन प्रेम करने वालों के लिए बहुत खास होता है। इस दिन बहुत सारे लोग अपने दिल की बात को जुबान तक लाते हैं और अपने प्‍यार का इजहार करते हैं।

यह दिन इस लिए भी खास होता है क्‍योंकि हर किसी का अपने वेलेंटाइन को प्‍यार का इजहार करने का अलग तरीका होता है। वैसे प्रोपोज डे पर मोबाइल से वॉट्सएप मैसेज भेजने का रिवाज काफी प्रचलन में है।

पार्टनर से आए प्‍यार भरे मैसेज को पढ़ने का मजा ही कुछ और होता है। हालाकि यह बेहद पुराना तरीका है। मगर आप इसे नए तरह के मैसेज भेज कर नया भी बना सकते हैं। चलिए आज हम आपको प्रोपोज डे पर अपने मेहबूब को विश करने के लिए कुछ ऐसे मैसेजेस के आइडिया देते हैं जो आपके पार्टनर का दिल छू लेंगे।

अगर आपने अपनी मोहब्‍बत का इजहार अब तक अपने पार्टनर से नहीं किया है और इस बार आप फर्स्‍ट टाइम अपने दिल की बात उन्‍हें बताने जा रहे हैं तो ये मैसेजेस आपकी बहुत मदद करेंगे और आपके मन जो फीलिंग्‍स हैं उन्‍हें बहुत ही खूबसूरती के साथ आपके पार्टनर तक पहुंचा देंगे।

इसे जरूर पढ़ें: जानिए किस-किस देश में कैसे मनाया जाता है वैलेंटाइन डे

propose day  latest quotes

मेरा दिल तुमसे ही प्यार करना चाहता हैं….

अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है

मैंने देखा हैं जब से तुम्हे ए सनम

मेरा रोम-रोम बस तुम्‍हारा ही दीदार करना चाहता है।

इसे जरूर पढ़ें: Valentine's Day Gift: अगर आपका पार्टनर है ट्रेवल लवर तो जरूर गिफ्ट करें ये 6 चीजें

अगर तुम अपनी चाहत का इजहार करो

कसम खुदा कि हम तुम्‍हें दीवाना बना देंगे

तन्‍हाई में हम तुम्‍हारी महफिल सजाते हैं

तुम्‍हारे होठों पर मुस्‍कान जगा देंगे

मुझे तेरी जरूरत है जिंदगी में

तेरी चाहत है इस दिल में

बेशक न मिले कुछ जीवन में

मगर तू न मिले तो न जरूरत है इन सांसो की

propose day  latest shayari

अगर आप सोच रहे हैं कि प्रपोज डे केवल उनके लिए है जो अब तक अपनी मोहब्‍बत का इजहार नहीं कर पाए हैं तो आप गलत सोच रहे हैं। आप अपनी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, हसबैंड और वाइफ को भी इस प्रपोज डे एक खूबसूरत सा मैसेज भेज कर जता सकते हैं कि आप आज भी उनसे बेपनाह मोहब्‍बत करते हैं। यह मैसेजेस आपकी इसमें मदद कर सकते हैं।

अपनी मोहब्‍बत की फूलों से सजाना है तुझे

दिल में कितनी चाहत है यह बताना है तुझे

राहो में बिछा कर मोहब्‍बत अपनी

प्‍यार के हसीन सफर पर ले जाना है तुझे

कितनी ज्‍यादा मोहब्‍बत करते हैं तुमसे

कह दो तो दुनिया को बता दें

तेरी हां हो अगर तो

आसमां को जमीं पर बिछा दें

propose day  latest sms

मेरे दिल की बात अपने दिल को सुना दो जरा

साथी अपनी राहो का हमे बना लो जरा

जिंदगी कह हर मोड़ पर प्‍यार करेंगे तुम्‍हे

यकीन न हो तो आजमा कर देख लो जरा

तेरी अदाओं से बेशुमार प्‍यार करते हैं

तेरी निगाहों का खुद पर पड़ने का इंतजार करते हैं

तू जिंदगी मे है अगर तो खुशी है हर पल

तेरे जानें की सोच से भी हम घबरा जाते हैं

इसे जरूर पढ़ें: पार्टनर के बारे में यह 5 अहम बातें आपको जरूर जाननी चाहिए

propose day  latest status

कई बार ऐसा भी होता है कि आपने खुद तो अपनी मोहब्‍बत का इजहार कर दिया है मगर आपका का पार्टनर आपने दिल की बात आप से नहीं कह पा रहा है। ऐसे में आप उसे कुछ ऐसे मैसेज भेजें जिन्‍हें पढ़ कर वह अपना प्‍यार आपको बयां करने पर मजबूर हो जाए। ये कुछ ऐसे ही मैसेजेस हैं।

मोहब्‍बत है तो मोहब्‍बत का इजहार भी जरूरी है

दिल में चाहत है तो इस चाहत का इकरार करना भी जरूरी है

जीने के लिए दिल का धड़कना ही नहीं

तुम्‍हारा पास होना भी जरूरी है

हम अपने होंठों को तो सी लेंगे

मगर दिल को धड़कने से कैसे मना कर दें

तुम हां कहो या न कहो

हम तुम से ही प्‍यार करते रहेंगे

propose day  sms

हमने इंतजार किया है तुम्‍हारा खूब

कहोगे तो अब भी रहेंगे चुप

मन से अपना लिया है तुम्‍हे हमने

कब मनाओं के अपने मन को तुम

हर सांस के साथ चाहते हैं तुम्‍हें

हर दुआ में मांगते हैं बस तुम्‍हें

कोई और ख्‍वाहिश नहीं है दिल के मेरी

बस अपना बनाना चाहते हैं तुम्‍हें

Recommended Video

इसे जरूर पढ़ें: Love-Marriage Horoscope 2020: नए वर्ष में कैसे होंगे आपके प्रेम एंव विवाह संबंध, पंडित जी से जानें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP