Propose Day Quotes in Hindi: प्रपोज डे पर अपने पार्टनर को इन रोमांटिक संदेशों को भेजकर करें विश

अगर आप भी प्रपोज डे पर अपने Valentine को  प्रपोजल मैसेज भेजना चाहते हैं तो इन्हें भेज सकते हैं।

 

propose day  wishes quotes messages facebook and whatsapp status

Propose Day Wishes In Hindi: वैलेंटाइन डे के दूसरे दिन प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास मौके पर कपल्स एक दूसरे के साथ दिल की बात बोलकर प्यार का इज़हार करते हैं।

प्रपोज डे के दिन कपल्स एक-दूसरे को प्यार भरे मैसेज और शयरी भेजकर भावना को व्यक्त करते हैं। ऐसे में अगर आप भी कुछ रोमांटिक संदेश सोशल मीडिया के जरिये अपने पार्टनर को भेजना चाहते हैं तो हम आपको बहुत ही प्यार और दिल लुभाने वाले कोट्स बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

प्रपोज डे विशेस फॉर हस्बैंड (Propose Day Wishes for Husband)

1. कसूर तो था ही इन निगाहों का

जो चुपके से दीदार कर बैठा

हमने तो खामोश रहने की ठानी थी

पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा

हैप्पी प्रोपोज डे डियर !

2. दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं

जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं

दे दे अगर तू भरोसा मुझे अपने साथ का

तो अपनी सांसे तुझे दे दूं !

propose day messages facebook and whatsapp status

3. फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम

प्यार में झलकता जाम हो तुम

सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी

इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम !

Happy Propose Day My Love!

4. हर घड़ी तेरा दीदार किया करते हैं

हर ख्वाब में तुझसे इज़हार किया करते हैं

दीवाने हैं तेरे हम यह इक़रार करते हैं

जो हर वक़्त तुझसे मिलने की दुआ किया करते हैं!

हैप्पी प्रपोज डे डियर !

इसे भी पढ़ें:14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे, जानें पूरी कहानी

propose day  wishes quotes messages

प्रपोज डे विशेस फॉर बॉयफ्रेंड (Propose Day Wishes for Boyfriend)

5. मैं सिर्फ दो लोगो से ही प्यार करता हूं,

एक तो मेरी मां जिन्होंने मुझे जन्म दिया

और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया।

Happy Propose Day Dear !

6. थम सी जाती हैं उस पल धड़कनें

जन उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती हैं !

7. ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं

ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं

जब तक है मेरी जिंदगी

हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं !

हैप्पी प्रपोज डे डियर !

propose day  messages facebook

8. मेरी सारी हसरतें मचल गयी

जब तुमने सोचा एक पल के लिए

अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी

जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए

हैप्पी प्रोपोज़ डे डियर !

9. एक बात तुम्हें बतानी है
तुम्हारे बिना अब ये जिंदगी नहीं बितानी है !

10. दुनियावालो की नज़र में I LoVe YoU सबसे अच्छी लाइन है

पर मेरे लिए I LoVe YoU ToO सबसे अच्छी लाइन है

क्योंकि I LoVe YoU सबको सुनने को मिलता है

पर I LoVe YoU ToO नसीब वालो को मिलता है!

Happy Propose Day Dear !

propose day quotes messages facebook and whatsapp

प्रपोज डे विशेस फॉर वाइफ (Propose Day Wishes for Wife)

11. दिल उनके लिए ही मचलता है

ठोकर खाता है और संभलता है

किसी ने इस कदर कर लिया है दिल पर कब्जा

दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है!

Happy Propose Day My Love!

12. तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूं

तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूं

मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी

यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूं!

हैप्पी प्रपोज डे डियर !

इसे भी पढ़ें:Rose Day: रोज़ डे पर अपने पार्टनर को इन रोमांटिक संदेशों को भेजकर करें विश

propose day  wishes quotes

13.सीने से लगा कर तुमसे बस इतना ही कहना है,

मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है!

Happy Propose Day Dear !

14. चलो आज ये दुनिया बांट लेते हैं! तुम मेरे और बाकी सब तुम्हारा!

Happy Propose Day !

Recommended Video

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP