herzindagi
tips how to propose your partner main

Propose Day 2020: बेस्ट आइडिया प्रपोज़ डे पर पार्टनर से कैसे कहें दिल की बात

अगर आप इस साल अपने पार्टनर को अपने दिल की बात कहना चाहती हैं तो प्रपोज़ डे से बेस्ट कुछ नहीं हो सकता। ये आइडिया आपको जरुर मदद करेंगे। 
Editorial
Updated:- 2020-02-07, 12:42 IST

अगर आप इस साल अपने पार्टनर को अपने दिल की बात कहना चाहती हैं तो प्रपोज़ डे से बेस्ट कुछ नहीं हो सकता। अगर आप ये सोच रही हैं कि अपने पार्टनर को इस साल आप कैसे प्रपोज़ करें तो आपको कुछ आइडिया देने में हम मदद कर देते हैं। वैसे तो रोमांटिक बॉलीवुड फिल्मों से भी आप अपनी मोहब्बत का इज़हार करने के बारे में सोच सकती हैं। तो आप कैसा महसूस करती हैं और उसे किस तरह से आपको एक्सप्रेस करना चाहिए आइए आपको बताते हैं। 

I Love You कहकर करें प्रपोज़

प्यार की ज़ुबान GIF from Srk GIFs

अगर आप सिर्फ अपने पार्टनर के दिल की बात जानना चाहते हैं कि वो आपको प्यार करता है या नहीं तो आप उसे रेड रोज़ देकर आज के दिन शाहरुख खान की तरह प्रपोज़ कर सकती हैं। आप जिसे भी प्यार करती हैं उसे रोज़ देकर पूछिए क्या वो भी उसे प्यार करता है अगर आज के दिन आपका और आपके पार्टनर दोनों की हां होगी तो ये दिन आप इसके बाद हमेशा हर साल जरुर सेलिब्रेट करना चाहेंगी। 

 

रिंग के साथ करें प्रपोज़ 

John Abraham GIF from Johnabraham GIFs

ये जरुरी नहीं है आप जिससे प्यार करती हैं वो आपके लिए ज़िंदगीभर साथ निभाने के लिए बेस्ट ही हो लेकिन ऐसा है और आप श्योर हैं कि आप उसके साथ ज़िंदगी निभाना चाहती हैं। 

रोमांटिक डिनर डेट पर ऐसे करें प्रपोज़ 

Alia Bhatt Kiss GIF from Aliabhatt GIFs

आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर डेट पर भी जा सकती हैं और अगर आप अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को और आगे लेकर जाना चाहती हैं तो आप उसे इस तरह से उसके फेवरेट म्यूज़िक या गाने या फिर कोई ऐसा गाना जिसकी मदद से आप अपने दिल की बात को अच्छे से एक्सप्लेन कर सके उसके साथ अपने पार्टनर को प्रपोज़ डे के दिन प्रपोज़ कर सकती हैं।

 

ऑनलाइन करें प्रपोज़ 

Sonam Kapoor Hello GIF from Sonamkapoor GIFs

अगर आप जिससे प्यार करते हैं और वो आपके कहीं दूर रह रहा है और आप उसे प्रपोज़ करना चाहते हैं तो आप उसे ऑनलाइन भी प्रपोज़ कर सकते हैं। आप वीडियो चैट के ज़रिए अपने दिल की बात उसे बता सकते हैं बस आप अपने पार्टनर को क्या कहना चाहती हैं ये जरुर पहले से सोच लें। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।