Propose Day 2020: बेस्ट आइडिया प्रपोज़ डे पर पार्टनर से कैसे कहें दिल की बात

अगर आप इस साल अपने पार्टनर को अपने दिल की बात कहना चाहती हैं तो प्रपोज़ डे से बेस्ट कुछ नहीं हो सकता। ये आइडिया आपको जरुर मदद करेंगे। 

tips how to propose your partner main

अगर आप इस साल अपने पार्टनर को अपने दिल की बात कहना चाहती हैं तो प्रपोज़ डे से बेस्ट कुछ नहीं हो सकता। अगर आप ये सोच रही हैं कि अपने पार्टनर को इस साल आप कैसे प्रपोज़ करें तो आपको कुछ आइडिया देने में हम मदद कर देते हैं। वैसे तो रोमांटिक बॉलीवुड फिल्मों से भी आप अपनी मोहब्बत का इज़हार करने के बारे में सोच सकती हैं। तो आप कैसा महसूस करती हैं और उसे किस तरह से आपको एक्सप्रेस करना चाहिए आइए आपको बताते हैं।

I Love You कहकर करें प्रपोज़

अगर आप सिर्फ अपने पार्टनर के दिल की बात जानना चाहते हैं कि वो आपको प्यार करता है या नहीं तो आप उसे रेड रोज़ देकर आज के दिन शाहरुख खान की तरह प्रपोज़ कर सकती हैं। आप जिसे भी प्यार करती हैं उसे रोज़ देकर पूछिए क्या वो भी उसे प्यार करता है अगर आज के दिन आपका और आपके पार्टनर दोनों की हां होगी तो ये दिन आप इसके बाद हमेशा हर साल जरुर सेलिब्रेट करना चाहेंगी।

रिंग के साथ करें प्रपोज़

ये जरुरी नहीं है आप जिससे प्यार करती हैं वो आपके लिए ज़िंदगीभर साथ निभाने के लिए बेस्ट ही हो लेकिन ऐसा है और आप श्योर हैं कि आप उसके साथ ज़िंदगी निभाना चाहती हैं।

रोमांटिक डिनर डेट पर ऐसे करें प्रपोज़

आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर डेट पर भी जा सकती हैं और अगर आप अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को और आगे लेकर जाना चाहती हैं तो आप उसे इस तरह से उसके फेवरेट म्यूज़िक या गाने या फिर कोई ऐसा गाना जिसकी मदद से आप अपने दिल की बात को अच्छे से एक्सप्लेन कर सके उसके साथ अपने पार्टनर को प्रपोज़ डे के दिन प्रपोज़ कर सकती हैं।

ऑनलाइन करें प्रपोज़

अगर आप जिससे प्यार करते हैं और वो आपके कहीं दूर रह रहा है और आप उसे प्रपोज़ करना चाहते हैं तो आप उसे ऑनलाइन भी प्रपोज़ कर सकते हैं। आप वीडियो चैट के ज़रिए अपने दिल की बात उसे बता सकते हैं बस आप अपने पार्टनर को क्या कहना चाहती हैं ये जरुर पहले से सोच लें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP