बॉलीवुड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। तनुश्री के मामले के बाद और भी कई मामले यौन शोषण के उठ रहे हैं। जिस तरह से हॉलीवुड में चली मीटू की बयार में हॉलीवुड के भगवान कहे जाने वाले हॉलीवुड डायरेक्टर Harvey Weinstein का करियर तबाह हो गया और उनका सालों का काम धूल में मिल गया उसी तरह का कुछ नजारा बॉलीवुड में भी आजकल देखने को मिल रहा है।
सबसे पहले तनुश्री दत्ता ने अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया। तनुश्री ने दस साल पहले की घटना के बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था। इस खुलासे में उन्होंने बॉलीवुड के क्रांतिवीर नाना पाटेकर पर इल्जाम लगाए थे। उसके बाद कुछ लोगों ने उनका साथ दिया तो कुछ लोगों ने उल्टे उन्हीं पर इल्जाम लगा दिये।
लेकिन हुए दूसरे खुलासे भी
लेकिन यह केवल तनुश्री का खुलासा था जिसने अन्य महिलाओं को भी हिम्मत दी। जिसके बाद रोज नए खुलासे होने लगे। पिछले दिनों फैंटम प्रोडक्शन हाउस के को-फाउंडर विकास बहल पर एक पूर्व कर्मचारी और कंगना ने यौन शोषण के आरोप लगाए। इसी तरह सूफी गायक कैलाश खेर पर दो पत्रकारों ने इल्जाम लगाएं।
बॉलीवुड के संस्कारी बाबू
अब यौन शोषण के आरोप में बॉलीवुड के संस्कारी बाबू भी घिरते नजर आ रहे हैं। संस्कारी बाबू उर्फ आलोकनाथ पर यह आरोप उनके साथ काम कर चुकी प्रोड्यूसर ने फेसबुक पर एक पोस्ट करके लगाए हैं।
बॉलीवुड में आलोक नाथ ने हमेशा संस्कारी पिता की ही हमेशा भूमिका निभाई है जिसके कारण उनकी छवि आदर्शवान व्यक्ति की लोगों के सामने बनी हुई है। लेकिन अब उन पर भी यौन शोषण का आरोप लगा है। यह आरोप 80 से 90 के दशक में टेलीविजन की जानी मानी प्रोड्यूसर और लेखिका विंटा नंदा ने लगाया है। विंटा नंदा ने सोशल मीडिया पर लंबा सा पोस्ट लिखा और अपनी आपबीती लोगों को बताई।
विंटा नंदा ने फेसबुक पर खुलेआम लिखा - 'मुझे पार्टी में बुलाया गया था। उनकी पत्नी और मेरी बेस्ट फ्रेंड उस वक्त शहर से बाहर थे। यह हमेशा की तरह आम पार्टी थी जिसमें मेरे कुछ दोस्त जो कि थियेटर से भी जुड़े हुए है वह भी आते थे, इसलिए मैंने पार्टी में जाने से एतराज नहीं किया। पार्टी के दौरान मेरी ड्रिक्स में कुछ मिलाया गया जिसके बाद मुझे अजीब सा लगने लगा। रात के करीब 2 बजे मैं उनके घर से निकली। मुझे किसी ने घर छोड़ने को नहीं कहा। मैं इतने तो होश में थी कि मुझे लगा कि उनके घर पर ठहरना सही नहीं है।'
20 साल पुरानी है ये घटना
यह घटना 20 साल पुरानी है। उन्होंने आगे लिखा, - 'मैं घर से निकली और अपने घर की तरफ चल पड़ी। तभी यह कार लेकर मेरे बगल से निकला और बोला कि मैं तुम्हें छोड़ दूंगा। मैं यकीन करती थी इसलिए बैठ गई। उसके बाद ठीक से क्या हुआ याद नहीं मुझे। बस इतना याद है मेरे मुंह में किसी ने जबरदस्ती शराब डाली। जब दूसरे दिन दोपहर में उठी तो दर्द महसूस हुआ। तब मुझे पता चला कि मेरा बलात्कार हुआ है। उस वक्त साल 1994 के मशहूर शो 'तारा' के लिए काम कर रही थी। खुद को उस स्थिति से बाहर निकालने में मुझे 20 साल लग गए। मेरा आत्मविश्वास अब लौट आया है और इसी वजह से अब इस बात को आप लोगों से साझा करने की हिम्मत जुटा पाई हूं।'
I literally froze after reading this post.. This is soo heart wrenching!!! Its making me sad and angry at the same time. More power to you #VintaNanda I hope you get your justice. https://t.co/IcKF7gUA26
— Simmran K Mundi (@SimrankMundi) October 8, 2018
लिया नहीं नाम
विंटा ने अपनी पोस्ट में आलोक नाथ का नाम नहीं लिखा है। लेकिन उन्होंने संस्कारी शब्द का इस्तेमाल किया है जिससे साफ जाहिर होता है कि वह आलोक नाथ के बारे में बात कर रही हैं। अब इस मामले पर आलोक नाथ का भी बयान सामने आ गया है। आलोक नाथ ने न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा - 'आज के जमाने में अगर कोई महिला किसी पुरुष पर आरोप लगाती है तो पुरुष का इस पर कुछ भी कहना मायने नहीं रखता।'
उन्होंने आगे कहा - 'मैं विंटा को अच्छे से जानता हूं। इस समय इस मामले पर मैं चुप ही रहना चाहूंगा। उन्हें अपने विचार रखने का पूरा हक है। समय आने पर सही बात अपने आप सामने आ जाएगी। अभी इस बात को पचाने की कोशिश कर रहा हूं। बाद में इस पर कुछ कहूंगा।'
सही बात कब सामने आएगी यह तो आलोकनाथ ही जानते हैं। लेकिन विंटा के साथ जो हुआ वह बहुत ही अफसोसजनक है और उनके अपराधी को उसके अपराध की सजा जरूर मिलनी चाहिए।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों