बॉलीवुड में मीटू की लहर आ चुकी है। तनुश्री दत्ता से शुरू हुआ मामला कई बड़े बॉलीवुड सेलीब्रिटी की पोल खोल रहा है। इससे भले ही बॉलीवुड को थोड़ा नुकसान हो रहा हो लेकिन इससे एक बहुत बड़ा फायदा बॉलीवुड को होने वाला है। खासकर महिलाओं को काफी फायदा होगा। क्योंकि बॉलीवुड की चमक के पीछे छुपी काली सच्चाई के कारण आज भी छोटे शहरों के लोग बॉलीवुड में अपनी बेटियों को नहीं भेजते हैं। खुद तनुश्री ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तो उनके परिवार वालों को जमशेदपुर में काफी झेलना पड़ा था।
अब बताइए कोई लड़की अपना सबकुछ छोड़कर जहां अपना करियर बनाने आती है वहां उसे सबकुछ झेलना पड़ता है और दूसरी तरफ उसके परिवार वालों को भी। उसके साथ ऐसा हो तो उस पर जो बीतती है उसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। ऐसे में तनुश्री ने अपने खिलाफ हुए यौन शोषण के खिलाफ मुंह खोला है। तनुश्री का यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाना था कि बाकी मॉडल्स और ऐक्ट्रेसेस ने भी बोलना शुरू कर दिया।
कैलाश खेर पर महिला पत्रकार ने लगाया इल्जाम
नताशा हेमरजानी नामक फोटो जर्नलिस्ट ने आरोप लगाया है कि जब वह 2006 में इंटरव्यू के लिए अपनी एक महिला सहयोगी के साथ कैलाश खेर के घर गईं थीं तो उन्होंने दोंनों का यौन शोषण किया था। उन्होंने ट्वीट किया, "इंटरव्यू के दौरान घटिया घटिया इंसान हमारे बीच आकर बैठ गया था... उसने अपने हाथ हमारी जांघों पर रख दिए थे।"
(1)
— Natasha Hemrajani (@radiantbear) October 6, 2018
My #MeToo has singer Kailesh Kher & model Zulfi Syed, from when I was a newly appointed young woman photographer at Hindustan Times in Bombay, 2006.
Tweeting this thread for all to draw strength & speak out
❤️@photowallah@shubhangisapien@TheRestlessQuil@AnooBhu@weeny
चेतन भगत पर भी लगा सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप
मीटू की लहर बॉलीवुड से होते हुए बड़े सेलीब्रिटीज़ को भी अपने में डुबो रही है। जिसमें सबसे पहले नाम आया लेखक चेतन भगत का जिस पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया। महिला द्वारा चेतन भगत पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को सच बताते हुए चेतन भगत ने उस महिला और अपनी पत्नी से माफी मांगी।
महिला ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें चेतन भगत उनसे प्रेम करने का निवेदन कर रहे हैं। चेतन ने इस स्क्रीनशॉट को सही बताते हुए माफी मांगी और लिखा, "... यह स्क्रीनशॉट कई साल पुराना है... हमारा कोई शारीरिक संपर्क नहीं हुआ... मैंने उसका नंबर डिलीट कर दिया।"
विकास बहल ने किया कंगना और महिला कर्मचारी का यौन शोषण
फैंटम नाम की प्रोडक्शन कंपनी में पार्टनरशिप रखने वाले डायरेक्टर विकास बहल पर एक महिला कर्मचारी ने यौन शोषण के आरोप लगाएं है जिसका साथ कंगना रनौत ने दिया है। घटना 3 साल पहले की है जब फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' की शूटिंग चल रही थी। महिला ने "हफिंगटन पोस्ट" के साथ इंटरव्यू में विकास पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। महिला का कहना था कि उसने इस बात की शिकायत फैंटम फिल्म्स के अनुराग कश्यप से भी की थी। लेकिन पूरी घटना पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि मामला सामने आने के बाद अनुराग ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली और अब फैंटम के चारों पार्टनर अलग हो गए हैं।
कंगना ने भी महिला का साथ देते हुए कहा, "विकास अजीब तरफ से गले मिलते हैं और बालों को सूंघते हैं।"
बॉलीवुड के गलियों से इस तरह की खबरें आना निराश करने वाली जरूर है लेकिन इसे एक तरह की सफाई समझनी चाहिए जो पूरे गटर को साफ करने काम करेगी। आगे इन मामलों में क्या होता है ये वाकई देखने वाली बात होगी।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों