बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्रियंका चोपड़ा ने कई बड़े खुलासे कर चुकी है फिर चाहे वह खुलासा पॉलिटिक्स से लेकर हो या फिर कास्टिंग काउच के बारे में हो। प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात के बारे में भी खुलासा किया कि एक डायरेक्टर उन्हें इनरवियर में देखना चाहता था। इस खुलासे ने सबी को चौका दिया है और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने इस बात पर अपना-अपना रिएक्शन भी दिया है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका ने इस बात को माना है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री ने पिछले 5 से 10 सालों में एक अहम बदलाव देखा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में बाहर से नए टैलेंट आ रहे हैं। ऐसा तब नहीं था जब उन्होंने पहली बार शुरुआत की थी। उन्होंने यह भी कहा कि अपॉर्चुनिटी और वर्कप्लेस के आसपास बातचीत होनी चाहिए और कास्टिंग मेरिट के बेस पर होनी चाहिए। उन्होंने इंडस्ट्री के बाहर से नए चेहरों को देखने में सक्षम होने के लिए एक्साइटमेंट भी जाहिर की थी।
इसे जरूर पढ़ें- विदेश में है प्रियंका चोपड़ा का ससुराल, देखिये निक जोनस के घर के अंदर की तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि जब वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू कर रही थीं, तो एक बार एक डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म के सेट पर असहज कर दिया था। देसी गर्ल पीसी का कहना है कि डायरेक्टर की हरकत से उन्हें इतना अपमानित महसूस हुआ कि उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया। प्रियंका चोपड़ा के अनुसार, स्ट्राइपिंग सीन की शूटिंग के दौरान निर्देशक उनके अंडरवियर देखना चाहते थे और वह पल उनके लिए अमानवीय था।
इसे भी पढ़ें :प्रियंका ने आखिर बता ही दिया कि अपनी उम्र से दस साल छोटे निक जोनस को उन्होंने क्यों किया था डेट
प्रियंका ने खूबसूरती को लेकर भी एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे इंडस्ट्री में सिर्फ एक तरह के दिखने वाले लोगों को ही खूबसूरत माना जाता है। एक्ट्रेस ने कहा, "जब मैं पहली बार 20 साल पहले इंडस्ट्री में शामिल हुई थी तो इस बारे में बात नहीं होती थी। बस यह उम्मीद की जाती थी कि आप दुबली-पतली होनी चाहिए, आपकी पेल्विक हड्डियां दिखनी चाहिए और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप वहां कैसे पहुंची हैं। आपको एक तरह का दिखना है और उससे अलग कुछ भी सुंदर नहीं है, पर कई बार लोग आपको नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं पर आपको खुद पर विश्वास रखना जरूरी होता है।
प्रियंका चोपड़ा टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनके इन विचारों पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।