हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष के दौरान पितरों की पूजा और पिंडदान का विशेष महत्व है। इस दौरान पितरों की आत्मा की शांति के लिए पूजा की जाती है। पितृ पक्ष में अपने पूर्वजों को पिंडदान और तर्पण किया जाता है। इसलिए इस पूजा को विधि पूर्वक और सावधानी से करना चाहिए। ऐसी धार्मिक मान्यता है की पिंडदान की पूजा में किसी तरह की लापरवाही करने से आपके पितरों की आत्मा नाराज या अशांत हो सकती है। इस लिए इस पूजा को करने से पहले सभी बातों को पहले जान लेना चाहिए की क्या करें और क्या न करें। कहते हैं कि पितृ पक्ष के दौरान पितरों के साथ बुरी आत्माएं भी धरती पर आ जाती हैं। जिनका गलत असर गर्भवती स्त्री के होने वाले शिशु पर पड़ सकता है। इसलिए एस्ट्रोमता के फाउंडर आचार्य आनंद बता रहें हैं कि गर्भवती महिला को इस समय इन 9 बातों का ध्यान रखना चाहिए।
गर्भवती महिला क्या न करें
1 पितृ पक्ष पर गर्भवती महिलाएं किसी भी एकांत जगह ना जाएं, क्योंकि ऐसी जगहों पर नकारात्मक शक्तियां होती हैं, जो गर्भवती महिला पर बुरा असर डाल सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Shradh 2019: पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए श्राद्ध का खाना बनाते समय इन 6 बातों का रखें ध्यान
2 पितृ पक्ष के दौरान गर्भवती महिलाएं रात के समय भी भूलकर भी कहीं न जाएं क्योंकि रात में बुरी शक्तियों का प्रभाव अधिक बढ़ जाता है।
3 इस दौरान गर्भवती महिला किसी बुजुर्ग व्यक्ति का मन भूलकर भी न दुखाएं, ऐसा करने से आपके पितर आपसे नाराज हो सकते हैं।
4 इस समय गाय, कुत्ते और कौए को गर्भवती महिला किसी भी तरह की हानि नहीं पहुंचानी चाहिए क्योंकि इस समय हमारे पितर इन रूपों में आकर हमसे श्राद्ध का भोजन मांगते हैं।
5 गर्भवती महिलाओं को किसी भी गरीब व्यक्ति का भी अपमान नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आपके पितर आपको श्राप दे सकते हैं।
6 गर्भवती महिला को ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए जो शास्त्रों में वर्जित हो, क्योंकि पितृ पक्ष में पितृ हमारे आस-पास होते हैं।
इसे भी पढ़ें: Lunar Eclipse 2019 July: सबसे लंबा चंद्र ग्रहण है आज, गर्भवती महिलाएं जरूर बरतें ये सावधानियां
7 इस समय गर्भवती महिला को फिजिकल रिलेशनशिप नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि ऐसा नहीं करने से होने वाला शिशु अस्वस्थ पैदा हो सकता है ।
8 गर्भवती महिला इस दौरान भूलकर भी नॉनवेज फूड ना खाएं क्योंकि ऐसा करने उनके पितरों का दुख पहुंचता है।
9 इस दौरान गर्भवती महिला ना तो मेकअप करे और ना परफ्यूम लगाए। इस समय नेगेटिव चीज़ें जल्दी असर करती हैं ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों