herzindagi
How to take care of plants in monsoon season

पोर्टुलाका के पौधे की ऐसे करें केयर, बारिश में भर-भर के आएंगे रंग बिरंगे फूल

बरसात के मौसम में&nbsp; पोर्टुलाका के पौधे में अधिक फूल पाने के लिए आप आलू, प्याज और चाय की पत्ती की खाद का उपयोग कर सकती हैं। इसके रंग-बिरंगे फूल पूरे एरिया को खूबसूरत बना देता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-31, 11:29 IST

पोर्टुलाका के पौधा अपने रंग-बिरंगे और एक खास समय पर खिलने के लिए जाना-जाता है। इस पौधे को लोग घर की बालकनी और क्यारी के किनारे पर लगाते हैं क्योंकि इसमें अलग-अलग रंग के खिलने वाले उस जगह को एक अलग और आकर्षक लुक प्रदान करते हैं। बागवानी का शौक रखने वाले से लेकर आम इंसान के घरों में आपको नौ बजिया या पोर्टुलाका का पौधा देखने को मिल जाएगा। इसे ग्रो करने के लिए इस प्लांट की एक कटिंग से हजारों पौधे तैयार कर सकते हैं। अगर आप बड़े और काफी देखभाल वाले पौधे को लगाना नहीं चाहते हैं, तो

पोर्टुलाका पौधे की देखभाल कैसे करें (How To Take Care Portulaca Plants)

How To Take Care Portulaca Plant

गार्डन में लगो फूल के पौधों की देखभाल के लिए कई सारे विकल्प होते हैं, लेकिन इसके बावजूद अक्सर लोगों को यह शिकायत होती है कि सारी चीजें सही करने के बाद भी पौधे में फूल नहीं आते हैं। अगर आप भी इस समस्या को लेकर परेशान हैं, तो बता दें कि आप अपने गार्डन एरिया को केवल एक फूल की मदद से सुंदर बना सकती हैं। उसका नाम है पोर्टुलाका। इस लेख में आज हम आपको इस पौधे की देखभाल कैसे की जा सकती है। इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

बगीचे  में कैसे लगाएं पोर्टुलाका का पौधा (How To Grow Portulaca Plants)

How To Grow Portulaca Plants

इसे भी पढ़ें-सावन में चंपा के पौधे में बस करें ये काम, भर-भर के आएंगे फूल

गार्डन एरिया या गमले में पोर्टुलाका का प्लांट लगाने के लिए सबसे पहले गमले में की मिट्टी की अच्छे से गुड़ाई कर उसमें गोबर की खाद मिक्स करें। आप स्प्रे बोतल की मदद से मिट्टी में पानी डालें। अब इसमें पोर्टुलाका की कटिंग को लगाएं। नौ बजिया की कटिंग को आप पौधे की किसी एक डाल को तोड़कर या फिर नर्सरी से ला सकते हैं। पोर्टुलाका के पौधे को हल्की धूप वाली जगह पर रखें। आप हफ्ते भर में इसमें आपको कलियां और फूल खिलते हुए देख सकते हैं। घना करने के लिए आप इस पौधे की कटिंग कर उसे दूसरे कंटेनर में लगा सकती है।

इस उपाय से भर-भर के आएंगे फूल (Best Fertilizer For Portulaca Flower)

Best Fertilizer For Portulaca Flower

पोर्टुलाका के पौधे में अधिक फूल पाने के लिए आप घरेलू खाद का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आलू, प्याज का छिलका और चाय की पत्ती को लेकर एक कंटेनर में पानी डालकर डालें। अब इन सभी सामग्रियों को डालकर 2 घंटे धूप में डाल दें, जब इस पानी का रंग बदल जाए। उस स्थिति में पानी को छानकर पौधे में डाल दें। इस खाद की मदद से आप पोर्टुलाका में रंग-बिरंगे और गुच्छेदार फूल पा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- बरसात के दौरान बगीचे में भर-भर के खिलेंगे चमेली के फूल, बस पौधे में डालें ये एक चीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।