सावन में चंपा के पौधे में बस करें ये काम, भर-भर के आएंगे फूल

सावन के मौसम में हल्की फुहारें वाली बारिश और चंपा का फूल देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। अगर आपके बगीचे में यह प्लांट लगा है तो आप पुरानी काली हुई गोबर खाद डालकर ढेर सारे फूल पा सकती हैं।

 
How to increase the number of flowers

गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग अपने घर के बगिया में अलग-अलग प्रकार के फूल के पौधे लगाते हैं। इसमें चंपा, चमेली, कनेर और सदाबहार जैसे प्लांट शामिल है। ये सभी बरसात के मौसम में भर-भर के फूल देते हैं। लेकिन कई बार एक छोटी सी गलती पौधे को सूखा या फूल को खिलने नहीं देती है। अगर आपके गार्डन में चंपा का पौधा लगा लेकिन किसी कारणवश उसमें कम फूल या कलियां नहीं बन रही है, तो यह लेख आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है। यहां आज हम आपको एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा हैं, जिसकी मदद से आप सावन के महीने में चंपा में भर-भर के फूल पा सकती हैं।

चंपा का पौधा कैसे लगाएं?

How to take care champa plant

किसी भी पौधे को हेल्दी रखने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि हम उसे किस प्रकार से गमले में लगाते हैं। अगर आपके बगीचे में चंपा का पौधा नहीं है या आप लगाने का सोच रही है, तो बता दें कि आप इसे कटिंग की मदद से ग्रो कर सकती हैं। अगर आप बड़ी कटिंग लगा रही हैं, तो इसे बड़े ग्रो बैग में लगाएं। वहीं अगर छोटी कटिंग लगा रही हैं, तो छोटे गमले में लगा सकती हैं। इसकी कटिंग को आप किसी भी महीने या समय में लगा सकती हैं। यह तेजी से ग्रो करने वाला पौधा है।

चंपा के पौधे में कौन सी खाद डालें?

चंपा के पौधे में गोबर की खाद और बोन मील का उपयोग कर सकती हैं। यह पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होती है। बता दें कि बोन मील में फास्फोरस और कैल्शियम के गुण पाए जाते हैं, जो पौधे को तेजी से बढ़ने में मदद करता है। आप चाहे तो इसे जमीन में भी लगा सकती हैं।

चंपा के पौधे की देखभाल कैसे करें?

Champa plant best for blooming flower

प्लूमेरिया प्लांट यानी चंपा के पौधे में पानी डालते समय स्प्रे बोतल या पाइप की मदद से फूलों पर भी पानी डालें। ऐसा करने से फूल जल्दी पीले नहीं पड़ते और ताजे बने रहते हैं। अगर बात करें प्लांट लगाने के बेस्ट टाइम की, तो इसे फरवरी और मार्च के महीने में लगाए।

चंपा के पौधे में हमेशा केमिकल फ्री खाद का उपयोग करें। यदि आप चंपा में केमिकल कंपोस्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो यह अपनी पाजिटिविटी को खो देगा। कीटों से बचाने के लिए समय-समय पर घर पर तैयार कीटनाशक का स्प्रे करें। इसे आप लहसुन , नीम की पत्ती से तैयार कर सकती हैं। अधिक मात्रा में पानी का उपयोग न करें। ऐसा करने से पौधे की जड़ों में कीड़े लग सकते हैं। हर 3 हफ्ते में पौधे में खाद का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- मानसून में होम गार्डन प्लांट्स के लिए अच्छा लिक्विड फर्टिलाइजर कौन सा है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP