गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग अपने बगीचे में अलग-अलग किस्म के पेड़-पौधे लगाना पसंद करते हैं। इसमें से चमेली का फूल भी शामिल है। यह फूल देखने में जितने सुंदर लगते हैं, साथ ही अलग-अलग किस्म के पाए जाते हैं। हरी पत्ती और सफेद फूल बगीचे को एक अलग ही आकर्षक लुक प्रदान करते हैं। पौधे की ग्रोथ और ढेर सारे फूल को देखने के लिए अधिकतर लोग बाजार में मिलने वाली खाद का उपयोग करते हैं। लेकिन कई बार काफी देखभाल के बाद भी प्लांट में फूल नहीं आते हैं। क्या आपके साथ भी यह समस्या है। इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से पौधे में भर-भरकर फूल पा सकती हैं।
चमेली का पौधा कैसे लगाएं?
चमेली का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले मिट्टी में रेत और गोबर की खाद मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद बड़े कंटेनर में पौधे की कलम लगाकर एक गिलास पानी डालें। चमेली के पौधे कई किस्म के आते हैं, ऐसे में अगर आप बेल वाला प्लांट लगा रही हैं, तो सपोर्ट का खास ध्यान रखें। पौधे को ऐसी जगह पर रखें जहां 4-5 घंटे की धूप बराबर आती हो।
चमेली के फूल के बेस्ट खाद कौन सा है?
चमेली के पौधे में आप गोबर खाद, वर्मी कम्पोस्ट जैसे कुछ प्रमुख होममेड खाद का उपयोग कर सकती हैं। नेचुरल खाद के उपयोग से फूल वाले पौधों में आपको कई प्रकार के फायदे देखने को मिलते हैं, बशर्ते इसका सही समय और सही मात्रा में डाला जाए।
गमले में डालें ये एक चीज फूल से भर जाएगा पौधा
चमेली के पौधे को अम्लीय मिट्टी पसंद होती है और इसमें यह तेजी से ग्रो करता है। मिट्टी को अम्लीय बनाने के लिए नींबू या संतरा के छिलके का उपयोग कर सकती हैं। आर्गेनिक खाद बनाने के लिए सबसे पहले एक लीटर पानी में दो चम्मच नींबू का रस, केला का छिलका(अगर पहले से केले के छिलके की खाद है, तो उसे डालें) और कुछ किचन वेस्ट मटेरियल डालकर एक हफ्ते के लिए छोड़ दें। अब पानी को छानकर दूसरे कंटेनर में रखें और इसका उपयोग पौधे में करें। इस पानी के उपयोग से चमेली के पौधे में फूल अच्छे से खिलना शुरू हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- मानसून में बगीचे के लिए संजीवनी से कम नहीं हैं ये पांच Fertilizer, ऐसे करें तैयार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों