PM Internship Scheme 2024: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए ऐसे करें आवेदन? जानें योग्यता और इस स्कीम से जुड़ी अहम बातें

PM Internship Scheme 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां, पात्रता मानदंड, लाभ, भत्ते और अन्य विवरण के बारे में आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते हैं। इसके लिए कौन और कैसे आवेदन कर सकते हैं, इसके बारे में भी आगे जानकारी दी गई है।
image

केंद्र सरकार युवाओं के लिए खुशखबरी लेकर आई है। शीर्ष उद्योगों के साथ मिलकर भारत सरकार 21 से 24 वर्ष की आयु के लोगों के लिए एक वर्षीय इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू की है। जानकारी के लिए बता दें कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के रोजगार और कौशल पैकेज का एक प्रमुख हिस्सा है। प्रतिभागियों को देश भर के प्रतिष्ठित व्यवसायों में अमूल्य व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के मकसद से सरकार द्वारा इस पहल की शुरुआत की गई।

केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई इस स्कीम की अवधि एक वर्ष की होगी। इस दौरान कंपनियां उम्मीदवारों को अपने यहां होने वाले कामकाज से जुड़ी हर चीजों के बारे में बारीकी से सिखाएंगी, जिससे अभ्यर्थी को आगे नौकरी के अच्छे अवसर मिल सकें।

देश के युवाओं को जॉब के लिए तैयार करने के मकसद से लॉन्च की गई पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू होगी। हालांकि, कंपनियों ने इस योजना के लिए रजिस्टर्ड करना शुरू कर दिया है। ऐसे में, अगर आप भी इंटर्नशिप की तलाश में हैं, तो आपके लिए यह बहुत बढ़िया मौका है। चलिए हम आगे आपको बताते हैं कि इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए योग्यता क्या रखी गई है।

पीएम इंटर्नशिप से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

PM Internship Schemes for youngers

  • इंटर्नशिप पोर्टल की शुरुआत- 3 अक्टूबर
  • कैंडिडेट्स इंटर्नशिप के लिए आवेदन की शुरुआत-12 अक्टूबर
  • कैंडिडेट्स इंटर्नशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि- 25 अक्टूबर

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए कैसे करें आवेदन?(How To Apply For The PM Internship Scheme 2024)

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इसकी ऑफिशियल पोर्टल pminintership.mca.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। इस दौरान उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आप स्वयं भी उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

business-team-discussing-new-business-strategies-w_1348897-1457

इसे भी पढ़ें-National Pension System: एनपीएस अकाउंट हो जाए फ्रीज तो न हों परेशान, जानें इसे एक्टिवेट करने का आसान तरीका

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता मानदंड

कार्यक्रम के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उन्हें इस समय पूर्णकालिक नौकरी पर नहीं होना चाहिए। इंटर्नशिप कार्यक्रम में आवेदकों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए एक बैकएंड बॉट का उपयोग किया जाएगा। भाग लेने वाली कंपनियां तब अपनी आवश्यकताओं और व्यक्ति के प्रदर्शन के आधार पर कैंडिडेट्स का मूल्यांकन और चयन करेंगी। इस रणनीति का मुख्य लक्ष्य एक निष्पक्ष और खुली चयन प्रक्रिया प्रदान करना है।

इसे भी पढ़ें-Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस में रोजाना 250 रुपये बचाएं और जोड़ें 24 लाख से ज्यादा

कितनी मिलेगी स्टाइपेंड

Pm internship scheme

इस योजना के तहत इंटर्न को हर महीने 5000 रुपये स्टाइपेंड के रूप में मिलेंगे। इसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये सीएसआर फंड से कंपनी देंगे। इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पात्र कंपनियों का चयन पिछले तीन वर्षों के उनके सीएसआर व्यय के औसत का उपयोग करके किया जाता है।

इसे भी पढ़ें-NPS Vatsalya Scheme: वात्सल्य योजना क्या है? जानिए किसे मिलेगा लाभ, पढ़ें प्लान से संबंधित खास बातें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi, Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP