NPS Vatsalya Scheme: वात्सल्य योजना क्या है? जानिए किसे मिलेगा लाभ, पढ़ें प्लान से संबंधित खास बातें

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार 18 सितंबर को 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एनपीएस वात्सल्य स्कीम लॉन्च किया है। इस योजना के तहत माता-पिता अपने बच्चे के लिए पेंशन खाता खोलकर उनके बेहतर भविष्य के लिए योगदान दे सकेंगे। 
image

NPS Vatsalya Scheme: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 18 सितंबर, दिन बुधवार को NPS वात्सल्य योजना की आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। वित्त मंत्री ने एनपीएस वात्सल्य में निवेश के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का भी अनावरण किया। जानकारी के लिए बता दें, यह योजना केंद्रीय बजट 2024 में की गई घोषणा के अनुरूप है। साथ ही, नए रजिस्टर्ड बच्चों को स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (PRAN) कार्ड भी दिए। इस योजना का प्रबंधन पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा किया जाएगा। इसका लाभ 18 साल से कम उम्र के बच्चों को ही मिलेगा। चलिए इस स्कीम के बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।

एनपीएस वात्सल्य योजना क्या है? (What Is NPS Vatsalya Scheme)

NPS Vatsalya Scheme

एनपीएस वात्सल्य स्कीम एक ऐसी योजना है, जिसके तहत अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं और उनके भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बचत को बढ़ावा देना और उनके भविष्य को सेक्योर करना है। सरल शब्दों में कहें, तो इस योजना के तहत, माता-पिता अपने बच्चे के रिटायरमेंट फंड के लिए बचत शुरू कर सकते हैं। एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत बच्चे के नाम से हर साल कम से कम 1000 रुपये से खाता खोला जा सकता है। हालांकि, अधिकतम निवेश के लिए कोई लिमिट नहीं है। यह वर्तमान एपीएस की तरह ही कार्य करता है। यह योजना भारत की भावी पीढ़ियों को एक स्थिर और स्वतंत्र वित्तीय भविष्य देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

एनपीएस वात्सल्य योजना नियम (Rules for NPS Vatsalya Scheme)

nps yojna

एनपीएस वात्सल्य योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र होना जरूरी है। इसके लिए व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाहिए। साथ ही, बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसके अलावा, उसके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए। बच्चे के 18 साल का होने से पहले अगर खाते से पैसे निकालने हों, तो यह कुछ विशेष परिस्थितियों में आंशिक निकासी की अनुमति देता है।
इसे भी पढ़ें-एनपीएस अकाउंट हो जाए फ्रीज तो न हों परेशान, जानें इसे एक्टिवेट करने का आसान तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP