बेटी के भविष्य को लेकर मां-बाप हमेशा चिंता में रहते हैं। चाहे फिर वो उसकी शिक्षा हो या फिर शादी। ऐसे में सरकार आपके लिए तरह-तरह की स्कीम लाती है, जिसके जरिए महिलाओं की शिक्षा या उनके भविष्य को बेहतर बनाया जा सके।Sukanya Samriddhi yojna इन सरकारी योजनाओं में एक है, जिसे भारत सरकार द्वारा खास लड़कियों की शिक्षा और शादी के लिए तैयार किया गया है।
सुकन्या समृद्धि योजना साल 2014 से चलाई जा रही है। जिसका उद्देश्य बेटियों की पढ़ाई और उनकी शादी पर होने वाले खर्च को आसानी से पूरा करना है। जिससे मध्यमवर्ग परिवारों को सहायता मिल सके। योजना के तहत बेटी की पढ़ाई या शादी के लिए डाक विभाग के पास ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ का अकाउंट खुलवाया जा सकता है। बता दें कि आप डाक विभाग के किसी भी पोस्ट ऑफिस से आप यह अकाउंट ओपन करा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-होम लोन मिलने की राह इन 8 कदमों से हो जाएगी बहुत आसान
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट किसी बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल से कम उम्र में खोला जाता है। जिसे आप 250 रुपये की कीमत के साथ जमा या खोल सकते हैं। इस स्कीम के तहत 9 साल 4 महीने में आपकी भेजी हुई रकम दोगुनी हो जाएगी।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या फिर किसी कमर्शियल ब्रांच से भी खोला जा सकता है।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली के ये गर्ल्स स्कूल आपकी बेटी के भविष्य के लिए हो सकते हैं बेहतर
अगर आप हर रोज थोड़े पैसे बचा सकें तो यह आपके बेहद काम आएगा। अगर आप साल 2022 में इस योजना में निवेश करते हैं और आपकी बेटी केवल 1 साल की है, तो ऐसे में करीब 400 रुपये हर दिन बचाकर आप 21 साल बाद 65,00,000 रुपये बचा पा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते में कैश, डिमांड ड्राफ्ट, चेक या ऐसे किसी इंस्ट्रूमेंट से रकम जमा कर सकते हैं। इसके लिए पैसे जमा करने वाले व्यक्ति और खाताधारक का नाम लिखना बेहद जरूरी होता है। इसके अलावा आप ऑनलाइन मोड से भी खाते में पैसा जमा कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना को एक्जेम्प- एक्जेम्प्ट- एक्जेम्प्ट का दर्जा मिला है। जिसके तहत इस योजना(भारत की प्रमुख योजनाएं) में निवेश करने से आपको टैक्स की छूट मिलती है, इसके अलावा आपका रिटर्न भी टैक्स फ्री होता है।
तो ये थी सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी अहम जानकारियां, जिनके बारे में आपको जरूर पता हो चाहिए। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।