आज भी लोग पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा कराने पर सबसे ज्यादा विश्वास करते हैं। इसी के चलते पोस्ट ऑफिस के लगभग 34 करोड़ सेविंग अकाउंट होल्डर्स को कई नई सुविधाएं मिलने जा रही हैं। उन सुविधाओं में सबसे अहम सुविधा यह है कि अब पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट होल्डर्स डिजिटल बैंकिंग सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
मई से यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इसका मतलब है आपका अकाउंट अब कोर बैंकिंग से जुड़ जाएगा। इससे आप अपने पोस्ट ऑफिस के खाते से ऑनलाइन बैंकिंग कर पाएंगी। साथ ही इससे आसानी से अपने अकाउंट में रकम ट्रांसफर कर सकेंगी। आप RTGS, NEFT का लाभ भी उठा सकेंगी।
Image Courtesy: HerZindagi
1.55 लाख डाकघरों को जोड़ने की योजना
इस कदम से देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क सृजित होने का रास्ता साफ होगा क्योंकि भारतीय डाक की सभी 1.55 लाख डाकघर शाखाओं को आईपीपीबी से जोड़ने की योजना है। भारतीय डाक ने कोर बैंकिंग सेवा शुरू की है लेकिन वह केवल डाकघरों में सेविंग अकाउंट खातों में मनी ट्रांसफर की सुविधा दे रहा है।
Image Courtesy: HerZindagi
पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा कराने से पहले रखें ये ध्यान
इसके बाद आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा कराने से पहले किस बात का ध्यान रखना है। दरअसल पोस्ट ऑफिस की बचत योजना में पैसे जमा करने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये के फ्रॉड का मामला सामने आया है। मामला हरियाणा के अंबाला का है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। उल्लेखनीय है कि डाक विभाग के उक्त कर्मी की मौत के बाद यह मामला सामने आया है।
गांव लालपुर के सैकड़ों लोगों ने अपना पैसा लालपुर के पोस्ट ऑफिस में जमा कराया ताकि उनकी जरूरत पर उनका पैसा काम आ सके। इसके लिए वहां पर सेवाएं दे रहा एक डाककर्मी उनके पास से हर महीने आरडी/एफडी के नाम पर पैसे लेता था।
Image Courtesy: HerZindagi
लोग पोस्ट ऑफिस को सुरक्षित समझ कर डाकघरकर्मी को रुपये देते थे और वह पासबुक में एंट्री कर देता था। वहीं कुछ की पासबुक डाककर्मी के ही पास थी। लेकिन एक अप्रैल को डाककर्मी की मृत्यु हो जाने के बाद जब लोग अपनी पासबुक लेने उनके घर गए और पासबुक लेकर डाकघर नारायणगढ़ में बैलेंस चेक कराने लगे तो सच्चाई सामने आई।
लोगों का आरोप है कि उक्त डाककर्मी उनकी पासबुक पर एंट्री करता था और नारायणगढ़ डाकघर में उन्हें कहा गया कि यह एंट्री उनके कंप्यूटर में नहीं है। इस कारण सैकड़ों लोग डाकघर में लाइनों में लगे थे और कंप्यूटर के जरिये अपनी पासबुक की एंट्री का मिलान करवा रहे थे। इस बारे में लोगों ने नारायणगढ़ थाने में शिकायत दी है फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है।
इस घटना ने इस बात को साफ कर दिया है कि लोगों का पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा कराते टाइम अंधा विश्वास होता है, ऐसे में बहुत जरूरी है कि लोग पोस्ट ऑफिस में अपने पैसे जमा कराते टाइम अंधा विश्वास करने के बदले इस घटना से कुछ सीखें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों