Where You Should Never Make Swastik: हिन्दू धर्म में कुछ ऐसे चिह्न हैं जिन्हें घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है। इन्हीं में से एक है स्वास्तिक। मान्यता है कि स्वास्तिक को जिस भी वस्तु, दीवार या स्थान पर अंकित जाए वहां शुभता का वास होता है और सुख-समृद्धि बनी रहती है।
वहीं, एक मत ये भी है कि स्वास्तिक अगर गलत जगह पर बनाया जाए तो इससे घर में अशुभता फैलने लगती है। हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि स्वास्तिक एक शुभ चिह्न भले ही हो लेकिन हर जगह उस बनाना शुभ नहीं होता है। आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां स्वास्तिक नहीं बनाना चाहिए।
टॉयलेट-बाथरूम
टॉयलेट (टॉयलेट के वास्तु नियम)और बाथरूम को नकारात्मकता का संचार करने वाला स्थान माना जाता है। इस स्थान से जुड़े कई उपाय ज्योतिष भी बताए गए हैं लेकिन इस स्थान पर स्वास्तिक बनाना अशुभ माना जाता है। टॉयलेट के दरवाजे पर या अंदर की तरफ दीवार पर सास्व्तिक बनाने से नकारात्मकता बढ़ जाती है।
स्टोर रूम
ज्यादातर लोग स्टोर रूम में घर का कबाड़ ही रखते हैं या पुराना सामान रखते हैं। ऐसे में स्टोर के दरवाजे या दीवार पर स्वास्तिक नहीं बनाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से स्वास्तिक की शुभता और शुद्धता भंग हो जाती है और वह शुभ परिणाम के बजाय अशुभ फल देना शुरू कर देता है।
शू रैक
जूते को पूजा-पाठ के स्थान से अलग या दूर रखने के लिए बोला जाता है। जूते वैसे भी अशुद्धता के तौर पर जाने जाते हैं और पूजा से जुड़ी किसी भी चीज से इनका टच होना भी पूजा सामग्री को अशुद्ध कर देता है। स्वास्तिक भी पूजा चिह्नों में से एक माना जाता है। ऐसे में इसे जूते की रैक पर नहीं बनाना चाहिए।
मंदिर
मंदिर में स्वास्तिक चिह्न बनाना शुभ और फलदायी माना जाता है। लेकिन अगर मंदिर खंडित हो चुका हो तो उसमें स्वास्तिक कभी अंकित नहीं करना चाहिए। खंडित मंदिर पर बना स्वास्तिक (स्वास्तिक के लाभ) शुभ नहीं माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें:आखिर क्यों अपने ही बेटे के हाथों मारे गए थे अर्जुन
छत
छत की दीवार या दरवाजे पर स्वास्तिक बनाने से मना किया जाता है क्योंकि स्वास्तिक हमेशा उस स्थान पर बनाना चाहिए जो शुद्ध और स्वच्छ हो। अगर आप रोजाना छत धोते हैं और छत का दरवाजा साफ करते हैं तो ही उस पर स्वास्तिक बनाएं नहीं तो स्वास्तिक बनाने से परहेज करें।
तो ये थे वो स्थान जहां स्वास्तिक बनाने से बचना चाहिए। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों