बॉलीवुड के इतिहास में ऐसे कई एक्टर और एक्ट्रेस आए, जो बेशक अपनी एक्टिंग के हुनर के बल पर प्रसिद्धि हासिल नहीं कर पाए, मगर अपने रहस्यात्मक जीवन की वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहे। इनमें से कुछ एक्टर-एक्ट्रेस ऐसे भी हैं, जो आज हमारे बीच मौजूद नहीं हैं मगर उनके जीवन से जुड़े रहस्य अभी भी टुकड़ों में सामने आते रहते हैं।
ऐसी हे बॉलीवुड सितारों में एक नाम परवीन बॉबी का भी आता है। बॉलीवुड में इनका सफर ज्यादा बड़ा नहीं था, मगर परवीन बॉबी को हमेशा से ही भारतीय सिनेमा में खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस माना गया। परवीन ने भारतीय सिनेमा को अपने जीवन के 2 दशक दिए हैं। वर्ष 1973 में फिल्म 'चैत्र' से डेब्यू करने के बाद परवीन 2-3 सालों में ही इंडस्ट्री में फेमस हो गईं।
अपने एक्टिंग के हुनर और बोल्ड अंदाज के साथ-साथ परवीन को इंडस्ट्री में उनके लव अफेयर्स के लिए भी जाना गया। परवीन का नाम कई एक्टर और प्रोड्यूसर्स के साथ जोड़ा गया। उनके जिन अफेयर्स की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वह महेश भट्ट और डैनी डेन्जोंगपा के साथ था। मगर इसके अलावा वेटरेन एक्टर कबीर बेदी के साथ भी परवीन बॉबी ने एक अच्छा टाइम स्पेंड किया। मगर परवीन की जैसे सारी लव स्टोरीज अधूरी रह गईं, वैसे कबीर के साथ भी कुछ अच्छे पल बिताने के बाद इस रिश्ते पर फुल स्टॉप लग गया।
परवीन बॉबी- कबीर बेदी का रिश्ता
बॉलीवुड के वेटरेन एक्टर कबीर बेदी जल्दी ही अपनी किताब 'I Must Tell: The Emotional Journey of an Actor' लॉन्च करने वाले हैं । इस किताब में कबीर ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर बात की है, साथ ही अपनी पहली शादी के टूटने और परवीन बॉबी के साथ उनके रिश्तों को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है। अपनी किताब से जुड़ी कुछ बातें उन्होंने एक लीडिंग मीडिया हाउस के साथ शेयर की हैं। कबीर नें इंटरव्यू में कहा, ' ये सच है कि मैं परवीन बॉबी से बहुत प्यार करता था। वह बेहद खूबसूरत महिला थीं। पहले मैं उन्हें केवल एक्टर डैनी डेन्जोंगपा की गर्लफ्रेंड के तौर पर जानता था। वह काफी बोल्ड थीं, उनकी सोच ने मुझे प्रभावित किया था और इसलिए मैं उनसे प्यार कर बैठा।'
मगर, कबीर और परवीन का प्यार कभी कोई ठोस स्वरूप नहीं ले पाया। इसकी बड़ी वजह थी परवीन बॉबी की बीमारी, जिसका जिक्र अलग-अलग तरह से कई बार किया जा चुका है। इस बारे में कबीर ने इंटरव्यू में बताया, ' परवीन बॉबी को जो बीमारी थी, उसकी एक फैमिली हिस्ट्री भी थी। परवीन को आत्माएं दिखती थीं, उन्हें लोगों पर शक होता था और खुद को जान से मारे जाने का डर भी रहता था। इस बारे में परवीन बॉबी की मां ने महेश भट्ट को भी बताया था। उन्हें कहा था कि परवीन जैसी ही बीमारी उनके पिता को भी थी।'
परवीन बॉबी की बीमारी और करियर में आगे बढ़ने की ख्वाहिश के कारण कबीर कभी परिस्थितियों से डील नहीं कर पाए। मगर वह कहते हैं, ' परवीन अचानक ही वर्ष 1983 में विदेश चली गई थीं। जब वह वहां से वापिस आईं तो लागों ने कहा कि उनकी इस हालत का जिम्मेदार मैं हूं। मगर ऐसा कभी नहीं था। मैं उनके साथ रहना चाहता था और उनकी मदद करना चाहता था लेकिन ऐसा हो न सका। '
इसे जरूर पढ़ें: Bollywood Affairs: दिलीप कुमार ही नहीं मधुबाला को प्रेमनाथ से भी हुआ था प्यार
कबीर बेदी- प्रोतिमा गुप्ता का तलाक
मीडिया में यह बात भी काफी उछाली गई कि कबीर और प्रोतिमा गुप्ता की शादी टूटने का कारण भी परवीन बॉबी ही थीं। मगर एक बेहद पुराने इंटरव्यू में प्रोतिमा ने कहा था, 'परवीन की वजह से हमारी शादी नहीं टूटी। बस हमारे रिश्ते में प्यार खत्म हो गया था। हम एक दूसरे को आकर्षित नहीं कर पा रहे थे। न कबीर मुझे वो समय और प्यार दे पा रहे थे , जिसकी मुझे जरूरत थी और न मैं उन्हें अपने इतना करीब महसूस कर पा रही थी।'
आपको बता दें कि वर्ष 1969 में कबीर और प्रोतिमा की शादी हुई थी और वर्ष 1977 में दोनों का तलाक हो गया था। प्रोतिमा ने इंटरव्यू में एक चौकाने वाली बात का खुलासा भी किया था। उन्होंने बताया था, ' एक हाउस पार्टी के दौरान मैने कबीर और परवीन को एक दूसरे की और आकर्षित होते हुए देखा था। तब मैने कबीर को परवीन के साथ अफेयर करने के लिए प्रोत्साहित किया था क्योंकि मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं थी।' मगर प्रोतिमा कभी नहीं चाहती थीं कि कबीर बच्चों और उन्हें छोड़ कर किसी नए रिश्ते में बंधें। इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ' मैंने कबीर को इतना फ्रीडम दिया था। मगर इसके बाद भी उन्हें मुझे और बच्चों को छोड़ कर जाने की जरूरत महसूस हुई। अगर ऐसा न होता तो हम एक फैमिली होते।'
परवीन बॉबी को थी ये बीमारी
परवीन को सिजोफ्रेनिया था। यह एक मानसिक रोग है और इस रोग के तहत मरीज को हमेशा लगता है कि लोग उन्हें तकलीफ पहुंचाना चाहते हैं। परवीन को भी ऐसा लगता था। बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफलता देखने के साथ ही परवीन को लगने लगा था कि इंडस्ट्री के लोग उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं । इतना ही नहीं, किसी को इंटरव्यू देने या बात करने में भी परवीन को डर लगता था। खाने-पीने की चीजों को भी बिना किसी से टेस्ट कराए वह नहीं खाती थीं। एक वक्त ऐसा भी आया जब परवीन बॉबी ने खुद को एक फ्लैट में नजरबंद कर लिया। न वह किसी से मिलती थीं और न कहीं बाहर जाती थीं। वर्ष 2005, 20 जनवरी के दिन परवीन अपने ही फ्लैट में मृत पाई गईं। पोस्टमार्टम में भी यह बात नहीं पता चली कि परवीन की मौत कैसे हुई। मगर परवीन डायबिटीज की मरीज थीं और इस वजह से उनके एक पैर में तकलीफ थी, जिससे वह व्हीलचेयर की मदद से ही चल पाती थीं।
परवीन बॉबी के अन्य अफेयर्स
परवीन बॉबी का सबसे अधिक जिस व्यक्ति से नाम जोड़ा गया, वह हैं डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट। महेश भट्ट ने भी इस बात को खुल कर स्वीकार किया है कि वह परवीन बॉबी के साथ रिलेशनशिप में थे। आपको बता दें कि परवीन और अपने रिश्ते पर महेश भट्ट ने फिल्म 'अर्थ ' बनाई थी, जो वर्ष 1982 में रिलीज हुई थी। इसके बाद वर्ष 2006 में परवीन बॉबी के गुजर जाने के बाद महेश ने दूसरी फिल्म 'वो लम्हे' बनाई थी, जो परवीन बॉबी के जीवन पर आधारित थी।
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों