सोहा अली खान और कुणाल खेमू बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल्स में शुमार किए जाते हैं। इनकी प्यारी सी बेटी इनाया का जन्म 2017 में हुआ था। बेटी के होने से इन कपल की दुनिया आबाद है। ये दोनों अपनी प्यारी बिटिया का ख्याल रखते नजर आते हैं। अक्सर सोहा और कुणाल अपनी बेटी की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। अगर सोहा अली खान और कुणाल खेमू के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डाली जाए तो नजर आएगा कि दोनों अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं। दोनों ही इस बात का ध्यान रखते हैं कि उनकी बेटी को दुनिया की सारी खुशियां मिलें। इनाया तैमूर की कजन हैं और दोनों अक्सर साथ में खेलते-कूदते नजर आते हैं।
इस तस्वीर में इनाया बीच पर अपने मम्मी-पापा के साथ खड़ी है और सामने से आती बड़ी-बड़ी लहरों को देख रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: अपनी बेटी को पहले पीरियड्स के बारे में कैसे बताएं, एक्सपर्ट से जानिए
इस तस्वीर में इनाया अपने पापा के साथ पार्क में घूम रही है और कुदरत के करीब होने का एक्सपीरियंस ले रही है।
हाल ही में कुणाल खेमू ने बेटी इनाया का गायत्री मंत्र पढ़ते हुए का एक वीडियो शेयर किया था। इससे पहले उन्होंने इनाया का कीबोर्ड बजाते हुए और गाना गाते हुए का वीडियो भी शेयर किया था। इनाया अपने मम्मी-पापा की इंस्पिरेशन से नई-नई चीजें सीख रही है।
इनाया की इस क्यूट सी तस्वीर के साथ कुणाल खेमू ने लिखा था, 'हम जल्द ही साथ में सवारी करेंगे और तुम्हारी भी अपनी बाइक होगी। तुम्हें कोई भी यह नहीं कहेगा कि तुम क्या कर सकती हो और क्या नहीं । तुम्हें अपना रास्ता खुद बनाना है और अपना सफर खुद तय करना है।' कुणाल खेमू के यह शब्द बहू भी जाहिर करते हैं कि वह अपनी लाडली बिटिया को पूरी तरह से इंडिपेंडेंट बनाना चाहते हैं, ताकि जब वह बड़ी हो तो उसका दुनिया को समझने का अपना अलग नजरिया हो।
View this post on Instagram
A day at the farm #willowsactivityfarm #timandinni #timandinniandkai @priankasingha #londondiaries
मम्मी सोहा अली खान और पापा कुणाल खेमू बेटी इनाया के साथ होली से लेकर दिवाली तक, सभी त्योहार साथ में सेलिब्रेट करते हैं। दोनों का मानना है फेस्टिवल्स साथ में सेलिब्रेट करने से बच्चों में भी पॉजिटिविटी आती है और वे सोशल स्किल्स कहीं बेहतर तरीके से सीख पाते हैं।
बच्चे अपने दोस्तों के साथ खूब एंजॉय करते हैं। इसीलिए कुणाल खेमू और सोहा अली खान, दोनों इनाया के दोस्तों को घर पर इनवाइट करते हैं। अपने दोस्तों के साथ इनाया ढेर सारी मस्ती करती है और नन्हें मुन्नों के साथ तरह-तरह गेम्स खेलती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।