किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को जन्म लेने वालों पर अंकशास्त्र के नंबर 9 और मंगल ग्रह का प्रभुत्व होता है। ये लोग किसी भी रिश्ते को बखूबी निभाते हैं और एक बार रिश्ते में बंधने के बाद जल्दी साथ नहीं छोड़ते हैं।
जब बात आपकी लव लाइफ की आती है तब आप पार्टनर को कभी धोखा नहीं दे सकते हैं और किसी पर भी जल्द ही भरोसा कर लेते हैं। आप जीवन में कई संघर्षों का सामना करने और उन्हें दूर करने की ताकत रखने का भी प्रतीक हैं।
आइए Ashuu Tyagi, Astrologer, Vastu Consultant, and Numerologist, Koo App से विस्तार से जानें भाग्यांक 9 की लव लाइफ और उनके वैवाहिक जीवन के लिए सबसे अच्छे मिलान के बारे में कुछ बातें।
भाग्यांक 9 के लोग जन्मजात योद्धा होते हैं और इनके पास शानदार लचीलापन और सहनशक्ति होती है। ये लोग अपने देश और इसके नागरिकों के लिए लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
इन्हें नियम तोड़ना पसंद नहीं है लेकिन ये दूसरों से आज्ञापालन की मांग करते हैं। ये किसी भी संकट में घबराते नहीं हैं और इसलिए लोग मार्गदर्शन के लिए इनकी ओर रुख करते हैं। नंबर 9 अत्यधिक बुद्धिमान होते हैं और ये शानदार विचार से भरे होते हैं। इन्हें दुनियाभर की मुश्किलों का समाधान करने की क्षमताएं उपहार में मिली होती हैं।
इसे भी पढ़ें: Numerology Predictions 2023 for Number 9: जानें नंबर 9 वाले लोगों के लिए कैसा रहेगा ये साल
भाग्यांक 9 की लव लाइफ की बात करें तो वे अपने दयालु स्वभाव और आत्मविश्वास के कारण एक अच्छे साथी साबित होते हैं। हालांकि, इस नंबर के साथ प्रेम की शुरुआत धीमी ही करना बेहतर है। कभी-कभी नंबर 9 के लोग प्यार में दूरी भी बना लेते हैं।
नंबर 9 के साथ संबंध इस वैधानिक चेतावनी के साथ आगे बढ़ता है कि रिश्ता केवल उनकी शर्तों पर ही आगे बढ़े। अगर आप उनमें से हैं जिनका भाग्यांक 9 है तो आप दयालु और दूसरों की देखभाल करने वाले हैं और इसलिए आप अच्छे साथी बनते हैं।
अगर कोई आपको लव पार्टनर की तरह चुनता है तो उसे शुरुआत में इसका ध्यान देने की आवश्यकता है कि प्यार की शुरुआत धीरे से ही करें।
इसे भी पढ़ें: आपका भाग्यांक 8 है तो जानें अपनी लव लाइफ से जुड़ी बातें
भाग्यांक 9 के लिए 7 (नंबर 7 के लिए कैसा रहेगा साल 2023) और 8 अच्छे रिश्ते नहीं माने जाते हैं। शादी या प्रेम किसी भी तरह के रिश्ते से आपको बचना चाहिए। यदि आप इन भाग्यांकों से प्रेम या शादी के रिश्ते में बंधते हैं तो ये आपके जीवन के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं और रिश्ता जल्दी ही टूट भी सकता है।
यदि आप अपने भाग्यांक के लिए अनुकूल किसी भी रिश्ते में जुड़ते हैं तो आपको इसे अपने अनुसार ही चुनना चाहिए, जिससे जीवन में समस्याओं का सामना न करना पड़े।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।