Numerology Predictions 2023 for Number 9: जानें नंबर 9 वाले लोगों के लिए कैसा रहेगा ये साल

Number 9 Numerology Predictions 2023 : इस वर्ष 9 अंक वाले जातकों के भविष्‍य में क्‍या लिखा है। जानने के लिए पढ़ें न्‍यूमेरोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर शेफाली गर्ग द्वारा बताया गया भाग्‍यांक। 

numerology number  health pics

किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को अगर आपको जन्‍म हुआ है, तो आपकेा मूल्‍यांक और भाग्‍यांक 9 कहलाएगा। यह अंक मंगल का प्रतिनिधित्‍व करता है। इस अंक के जातक बहुत अधिक ज्ञानी होते हैं और अपना अच्‍छा और बुरा समझने की समझ इनमें बहुत अच्‍छी होती है।

चलिए न्‍यूमेरोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर शेफाली गर्ग से 9 अंक वालों का भविष्‍य जानते हैं, साथ ही पता करते हैं कि वर्ष 2023 इनके लिए कैसा जाएगा।

numerology number  love health and career

करियर

करियर और धन वृद्धि के लिहाज से यह वर्ष आपके लिए अच्‍छा है। इस वर्ष आप पैसा बहुत कमाएंगे, साथ ही उसे बचाने में भी सफल होंगे। अगर आप व्‍यापारी हैं और योजना के अनुसार काम कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि आपको सफलता मिलेगी। वहीं अगर आप नौकीपेशा हैं और नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं, आपको अच्‍छे अवसर प्राप्‍त होंगे।

नए कार्यक्षेत्र में कदम रखने वाले जातकों के आगे कुछ चुनौतियां आ सकती हैं, आपको सकारात्‍मक परिणाम ही प्राप्‍त होंगे। किसी के भी बहकावे में न आएं, इससे आपको ही नुकसान होगा। फरवरी, मार्च, जुलाई और नवंबर आपके लिए हर लिहाज से अच्‍छे महीने रहने वाले हैं। करियर के लिहाज से भी वर्ष के यह महीने बहुत अच्‍छे रहेंगे।

लव लाइफ

लव लाइफ की बात की जाए तो इस वर्ष आप अपने पार्टनर और परिवार दोनों को ही उतना समय नहीं दे पाएंगे, जितना आपको देना चाहिए। हो सकता है कि इस कारण से आपके पार्टनर और आप में गलतफहमियां भी हो जाएं।

कोशिश करें कि काम से थोड़ा ब्रेक लेकर अपने पार्टनर के साथ वक्‍त बिताएं। अगर आप प्रेम संबंधों (प्रेम और वैवाहिक संबंधों के लिए कैसा है ये साल? )में हैं तो भी आपके लिए यह वर्ष अच्‍छा नहीं रहेगा। हो सकता है कि आपको इस वर्ष ब्रेकअप हो जाए। वहीं जो लोग सिंगल हैं और मिंगल होना चाहते हैं, उन्‍हें इस वर्ष भी रुकना चाहिए क्‍योंकि आपको जिस तरह के साथी की तलाश है, वैसा आपको इस वर्ष भी नहीं मिलेगा।

विवाहित जातकों को भी यही सलाह दी जाती है कि आपको अपने पार्टनर को सपोर्ट करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- Numerology Love Health and Career 2023: नंबर 7 वाले लोगों के लिए कैसा रहने वाला है आने वाला साल

numerology number  love

सेहत

सेहत के लिहाज से भी वर्ष आपको मिश्रित फल देगा। पूरे वर्ष आपको छोटी-मोटी समस्‍या होती रहेंगी। हालांकि, आपको कोई गंभीर समस्‍या नहीं होगी इसलिए परेशान होने की आपको जरूरत नहीं है । वाहन चलाते वक्‍त आपको सावधानी बरतने की जरूरत है।

बाहर का खाना कम से कम खाएं नहीं तो पेट से जुड़ी समस्‍या हो सकती है। इतना ही नहीं, रोज 30 मिनट के वॉक करें और मन को शांत रखने के लिए मेडिटेशन करें। इन सभी से आपका मन और दिमाग शांत रहेगा और आपको जो भी रोग होगा उससे आपको जल्‍दी राहत मिलेगी।

यदि आप भी अंक 9 के जातक हैं, तो डॉक्टर शेफाली द्वारा बताए गए इस भविष्‍यफल को जानकर आपको पता ही चल गया होगा कि इस वर्ष आपको किन चुनौतियों का सामना करना होगा और कौन से शुभ समाचार आपका इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें अपनी राय जरूर दें और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP