हमारा पेट काफी स्ट्रॉन्ग होता है और इसमें ऐसे कई एसिड्स होते हैं जो खाना पचाने में मदद करते हैं। पर इसके स्ट्रॉन्ग होने का मतलब ये नहीं कि ये हमेशा ही सही रहेगा और आप कुछ भी खाएं इसका असर नहीं होगा। पेट में कई बार इस तरह से एसिडिक रिएक्शन होता है कि पेट से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं। गैस की समस्या, एसिडिटी की समस्या, पेट दर्द, पेट में मरोड़ आदि बहुत सारी समस्याएं होती हैं और इसे लेकर हम काफी कुछ करने की कोशिश करते हैं।
इस विषय के बारे में हमने सर्टिफाइड क्लीनिकल डायटीशियन, लेक्चरर, डायबिटीज एजुकेटर, मीट टेक्नोलॉजिस्ट और NUTR की फाउंडर लक्षिता जैन से बात की। लक्षिता जैन डाइट से जुड़ी कई रिसर्च का हिस्सा रह चुकी हैं और साथ ही साथ वो शरीर की बीमारियों और उनसे जुड़ी डाइट की जरूरतों पर लगातार जानकारी देती रहती हैं।
लक्षिता का कहना है कि वैसे तो अगर कोई समस्या हो रही है तो डॉक्टर की सलाह लेना सबसे अच्छा साबित होगा, लेकिन आप डाइट के जरिए कुछ ऐसे टिप्स फॉलो कर सकते हैं जिससे पेट की समस्या थोड़ी कम रहे।
नोट: डाइट से जुड़े किसी भी बदलाव को करने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह जरूर ले लेनी चाहिए। देसी नुस्खे कई लोगों के लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकते हैं और इसलिए अपनी हेल्थ कंडीशन के हिसाब से ही काम करें।
इसे जरूर पढ़ें- प्रेग्नेंसी में खाने से जुड़े इन मिथकों पर कहीं आप भी तो नहीं करती यकीन?
तो चलिए अब लक्षिता जैन के बताए हुए उन देसी नुस्खों की बात करते हैं जो आपके और हमारे लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
पेट में जलन और मरोड़ को कम करने के लिए सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू का जूस डालकर पिया जा सकता है। ये धीरे-धीरे काम करने वाला नुस्खा है और ये हाज्मा भी ठीक रखेगा। कॉन्सटिपेशन की समस्या में ये काम आ सकता है।
आप सुबह खाली पेट थोड़ा सा व्हीटग्रास यानी जवारे का जूस और जौ का पाउडर मिलाकर, अल्फाल्फा (alfalfa) पाउडर मिलाएं। इसके साथ नींबू और अदरक लेकर एक ग्लास पानी के साथ पिएं। ये पेट से जुड़ी कई समस्याओं के लिए काम का साबित हो सकता है।
नींबू और अदरक का जूस पानी के साथ मिलाकर पिएं। इसे दिन में कई बार सिप-सिप कर पिया जा सकता है। हालांकि, ये सुबह खाली पेट पीने में ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। ये पेट की एसिडिटी को शांत करेगा।
नारियल पेट की अग्नि को शांत करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप 100 मिली नारियल पानी में चुटकी भर हल्दी और काली मिर्च मिलाकर पिएं। ये ना सिर्फ पेट की एसिडिटी को शांत करेगा बल्कि ये और भी कई चीज़ों को लेकर मदद करेगा।
इसे जरूर पढ़ें- शरीर में हो रही है Vitamin D की कमी तो ये नेचुरल चीज़ें करेंगी पूरा, जानें एक्सपर्ट टिप्स
खाने के बाद दिन में एक बार आप पानी में थोड़ी सी अजवाइन और नमक मिलाकर उसे पी सकते हैं। ये पेट की गैस को शांत करने में मदद कर सकता है और अगर ब्लोटिंग की समस्या हो रही है तो उसमें भी ये मदद कर सकता है।
ये सारे नुस्खे कई लोगों पर असर कर सकते हैं, लेकिन कई बार ये नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। अगर आपको होम रेमेडीज सूट करती हैं तो ही इन्हें ट्राई करें और पहले डॉक्टर की सलाह लेना श्रेयस्कर होगा। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।