herzindagi
best food sources of vit d

शरीर में हो रही है Vitamin D की कमी तो ये नेचुरल चीज़ें करेंगी पूरा, जानें एक्सपर्ट टिप्स

शरीर में विटामिन D की कमी हो रही है तो एक्सपर्ट के बताए ये टिप्स नेचुरली उसे बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-12-26, 13:12 IST

आजकल लोगों के शरीर में जिस विटामिन की सबसे ज्यादा कमी हो रही है वो है विटामिन D, इसके कारण न जाने कितने रोग हमें घेर रहे हैं और इन रोगों से निपटने के लिए अपनी डाइट को सही रखना बहुत जरूरी होता है। अगर देखा जाए तो अपनी डाइट को सही रखने से ही हमारे शरीर की कई कमियां दूर हो जाती हैं। विटामिन D की जहां तक बात है तो हमेशा लोग सप्लीमेंट्स और धूप को ही विटामिन D का अच्छा सोर्स मानते हैं पर ये समझना चाहिए कि हमारे शरीर को किस चीज़ की ज्यादा जरूरत है।

तापसी पन्नू की न्यूट्रिशनिस्ट मुनमुन गनेरीवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ऐसे टिप्स डाले हैं जो विटामिन D को नेचुरली ठीक करने के लिए काम आ सकते हैं। ये टिप्स न सिर्फ खाने को लेकर हैं बल्कि सप्लीमेंट्स के बारे में भी बात की और ये भी बताया कि किस तरह से सप्लीमेंट्स हमारे शरीर पर असर करते हैं। तो चलिए जानते हैं कि विटामिन D का असर किस तरह से हमारे शरीर पर होने वाला है।

इस स्टोरी में हम आपको इन सवालों के जवाब देंगे-

  1. सप्लीमेंट्स का विटामिन D की मात्रा को पूरा करने में क्या रोल होता है?
  2. फैट्स विटामिन D की कमी को किस तरह से पूरा करते हैं?
  3. विटामिन D की कमी को पूरा करने के लिए क्या खाना चाहिए?
  4. विटामिन D की कमी को पूरा करने के लिए एक्सरसाइज कितनी महत्वपू्र्ण है?
  5. विटामिन D का महत्व क्या होता है?

तो चलिए अब इन सवालों के जवाब जानते हैं जो मुनमुन गनीरेवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं।

इसे जरूर पढ़ें- एक्सपर्ट से जानें 10-20 साल की लड़कियों के लिए पूरा न्यूट्रिशन प्लान

1. सप्लीमेंट्स का विटामिन D की मात्रा को पूरा करने में क्या रोल होता है?

अधिकतर लोग विटामिन D की कमी को पूरा करने के लिए सप्लीमेंट्स की ओर जाते हैं। पर लोगों के लिए ये भी जरूरी है कि वो सप्लीमेंट्स के बारे में जानकारी रखें और ये भी जानें कि शरीर में जाने के बाद वो क्या रोल निभाते हैं। जैसा कि नाम बता रहा है सप्लीमेंट्स सिर्फ एक सप्लीमेंट हो सकता है जो आपकी विटामिन D की मात्रा को थोड़ा बढ़ा सकता है, लेकिन ये आपकी डाइट का रिप्लेसमेंट नहीं हो सकते। जो लोग ये सोचते हैं कि वो सिर्फ सप्लीमेंट्स खाने से ही उनकी विटामिन D की कमी पूरी हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं है। सप्लीमेंट्स तभी ठीक तरह से काम करेंगे अगर आपकी डाइट और न्यूट्रिशन के साथ-साथ आपकी लाइफस्टाइल भी सही रहेगी।

suppliments vit d

2. फैट्स विटामिन D की कमी को किस तरह से पूरा करते हैं?

विटामिन D असल में फैट में घुलने वाला विटामिन है तो अगर हमें विटामिन D की कमी को पूरा करना है हमें जरूरी फैट्स को भी अपनी डाइट में शामिल करना होगा। विटामिन्स जैसे घी, नारियल, सफेद मक्खन, फिल्टर ऑयल्स आदि बहुत जरूरी हो सकते हैं। वो फैट आइसक्रीम जैसे स्किम्ड, डबल टोन्ड दूध आदि सब उतना असर नहीं करेंगे इसलिए विटामिन D की कमी को पूरा करने के लिए आपको गुड फैट्स को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना होगा।

3. विटामिन D की कमी को पूरा करने के लिए क्या खाना चाहिए?

विटामिन D कि कमी आपकी हड्डियों तक को कमजोर कर देती है और इसलिए ये जरूरी है कि आप सही डाइट लें।

- फैट फ्री फूड को लेने से बचें क्योंकि जरूरी फैट्स आपके लिए विटामिन D की कमी को पूरा करने में महत्वपूर्ण हो सकते हैं।

- देसी घी, मक्खन, कच्छी घनी तेल, नट्स, ड्राई फ्रूट्स और डेयरी प्रोडक्ट्स लें।

- हेल्दी डाइट बहुत जरूरी है और फास्ट फूड सही नहीं होगा।

View this post on Instagram

A post shared by 'Yuktahaar'by Munmun Ganeriwal (@munmun.ganeriwal)

4. विटामिन D की कमी को पूरा करने के लिए एक्सरसाइज कितनी महत्वपू्र्ण है?

- एक्सरसाइज और अच्छी डाइट हमारी विटामिन D की कमी को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी साबित हो सकते हैं

- हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (HSPH) की एक रिसर्च बताती है कि हर हफ्ते कम से कम दो-तीन घंटे एक्सरसाइज करने से विटामिन D की कमी शरीर में पूरी हो जाती है

vit d sources foods

इसे जरूर पढ़ें- एक्सपर्ट से जानें 20-30 साल की महिलाओं के लिए पूरा न्यूट्रिशन प्लान

5. विटामिन D का महत्व क्या होता है?

- विटामिन D शरीर में कैल्शियम और फॉस्फोरस जैसे मिनरल्स को एब्जॉर्ब करने में मदद करता है जिससे इम्यून सिस्टम अच्छा होता है।

- विटामिन D को पर्याप्त मात्रा शरीर के सही विकास और हड्डियों और दांतों की मजबूती को भी बढ़ाती है।

- कुछ बीमारियों से बचने के लिए विटामिन D बहुत मददगार साबित हो सकता है।

ये सभी चीज़ें आपको अपने शरीर में विटामिन D की मात्रा को सही करने में मदद कर सकती हैं। पर आपको ये भी ध्यान रखना है कि अगर आपको कोई बीमारी है या फिर लंबे समय से विटामिन D की कमी है तो आप अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही कुछ करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।