Unseen Pictures: फैमिली ट्रिप से लेकर बहन की शादी तक, देखिए राधिका मर्चेंट की कुछ अनदेखी तस्वीरें

राधिका मर्चेंट बचपन से ही काफी स्टाइलिश और फैशनेबल रही हैं। देखिए उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें जो शायद आपने न देखी हों।

best images of radhika merchant

नीता अंबानी की होने वाली छोटी बहू यानी राधिका मर्चेंट किसी सेलेब से कम नहीं हैं। जहां एक ओर नीता अंबानी, ईशा अंबानी, श्लोका मेहता अपने फैशन स्टेटमेंट और अपनी सोशल एक्टिविटीज के कारण लाइमलाइट में रहती हैं वहीं दूसरी ओर राधिका मर्चेंट भी कहीं कम नहीं हैं। राधिका मर्चेंट की तस्वीरे गाहे-बगाहे उनके फैन्स तक पहुंच ही जाती हैं। कोई सोशल इवेंट हो और उसमें राधिका शिरकत करें तो उनकी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं। एक बार फिर से राधिका की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

यहां बात हो रही है राधिका की अनसीन तस्वीरों की। कुछ तो उनकी बहन अंजली मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी की हैं। फेमस बॉलीवुड मेहंदी आर्टिस्ट वीना नाग्दा के द्वारा एक तस्वीर कुछ समय पहले शेयर की गई थी। इसमें राधिका मर्चेंट और उनकी बहन यलो ड्रेस में महंदी लगवाए हुए काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस तस्वीर के साथ ही साथ राधिका के इंस्टाग्राम फैन पेज पर उनकी कई ऐसी तस्वीरें मौजूद हैं जो शायद उनके फैन्स ने न देखी हों।

इसे जरूर पढ़ें- अंबानी परिवार की बन सकती हैं छोटी बहू, देखिए राधिका मर्चेंट की अनदेखी तस्वीरें और वीडियो

इंस्टाग्राम पर @radhika_merchant_official नाम के फैन पेज से राधिका मर्चेंट की कई तस्वीरें देखी जा सकती हैं। इंस्टाग्राम पर ही और ज्यादा सर्च करने पर राधिका की कई तस्वीरें देखने को मिलीं। ये उनकी बहन की शादी के दौरान की तस्वीरें भी हैं।

radhika merchant close up

राधिका की इस क्लोज अप तस्वीर को देखिए जरा। उनकी मुस्कुराहट यकीनन किसी का भी दिल जीत लेगी।

राधिका के इंस्टाग्राम फैनपेज पर उनकी बचपन की तस्वीरें भी हैं। जरा इस तस्वीर को देखिए जिसमें राधिका और उनकी बहन अंजली मर्चेंट दोनों ही बहुत क्यूट लग रहे हैं।

View this post on Instagram

My Childhood memories😍😍 #ishaambani #anantambani #nitaambani #akashambani #mukeshambani #shlokamehta

A post shared by Radhika Merchant (@radhika_merchant_official) onNov 23, 2019 at 12:16pm PST



इतना ही नहीं, राधिका मर्चेंट की एक तस्वीर मुकेश अंबानी के साथ भी है। यहां भी राधिका की स्माइल ने सबका दिल जीत लिया है।

View this post on Instagram

A post shared by Radhika Merchant (@radhika_merchant_official) onOct 23, 2019 at 6:26am PDT



एक कॉन्सर्ट के दौरान राधिका मर्चेंट की तस्वीर देखने को मिली। वो इस तस्वीर में खूब एन्जॉय करती दिख रही हैं।

radhika merchant at a concert

इसके अलावा, राधिका की कुछ साल पहले की एक तस्वीर भी देखी जा सकती है जिसमें वो लाल साड़ी पहने हुए हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Radhika Merchant (@radhika_merchant_official) onSep 1, 2019 at 3:35am PDT



इसी के साथ, फैमिली टाइम में छुट्टियां मनाती राधिका मर्चेंट अपने पिता और एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट, मां शीला मर्चेंट, बहन अंजली मर्चेंट के साथ। ये फैमिली फोटो यकीनन काफी अच्छी लग रही है।



इसे जरूर पढ़ें- See Pictures: नीता अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट की फैमिली के बारे में जानें

View this post on Instagram

Family ❤️❤️ #anjalimerchant #sailamerchant #virenmerchant

A post shared by Radhika Merchant (@radhika_merchant_official) onAug 22, 2019 at 12:39am PDT



जहां छुट्टियों की ही बात चल रही है वहां दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाती राधिका की ये तस्वीरें भी देख लीजिए।

View this post on Instagram

Fun With Friends.. #anantambani #ishaambani #shlokamehta #nitaambani

A post shared by Radhika Merchant (@radhika_merchant_official) onAug 19, 2019 at 3:43am PDT



इसी के साथ, मंदिर में शिव का अभिषेक करतीं राधिका मर्चेंट का ये वीडियो।

View this post on Instagram

I was blessed by doing Darshan of Mahadev in Somnath 🙏🙏 #anantambani #nitaambani #ishaambani #shlokamehta #gujaratturisms

A post shared by Radhika Merchant (@radhika_merchant_official) onJul 9, 2019 at 2:21pm PDT



कुल मिलाकर नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका किसी से भी कम नहीं हैं। हालांकि, अभी उनके और अनंत अंबानी के रिश्ते को लेकर परिवार के किसी भी सदस्य या फिर रिलायंस के प्रवक्ता किसी की तरफ से भी कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी कब होगी, कब उनकी सगाई होगी इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अंबानी परिवार के साथ राधिका मर्चेंट का मिलना जुलना कम नहीं है, उम्मीद है कि जल्द ही अनंत अंबानी की शादी की खबरें भी सामने आएंगी। ऐसी ही अन्य खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP