30 अप्रैल को बॉलीवुड के वेटरेन एक्टर ऋषि कपूर हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए। ऋषि कपूर 2 साल से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। इस दौरान उनके इलाज के लिए पूरा कपूर खानदान मुश्किलों के दौर से गुजर रहा था। जब ऋषि कपूर की बीमारी के बारे में पता चला था तब नीतू कपूर सहित पूरी कपूर फैमिली डर गई थी कि अब क्या होगा। इस मुश्किल वक्त में देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने आगे बढ़ कर नीतू और ऋषि का हाथ थामा।
इस बारे में नीतू कपूर ने खुद ही अपनी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के जरिए नीतू कपूर ने बताया है कि कैसे मुश्किल वक्त में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी उनके लिए फरिश्ता बन कर आए थे।इसे जरूर पढ़ें: नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के जानें के बाद लिखे ये इमोशनल पोस्ट, छलक रहा है दुख
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नीतू कपूर ने एक इमोशनल नोट लिखा है। इस नोट के साथ नीतू ने एक तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के साथ नीतू और ऋषि भी हैं। यह तस्वीर उस वक्त की जब ऋषि कपूर इलाज चल रहा था।
अपने नोट में नीतू कपूर ने लिखा है, 'हमारे परिवार के लिए पिछले 2 साल एक लंबी यात्रा जैसे थे। इस दौरान कई अच्छे और बुरे दिन आए। मगर यह सफर अंबानी परिवार के बिना पूरा नहीं हो पाता।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आलिया भट्ट के लिए सख्त सास बनेंगी नीतू सिंह?
बीते 7 महीनों में अंबानी परिवार के हर सदस्य ने ऋषि की देखभाल की है। उन्होंने इस बात का भी ध्यान रखा कि कम से कम तकलीफ में ऋषि का इजाल हो। अस्पताल से लेकर ऋषि से मिलने वह घर तक आए। इतना ही नहीं इस मुश्किल वक्त में उन्होंने हमारा साथ भी दिया और हाथ भी थामा।' अपने नोट के अंत में नीतू कपूर ने लिखा है 'थैंक्यू मुकेश भाई, नीता भाभी, आकाश, श्लोका, ईशा।'नीतू सिंह की कुछ पुरानी यादगार तस्वीरें, आप भी देखें
आपको बता दें कि अंबानी परिवार की छोटी बहू यानी टीना अंबानी ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बहुत ही अच्छी दोस्त हैं। टीना और ऋषि ने फिल्मों में भी साथ काम किया है। ऋषि के निधन के बाद टीना अंबानी ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर उनसे जुड़ी यादें शेयर की थीं।कौन होगी रणबीर की बीवी, तय करेंगी मां नीतू
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों