देश भर में इस समय गणेश उत्सव की धूम है। हालाकि बारी अब गणेश विर्सजन की है। मगर, गणेश जी को जितनी धूम-धाम से घर लाया जाता है उतनी धूमधाम से विर्सजित भी किया जाता है। देश भर में इस समय लोगों के घरों में गणेश विर्सजन की तैयारियां चल रही हैं1 कुछ लोग गणपति बप्पा को विर्सजित कर चुके हैं तो कुछ लोग विर्सजित कर चुके हैं। आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज के घर पर भी गणपति बप्पा को विर्सजित करने की तैयारियां चल रही हैं। कई सेलिब्रिटीज विर्सजन की विधि पूरी भी कर चुके हैं। इन्हीं में से है भारत का सबसे अमीर और पॉपुलर अंबानी परिवार। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी बहुत धूम-धाम से गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा को घर लाए थे। इस दिन गणेश जी की पूजा और उसके बाद डिनर का अरेंजमेंट किया गया था। इसमें कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आए थे। मगर, अब सोशल मीडिया पर अंबानी फैमिली की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में वह मुंबई के फेमस लाल बाग के राजा गणपति बप्पा के दर्शन करने अंबानी परिवार साथ में पहुंचा है। बेस्ट बात यह है कि अंबानी परिवार के साथ अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे हैं और राधिका मर्चेंट भी इन तस्वीरों में साफ दिख रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Shloka Mehta Family: नीता अंबानी की बहू श्लोका के दिल के बेहद करीब हैं ये 4 लोग, जानें कौन हैं येवहीं एक वीडियो में वायरल हो रहा है। जिसमें ढोल ताशों के साथ गणपति जी को बड़ी सी गाड़ी में ले जाया जा रहा है। वायरल वीडियों को अंबानी फैमिली के गणपति के विर्सजन का वीडियो बताया जा रहा है। यह बेहद भव्य विर्सजन नजर आ रहा है। बाजेकाजे के साथ गणपति जी को विर्सजन के लिए ले जाया जा रहा है। हालाकि इसमें कहीं भी अंबानी परिवार का कोई सदस्य नजर नहीं आ रहा है। मगर, सोशल मीडिया में चर्चा यही है कि यह नीता अंबानी के घर पर विराजमान गणपति बप्पा का विर्सजन है।
इसे जरूर पढ़ें: होने वाली छोटी बहू राधिक मर्चेंट के साथ नीता अंबानी की है जबरदस्त कैमिस्ट्री
फिलहाल जो तस्वीरें सामने आ रही हैं। उनमें नीता अंबानी की नई नवेली बहू श्लोका मेहता और बेटे आकाश अंबानी को गणेश जी को मोदक चढ़ाते और आरती करते हुए दिखाया गया है। वहीं नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी भी अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ नजर आ रहे हैं। राधिका मर्चेंट गणेश जी को फूलों की माजा चढ़ा रही हैं।नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता से लें नए ज्वेलरी ट्रेंड्स के आइडिया
तस्वीरों में नीता अंबानी , मुकेश अंबानी और ईशा अंबानी भी नजर आ रहे हैं। वहीं साथ में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी दिख रहे हैं। तस्वीरों में श्लोका अंबानी को मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने देखा जा सकता है।नीता अंबानी की होने वाली ‘छोटी बहू’ राधिका मर्चेंट के इन 4 लेहंगा डिजाइंस से लें टिप्स
गौरतलब है कि 13 सितंबर को अनंत चौदस है। अनंत चौदस के दिन सभी घरों में जो गणेश जी की स्थापना करते हैं उन्हें विर्सजित कर देते हैं। कुछ लोग पहले ही ऐसा करते हैं। 5, 7 और 11 वें दिन भी बहुत लोग गणेश जी का विर्सजन करते हैं। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी इस बात की घोषणा या तस्वीरें अब तक अपने सोशल अकाउंट में नहीं डाली हैं।नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता के 3 मेकअप लुक्स आप भी कर सकती हैं ट्राय
मगर, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे अंबानी परिवार के गणपति बप्पा का वर्सजन बताया जा रहा है। फिलहाल आप इन तस्वीरों को देखें, जिनमें अंबानी फैमिली की बॉन्डिंग को साफ-साफ देखा जा सकता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों