Avoid Slippers To These Places: हिन्दू धर्म के अनुसार मंदिर में चप्पल पहनकर जाने पर मनाही होती है लेकिन सिर्फ मंदिर ही नहीं बल्कि कुछ और ऐसे स्थान भी हैं जहां चप्पल-जूते पहनकर जाना वर्जित माना गया है।
हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स के अनुसार, हिन्दू धर्म शास्त्रों में मंदिर के अतिरिक्त ऐसे 4 स्थान और बताए गए हैं जहां चप्पल या जूते पहनकर प्रवेश करना घर में अशुभता को न्योता देने के समान है।
इन स्थानों पर चप्पल-जूते पहनकर जाने से घर में नकारात्मकता बढ़ती है और मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त नहीं होती। तो चलिए जानते हैं कि कौन सी जगहों पर चप्पल-जूते पहनने से बचना चाहिए।
घर का मंदिर हो या बाहर का, देवी-देवताओं का वास दोनों ही स्थानों पर होता है। ऐसे में मंदिर में चप्पल ले जाना पाप करने के समान माना गया है। न सिर्फ मंदिर बल्कि किसी भी धार्मिक स्थल पर चप्पल पहनकर जाने की भूल नहीं करनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: गुरुवार के दिन भूलकर भी न करें इन चीजों का दान, हो सकता है आर्थिक नुकसान
हिन्दू धर्म में मंदिर के समान ही रसोई घर को पूजनीय स्थान माना जाता है क्योंकि यहां मां अन्नपूर्णा का वास होता है। इसके अलावा, किचन (किचन के वास्तु टिप्स) में जब गैस जलाई जाती या चूल्हा फूंका जाता है तब अग्नि देव की प्रस्तुति भी रसोई में हो जाती है। ऐसे में इस स्थान पर भी चप्पल या जूते पहनकर नहीं जाना चाहिए।
यह वो जगह होती है जहां पर घर का सारा अन्न स्टोर करके रखा जाता है। ऐसे में इस स्थान पर भी चप्पल या जूते लेकर नहीं जाना चाहिए। माना जाता है कि जिस भी घर में भंडार गृह की पूजा होती है उस घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती है।
हमारे देश और हिन्दू धर्म में नदियों को न सिर्फ पवित्र बल्कि मां भी माना जाता है। ऐसे में नदी के तट पर जाते समय भी चप्पल-जूते (जूते-चप्पल रखने के वास्तु टिप्स) पहनकर जानें से बचना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें:Rudraksha: रुद्राक्ष धारण करते समय न करें इन नियमों की अनदेखी
घर में रखी तिजोरी या घर का वो स्थान जहां धन रखा जाता है, उस जगह भी चप्पल या जूते पहनकर जाने से बचना चाहिए। माना जाता है कि तिजोरी या धन रखने के स्थान पर मां लक्ष्मी का वास होता है और इस जगह चप्पल पहनकर जाया जाए तो इससे मां लक्ष्मी का अपमान होता है और व्यक्ति को उनके क्रोध का सामना करना पड़ता है।
तो ये थे वो 5 स्थान जहां आपको चप्पल या जूते पहनकर जानें से बचना चाहिए। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik, Shutterstock, Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।