नेहा कक्कड़ ने बॉयफ्रेंड के लिए रोने वाली महिलाओं को #MoveOnChallenge लेने के लिए किया इंस्पायर, वायरल हुआ वीडियो

सिंगर नेहा कक्कड़ ने #MoveOnChallenge के जरिए महिलाओं को बॉयफ्रेंड के आंसू बहाने के बजाय मूव ऑन करने के लिए किया इंस्पायर, वायरल हुआ वीडियो

neha kakkar beautiful singer main

क्वारंटाइन पीरियड में सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर मजेदार एक्टिविटीज के जरिए लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं। जहां ज्यादातर सेलेब्स अपनी रोजमर्रा की एक्टिविटीज को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर अपडेट्स दे रहे हैं, वहीं बॉलीवुड की चर्चित सिंगर नेहा कक्कड़ ने एक मजेदार वीडियो के जरिए महिलाओं को बॉयफ्रेंड के लिए आंसू बहाने के बजाय मूव ऑन करने के लिए इंस्पायर किया है। नेहा के इस वीडियो में कई और महिलाएं भी नजर आती हैं और सभी नेहा के एक्ट को रिपीट करती नजर आती हैं। इस वीडियो की शुरुआत में नेहा एक रुमाल से अपने आंसू पोंछती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में उनका गाया हुआ गाना चल रहा है। लेकिन कुछ सेकेंड के बाद ही नेहा बदले हुए अवतार में नजर आती हैं। उनका आंसू पोंछने वाला रुमाल गायब हो जाता है और वह ग्लैमरस अवतार में नजर आती हैं। नेहा अपने हावभाव से जाहिर करती हैं कि ब्रेकअप की कड़वी यादों को भुला देने के साथ महिलाओं को खुश रहना सीखना चाहिए।

वीडियो पर मिल रहे हैं फैन्स के लाइक्स

नेहा के इस गाने की लाइन्स कुछ इस तरह हैं, 'जिनके लिए हम रोते हैं, वो किसी और की बाहों में सोते हैं।' यह वीडियो पोस्ट किए जाने के कुछ ही घंटों के अंदर इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है और इस पर अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। नेहा के फैन्स ने इस पर दिल के इमोजी शेयर की हैं और तारीफ भरे कमेंट्स किए हैं।

इसे जरूर पढ़ें: नेहा कक्‍कड़- आदित्‍य नारायण की शादी का सच आया सामने, आप भी जानें

नेहा ब्रेकअप के बाद जिस दौर से गुजरी, उससे फेस से महिलाएं आमतौर पर गुजरती ही हैं लेकिन नेहा ने जिस तरह से कमबैक किया, वह महिलाओं को इंस्पायर करने वाला है। नेहा ने फिर से बेहतरीन गाने गाए और परफॉर्मेंस दीं और जाहिर कर दिया कि मूव ऑन कर चुकी हैं। अब इस वीडियो के जरिए नेहा ने महिलाओं का उत्साह बढ़ाने का प्रयास किया है और उन्हें जिंदगी में पॉजिटिव और खुश रहने की सलाह दी है।

इसे जरूर पढ़ें:नेहा कक्कड़ हैं बेहद भावुक, जरूरतमंद आर्टिस्‍ट को 2 लाख रुपये देकर मदद की

साल 2019 में नेहा ने हिमांश के साथ किया था ब्रेकअप

neha kakkar inspiring women

गौरतलब है कि साल 2019 की शुरुआत में नेहा का अपने बॉयफ्रेंड एक्टर हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हो गया था। दोनों लगभग एक साल तक सीरियस रिलेशनशिप में थे। ब्रेकअप के बाद नेहा के लिए खुद को संभालना काफी मुश्किल हो गया था। अपनी एक परफॉर्मेंस के दौरान जब वह गाते-गाते रोने लगीं थी, यह खबर लंबे वक्त तक सुर्खियों में रही थी।

नेहा ने मीडिया को दिए अपने इंटरव्यूज में कहा, 'जब मैं रिलेशनशिप में थी तो मैं अपनी फैमिली और दोस्तों को समय नहीं दे पा रही थी। मैं अपना सारा वक्त और एनर्जी ऐसे इंसान को दे रही थी जो उसके काबिल भी नहीं था और इसके बावजूद वह हमेशा मुझसे शिकायत करता था कि मैं उसे समय नहीं देती।' नेहा ने ब्रेकअप के बाद के दौर पर चर्चा करते हुए कहा था, 'मैं फिर से रिलेशनशिप में जाने के लिए तैयार नहीं हूं। इस वक्त सिंगल रहना मेरी जिंदगी की बेस्ट फीलिंग हैं। अब मैं खुश हूं। जो कुछ भी हुआ, उसका भी मुझे कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि इससे मुझे फैमिली और दोस्तों की अहमियत समझ आई। ब्रेकअप के बाद का वक्त बहुत मुश्किल था। मैं डिप्रेशन में चली गई थी और इससे उबरने में मुझे वक्त लगा।'

ब्रेकअप पर हिमांश कोहली ने दिया था ये बयान

neha kakkar singer with brother

हिमांश कोहली ने नेहा के साथ ब्रेकअप के बाद मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मेरी खामोशी का लोगों ने गलत मतबल निकाला और यही समझा कि मैंने अपराध किया है। सभी ने यह मान लिया कि मैं गलत हूं। कोई भी वास्तविकता नहीं जानना चाहता था और मुझे खलनायक बना दिया गया था। यह बात बहुत परेशान करने वाली थी, क्योंकि मैं कुछ भी नहीं कह रहा था। वह टीवी शो में रोईं और सभी ने माना कि दोष मेरा है। मैं भी अपना गुस्सा जाहिर करना चाहता था, मैं भी रोना चाहता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मेरे मन में यही खयाल आया कि जिसे मैंने कभी प्यार किया, उसके खिलाफ मैं कैसे बोल सकता हूं। इसीलिए मैं खामोश रह गया।'

अगर ये खबर आपको अच्छी लगी, तो इसे जरूर शेयर करें और अपने चहेते सेलेब्स के बारें जानने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

Image Courtesy: Instagram(@nehakakkar)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP