दीपिका के दिल में आज भी है अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रणबीर के लिए जगह?

दीपिका पादुकोण के दिल में आज भी अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के लिए जगह है। दीपिका पादुकोण हमेशा से ही अपने बोल्ड और बिंदास स्वभाव के लिए जानी जाती हैं।

deepika padukone ex boyfriend ranbir kapoor

दीपिका पादुकोण के दिल में आज भी अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के लिए जगह है। दीपिका पादुकोण हमेशा से ही अपने बोल्ड और बिंदास स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। इस बॉलीवुड अदाकारा का हर अंदाज निराला है पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफेशनल दीपिका हर चीज को अच्छे तरीके से निभाती हैं।

हाल ही में दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो फोटो खींचती नजर आ रही हैं जबकि रणबीर कपूर काफी दूरी पर बैठकर पोज दे रहे हैं। दरअसल दीपिका ने इस फोटो के जरिए अपने फॉलोअर्स को वर्ल्ड फटॉग्रफी डे पर विश किया है। यह तस्वीर उनकी फिल्म तमाशा के दौरान की है और इसका बैकड्रॉप काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। तस्वीर में रणबीर एक पहाड़ी की चोटी पर बैठे नजर आ रहे हैं।

deepika padukone ex boyfriend ranbir kapoor

फैंस को नहीं पसंद आई दीपिका रणबीर कपूर के साथ

दीपिका पादुकोण के इस तरह की फोटो शेयर करने पर उनके फैंस ने कुछ इस तरह के कमेंट किए हैं जिसमें वो दीपिका को रणबीर कपूर से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। उनके एक फैंस ने ये भी लिखा है, “दीपिका रणबीर सिंह पर ध्यान दीजिए और कपूर को छोड़ दीजिए पास्ट था वो आपका।“

Read more: अगर करती हैं किसी से प्यार तो ये 7 इशारे मिलने के बाद बना लें उसे अपना हमसफर

कुछ फैंस का ये कहना है कि एक्स के साथ ज्यादा टाइम नहीं इस्पेंड करना चाहिए नहीं तो फिर से प्यार हो जाता है। ऐसे में दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ का डायलॉग याद आता है, “अगर मैं तुम्हारे साथ 2 मिनट और रही तो मुझे तुमसे प्यार हो जाएगा फिर से और तुम्हे होगा नहीं।“

deepika padukone ex boyfriend ranbir kapoor

पर्सनल बातों को किया इग्नोर

पर्सनल बातों को किनारे रखते हुए प्रोफेशनल मैटर्स में दीपिका ने कई बार रणबीर कपूर के साथ काम किया। इस बात से ये पता चलता है कि हमें प्यार और काम में कैसे बैंलेस बनाकर चलना चाहिए। अगर आप और आपका एक्स एक ही जगह काम करते हैं तो अपने काम को कभी भी रिश्ते की खातिर इग्नोर ना करें।

Read more: अनुष्का से भी ज्यादा आलीशान होगी इटली में दीपिका और रणवीर की शादी, ये है वेन्यू

deepika padukone ex boyfriend ranbir kapoor

रिश्तों को लेकर रहें क्लीयर

अपने एक्स पार्टनर के साथ दोस्ती रखना कई बार कन्फ्यूजिंग हो सकता है। कुछ लोग इससे सहज रहते हैं और कुछ लोग परेशान हो जाते हैं। दोस्ती रखना सही है या नहीं इसका कोई सटीक जवाब नहीं है लेकिन हर बात की तरह इन हालातों का भी हर तरफ से आंकलन कर लेना ठीक है।

दीपिका और रणबीर कपूर की फिल्म तमाशा में इनकी केमिस्ट्री को सभी ने नोटिस किया और इनकी इस दोस्ती से उनके बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह को कोई प्राब्लम भी नहीं हुई। इस बात से पता चलता है कि दीपिका अपने रिश्तों को लेकर कितनी क्लीयर हैं।

ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती

कुछ लोग ब्रेकअप के बाद भी काफी आसानी से दोस्त बने रहते हैं। ऐसा तब होता है जब उन्होंने आपसी सहमति से अगल होने का फैसला लिया हो। अगर पहले उनके रिश्ते में जुनून से ज्यादा दोस्ती थी, तब भी वे ब्रेकअप के बाद दोस्ती को आसानी से बनाए रख सकते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP