herzindagi
neha kakkar salary revealed

नेहा कक्‍कड़ ने बताया कहां से होती हैं उनकी सबसे ज्‍यादा कमाई

नेहा कक्‍कड़ किया खुलासा, कहां से आता है उनके पास पैसा। आप भी जानें। 
Editorial
Updated:- 2020-04-11, 12:15 IST

कुछ दिन पहले नेहा कक्‍कड़ ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अपने घर की तस्‍वीर शेयर की थी। इस तस्‍वीर के जरिए उन्‍होंने लोगों को यह दिखाने की कोशिश की थी कि कैसे एक कमरे के घर से उन्‍होंने अपना संघर्ष शुरू किया था और आज उनके पास एक आल‍ीशान बंगला है। जाहिर है, नेहा कक्‍कड़ बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में से एक हैं। यदि रिपब्लिक वर्ल्‍ड की रिपोर्ट पर विश्‍वास किया जाए तो उनकी नेट वर्थ 3.5 million USD है। वह एक गाने के लिए 8-10 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

वहीं लाइव कॉन्‍सर्ट में गाने के लिए वह 20-25 लाख रुपए चार्ज करती हैं। इन आंकड़ों देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नेहा कक्‍कड़ कितनी अमीर होंगी। मगर, हाल ही में नेहा कक्‍कड़ ने आईएनएस को दिए इंटरव्‍यू में अपनी कमाई को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है। 

इसे जरूर पढ़ें:  एक कमरे वाले किराए के घर में रहती थीं नेहा कक्कड़, अब बनाया अपना शानदार बंगला

neha kakkar revealed net worth

नेहा कक्‍कड़ ने बताया,

'मुझे सबसे ज्‍यादा पैसे लाइव कॉनसर्ट से मिलते हैं। मगर, बॉलीवुड में सिंगर्स को ज्‍यादा पैसे नहीं दिए जाते। हम कितना भी अच्‍छा गाना गा लें या फिर वह कितना ही सुपर हिट क्‍यों न हो जाए हमें ज्‍यादा फीस नहीं दी जाती है। '

इसे जरूर पढ़ें:  लग्जरी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक, नेहा कक्कड़ हैं इन 3 महंगी चीजों की मालकिन

 

 

 

 

View this post on Instagram

Let the tune of #JinkeLiye steal your heart! ❤️ Listen to My Song Jinke Liye on #Saavn 🤗 http://bit.ly/JinkeLiye-JioSaavn @bhushankumar @jaani777 @bpraak @arvindrkhaira @jiosaavn . #NehaKakkar #JaaniVe

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) onApr 10, 2020 at 3:59am PDT

आपको बता दें कि नेहा कक्‍कड़ केवल बॉलीवुड सिंगर ही नहीं हैं वह अपने खुद के म्‍यूजिक एल्‍बम्‍स भी निकालती हैं। नेहा कक्‍कड़ ने हालही में बिग बॉस 13 कंटेस्‍टेंट आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के साथ एक एल्‍बम निकाला था जो काफी हिट हुआ था। वहीं नेहा ने पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के साथ भी एक म्‍यूजिक एल्‍बम निकाला है। नेहा कक्‍कड़- आदित्‍य नारायण की शादी का सच

 

नेहा कक्‍कड़ सिंगिंग के अलावा बीते दिनों एक म्‍यूजिक रियालिटी शो में जज भी थीं। इस रियालिटी शो में उन्‍होंने शो के होस्‍ट आदित्‍य नारायण के साथ फेक वेडिंग भी की थी। नेहा कक्‍कड़ और आदित्‍य नारायण की शादी की बीते दिनों काफी चर्चा थी। वैसे नेहा कक्‍कड़ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर बात को वह अपने फैंस से शेयर करती हैं। दिव्यांका त्रिपाठी से नेहा कक्कड़ तक, 2019 में इतनी थी इन टीवी सेलेब्स की कमाई

 

नेहा कक्‍कड़ ने हाल ही में अपने एक्‍स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली को भी एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट के जरिए काफी खरीखोटी सुनाई थी। देखा जाए तो नेहा कक्‍कड़ अपनी लाइफ से जुड़े हर ईवेंट पर चर्चा करने को तैयार रहती हैं और वह बेहद बोल्‍ड होकर बात करती हैं। नेहा कक्‍कड़ ने एक्‍स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली को कहा ' फेमस होने के लिए मत यूज करो मेरा नाम '

Image Credit: Neha kakkar/Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।