कुछ दिन पहले नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने घर की तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के जरिए उन्होंने लोगों को यह दिखाने की कोशिश की थी कि कैसे एक कमरे के घर से उन्होंने अपना संघर्ष शुरू किया था और आज उनके पास एक आलीशान बंगला है। जाहिर है, नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में से एक हैं। यदि रिपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए तो उनकी नेट वर्थ 3.5 million USD है। वह एक गाने के लिए 8-10 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
वहीं लाइव कॉन्सर्ट में गाने के लिए वह 20-25 लाख रुपए चार्ज करती हैं। इन आंकड़ों देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नेहा कक्कड़ कितनी अमीर होंगी। मगर, हाल ही में नेहा कक्कड़ ने आईएनएस को दिए इंटरव्यू में अपनी कमाई को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है।
इसे जरूर पढ़ें: एक कमरे वाले किराए के घर में रहती थीं नेहा कक्कड़, अब बनाया अपना शानदार बंगला
नेहा कक्कड़ ने बताया,
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ केवल बॉलीवुड सिंगर ही नहीं हैं वह अपने खुद के म्यूजिक एल्बम्स भी निकालती हैं। नेहा कक्कड़ ने हालही में बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के साथ एक एल्बम निकाला था जो काफी हिट हुआ था। वहीं नेहा ने पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के साथ भी एक म्यूजिक एल्बम निकाला है।नेहा कक्कड़- आदित्य नारायण की शादी का सच
नेहा कक्कड़ सिंगिंग के अलावा बीते दिनों एक म्यूजिक रियालिटी शो में जज भी थीं। इस रियालिटी शो में उन्होंने शो के होस्ट आदित्य नारायण के साथ फेक वेडिंग भी की थी। नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की बीते दिनों काफी चर्चा थी। वैसे नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर बात को वह अपने फैंस से शेयर करती हैं।दिव्यांका त्रिपाठी से नेहा कक्कड़ तक, 2019 में इतनी थी इन टीवी सेलेब्स की कमाई
नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपने एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली को भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए काफी खरीखोटी सुनाई थी। देखा जाए तो नेहा कक्कड़ अपनी लाइफ से जुड़े हर ईवेंट पर चर्चा करने को तैयार रहती हैं और वह बेहद बोल्ड होकर बात करती हैं।नेहा कक्कड़ ने एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली को कहा ' फेमस होने के लिए मत यूज करो मेरा नाम '
Image Credit: Neha kakkar/Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों