इन अनदेखी तस्वीरों से जानिए नीता अंबानी क्यों हैं सबसे ज्यादा प्रभावशाली महिलाओं में से एक

क्या आप दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में से एक नीता अंबानी के अभी तक के सफर के बारे में जानना चाहते हैं? अगर हां, तो चलिए हम आपको बताते हैं उनके जीवन के अब तक के सफर के बारे में । 

nita ambani main

नीता अंबानी हर काम बड़े परफेक्शन के साथ करती हैं। फिर चाहे वो पति के बिज़नेस में हाथ बंटाना हो, नए-नए आयडियाज़ प्लान करना हो या फिर एनजीओ चलाना। इतना ही नहीं हम सभी ने आईपीएल मैचेज के दौरान नीता अंबानी को अपनी टीम के लिए चीयर करते हुए भी देखा है। अपने बच्चों आकाश और ईशा अंबानी की शादी में नीता अंबानी का एक अलग ही रूप देखने को मिला। जिसमें नीता अंबानी ने साबित कर दिया कि वो प्रभावशाली महिला होने के साथ परफेक्ट मां भी हैं।

गुजराती परिवार में हुआ जन्म

नीता अंबानी का जन्म 1 नवम्बर 1964 को मुंबई के एक मध्यम-वर्गीय गुजराती परिवार में हुआ था। उनके पिता रविंदरभाई दलाल, बिरला की एक कंपनी में उच्च पद पर नियुक्त थे। नीता अंबानी की मां का नाम पूर्णिमा दलाल और बहन का नाम ममता दलाल है।

क्लासिकल डांस में रूचि थी

नीता अंबानी एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं। नीता के परिवार में संगीत और शास्त्रीय नृत्य को काफी पसंद किया जाता रहा है और उनके परिवार में संगीत और नृत्य काफी मायने रखते हैं। नीता की माता एक प्रख्यात गुजराती लोकनर्तकी थीं। नीता जब केवल आठ साल की थीं, तभी से उनकी मां ने उन्हें नृत्य सीखाना शुरू कर दिया। नीता ने बचपन से ही नृत्य में अपनी गहरी रुचि दिखाना शुरू कर दिया था और देखते ही देखते ही वह भरतनाट्यम की एक कुशल नृत्यांगना बन गईं। वे आगे इसमें ही अपना कैरियर बनाना चाहती थी जबकि उनकी मां उन्हें एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बनाना चाहती थीं।

इसे जरूर पढ़ें : Quiz: नीता अंबानी की लाइफ से जड़ें कुछ रोचक सवाल, दें जवाब

एजुकेशन

नीता ने शुरूआती शिक्षा रोज मैनर गार्डन स्कूल से की, बाद में नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकनोमिक से बेचलर किया। नीता अंबानी ने इंटीरियर डिज़ाइनर का भी कोर्स किया था।

भरतनाट्यम ने भाग्य को बदला

मध्यम-वर्गीय परिवार में पैदा हुयी नीता अंबानी का एक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक नृत्य प्रदर्शन था, इस नृत्य ने इस क्लासिकली प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तक के भाग्य को बदल दिया। इस कार्यक्रम में बिजनेस के मसीहा और रिलायंस समूह के चेयरमैन, धीरूभाई अंबानी और उनकी पत्नी कोकिलाबेन भी आये हुए थे। नीता के डांस से ये दोनों इतने प्रभावित हुये और उन्होंने तुरंत उन्हें अपनी बहू के रूप में मांग लिया।

धीरू भाई ने आयोजक से ली नीता से संबंधित जानकारियां

nita ambani ()

नीता अंबानी पूरे गुजरात में अपने भरतनाट्यम नृत्य के लिये बहुत प्रसिद्द थीं। उनके कई प्रदर्शनों में से एक नृत्य धीरू भाई ने भी देखा था। वह नीता के शानदार प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुये। उनके नृत्य में धीरू भाई ने भारतीय परंपरा के साथ एक अद्भुत सुंदरता देखी। यह कार्यक्रम बिड़ला मातोश्री के परिसर में हुआ था। धीरूभाई ने आयोजक से उनके बारे में पूछा और टेलीफोन नंबर सहित नीता से संबंधित सभी जानकारियां ले ली।

जब किया धीरू भाई अंबानी ने नीता को फ़ोन

अगले दिन धीरू भाई अंबानीने नीता के घर का टेलीफोन नंबर मिलाया और दिलचस्प बात यह थी कि फोन खुद नीता ने उठाया। नीता ने जब यह सुना कि फोन करने वाला अपने को धीरू भाई अंबानी बता रहा है और वह उनसे बात करना चाहता है तो बिना समय गंवाए उन्होंने जवाब दिया कि वह कोई और नहीं बल्कि एलिजाबेथ टेलर बोल रही हैं। फिर नीता ने यह सोचकर फ़ोन को काट दिया, कि यह किसी के द्वारा मजाक किया गया है। आखिरकार भारत के प्रसिद्ध व्यापारी धीरू भाई उन्हें कैसे फोन कर सकते हैं और उनसे बात भी करना चाहते हैं। धीरू भाई ने फिर फोन किया लेकिन इस बार नीता के पिता ने फोन उठाया और वह धीरू भाई की आवाज पहचान गए। नीता के पिता ने उनसे कहा कि वह धीरू भाई से जाकर मिलें। पिता द्वारा थोड़ा मनाए जाने के बाद नीता धीरू भाई से मिलने के लिए तैयार हो गईं।

कार्यालय में हुईं धीरू भाई से मुलाक़ात

जब नीता धीरू भाई के कार्यालय में उनसे मिलने गई तो, धीरू भाई ने नीता से कई चीजों के बारे में प्रश्न पूछा, जिसमें शिक्षा, शौक और खाना पकाने के कौशल से संबंधित सवाल शामिल थे। फिर, उन्होंने नीता को अपने घर आने के लिए आमंत्रित किया। तब उन्होंने स्पष्ट रूप से नीता से कहा कि वह उन्हें मुकेश की पत्नी के रूप में उन्हें देख रहे है, और इसलिए उन्हें घर पर आना चाहिए और कहा मुकेश भी उन्हें देखना चाहते है।

जब हुई पहली मुलाक़ात मुकेश अंबानी और नीता की

nita ambani ()

धीरू भाई से मुलाक़ात के बाद और परिवार के साथ चर्चा करने के बाद, नीता जब धीरू भाई अंबानी के घर गईं तो दरवाजा मुकेश अंबानी ने खोला। उन्होंने नीता को पहचान लिया, क्योंकि धीरू भाई निरंतर नीता के बारे में बात करते रहते थे। परिवार के लोगों से बातचीत के बाद नीता और मुकेश ने कहीं बाहर मिलने का फैसला लिया और इसके बाद मुलाकातों का दौर शुरू हो गया।

रिलेशनशिप को लेकर नीता काफी उलझन में थीं

मुकेश अंबानी से बार-बार मिलने के बाद भी नीता इस संबंध के बारे में काफी उलझन में थीं। क्योंकि वह पहले अपनी शिक्षा पूरी करना चाहती थीं । वह धीरू भाई के फैसले से अवगत थीं, लेकिन वह इस रिश्ते को कुछ समय देना चाहती थीं ।

रेड सिग्नल पर किया शादी के लिए हां

एक दिन जब मुकेश और नीता पोद्दार रोड से गुजर रहे थे,तो मुकेश ने अपनी कार को रेड सिग्नल देखकर रोक दिया। हालांकि सिग्नल ग्रीन होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी कार नहीं चलाई। यह देखकर नीता ने उन्हें कार आगे बढ़ाने के लिए कहा क्योंकि इससे ट्रैफिक जाम हो सकता था, पर मुकेश नहीं मानें और उन्होंने नीता से डायरेक्ट पूछा कि क्या तुम मुझसे शादी करोगी ? उन्होंने नीता से कहा वह कार तब आगे बढ़ाएंगे जब वह उनके प्रश्न का जवाब देंगी। नीता को कोई विकल्प नहीं मिला और उन्होंने हां कर दिया। और मुकेश अंबानी और नीता की शादी 1985 में हुईं।

जब बुरी खबर सुनने को मिली

nita ambani ()

शादी के बाद सबकुछ बहुत अच्छा था लेकिन शादी के तीन साल बाद पूरे परिवार को एक बहुत बुरी खबर सुनने को मिली थी । जब नीता अंबानी को पता चला, नहीं बन सकती मां। एक इंटरव्यू में खुद नीता अंबानी ने बताया था कि शादी के कुछ सालों बाद डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि वह कभी मां नहीं बन सकती। आगे नीता अंबानी ने कहा, 'उस समय मेरी उम्र 23 साल थी। तब मुझे पता चला कि मैं कंसीव नहीं कर सकती। ये बात सुनकर मैं टूट सी गई थी। डॉ. फिरूजा पारिख मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं। उनकी मदद से कुछ सालों बाद मैंने आईवीएफ (IVF) तकनीक से कंसीव किया और मेरे जुड़वा बच्चे आकाश और ईशा अंबानी हुए। हालांकि बाद में छोटे बेटे अनंत का जन्म नेचुरल तरह से ही हुआ था।

बच्चों का जेब ख़र्च सिर्फ 5 रुपए

nita ambani ()

बच्चों की परवरिश को लेकर नीता अंबानी ने बताया कि हर शुक्रवार वो बच्चों को 5 रुपये देती थीं , जिससे वो स्कूल कैंटीन में खाना खाते थे। एक बार मेरा छोटा बेटा अनंत मेरे पास आया और उसने मुझसे 10 रुपए मांगे। मैंने उससे पूछा कि तुम्हें 10 रुपए क्यों चाहिए तो उसने बताया था कि स्कूल में सब उसका मजाक उड़ाते थे। बच्चे उसे कहते थे कि वो अंबानी का बेटा है या भिखारी का। नीता अंबानी ने बताया कि मैं उन्हें अमीर होने का एहसास नहीं कराना चाहती थीं। मैं हमेशा चाहती थी कि तीनों बच्चे आम बच्चों की तरह ही जिंदगी जिएं।

इसे जरूर पढ़ें : नौसेना के युद्धपोत पर पहली बार तैनात होंगी दो भारतीय नौसेना महिला अधिकारी

जब नीता को क्रिकेट वर्ल्ड कप की कपल टिकट्स ऑफर हुईं

नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे उद्योगपति घराने की बहू होकर भी एक स्कूल में बतौर टीचर काम किया करती थीं। वह ऐसा इसलिए करती थीं कि उन्हें शुरू से ही बच्चों औऱ उनकी शिक्षा से काफी लगाव था। कोई सोच भी नहीं सकता था कि इतने बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट की बहू 800 रुपए की सैलरी पर स्कूल में पढ़ाएंगी। मुकेश को उनके इस बात से बिल्कुल भी दिक्कत नहीं थी। वो हमेशा उनके हर फैसले में साथ रहे। जब वो स्कूल में पढ़ाती थीं, तब एक बार उनके साथ बड़ा मज़ेदार वाकया हुआ था। उस समय उनकी शादी को 2 साल ही हुए थे। दरअसल स्कूल में एक बच्चे के पिता ने नीता अंबानी को एक गिफ्ट की पेशकश की। उस अभिभावक को नहीं पता था कि नीता अंबानी कौन हैं। उसने नीता को गिफ्ट में 1987 में हुए रिलायंस क्रिकेट वर्ल्ड कप की कपल टिकट्स ऑफर की। उस अभिभावक ने कहा कि ये दो टिकट हैं। आप चाहें तो अपने पति या किसी और के साथ जाकर स्टेडियम में मैच देख सकती हैं। नीता अंबानी ने उस अभिभावक का गिफ्ट लेने से इंकार कर दिया।अगले दिन जब वह अभिभावक भी स्टेडियम में मैंच देखने पहुंचा तो देखा कि नीता वहां प्रेंसीडेंस बॉक्स में बैठकर मैच देख रही हैं। वह नीता के पास पहुंचा और हैरान होते हुए बोला कि आप यहां क्या कर रही हैं । नीता ने कुछ नहीं बोला और मुस्कुराने लगीं। तभी वहां कोई आदमी आया और उस अभिभावक को बताया कि ये नीता अंबानी हैं। मुकेश अंबानी की पत्नी और धीरू भाई अंबानी की बहू। जब उस अभिभावक को ये पता चला कि उसने रिलायंस की होने वाली मालकिन को ही रिलायंस वर्ल्ड कप की टिकट ऑफर कर दी थी तो उसके चेहरे की हवाइयां उड़ गईं।

समाजसेवियों की लिस्ट में भारत की अकेली महिला हैं

nita ambani ()

नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन हैं। वे धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की भी चेयरपर्सन हैं। नीता अंबानी भारत नाट्यम की प्रशिक्षित नृत्यांगना भी हैं। इस साल समाज सेवा के कामों के लिए अमेरिका की फेमस लाइफस्टाइल मैगजीन 'टाउन एंड कंट्री' ने उन्हें टॉप 20 समाजसेवियों की लिस्ट में स्थान दिया। इस लिस्ट में स्थान पाने वाली वे भारत की अकेली महिला हैं।

खुद को रखतीं हैं फिट

नीता अंबानी ना केवल वजन घटाया बल्कि वे पहले से काफी ज्यादा खूबसूरत भी दिखने लगी हैं। खुद को फिट रखने के लिए नीता सुबह से लेकर शाम तक कई रुल्स फॉलो करती हैं। इनमें खासकर उनकी डाइट और एक्सरसाइज शामिल हैं। नीता रोज सुबह 40 मिनट एक्सरसाइज, योग और स्वीमिंग करती हैं। काम खत्म हो जाने के बाद नीता शाम को 30 मिनट की एक्सरसाइज और योग करती हैं। दिन की शुरुआत बादाम और अखरोट खाकर करती हैं। सुबह के नाश्ते में एग व्हॉइट ऑमलेट लेती हैं। लंच टाइम में ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां और सूप शामिल करती हैं। शाम को पनीर या प्रोटीन रिच स्नैक्स लेती हैं। रात के डिनर में हरी सब्जी, सूप और स्प्राउट्स को शामिल करती हैं।

स्ट्रेस फ्री लाइफ भी है सीक्रेट

नीता का कहना है कि सिर्फ फिजिकल एक्सरसाइज और डाइट की मदद से वजन कंट्रोल नहीं होता। इसके साथ स्ट्रेस फ्री लाइफ भी काफी जरूरी है। स्ट्रेस फ्री रहने से भूख बढ़ाने वाले हॉर्मोन्स का लेवल कम होता है। ऐसे में हम ज्यादा खाना खाने से बच जाते हैं। साथ ही पॉजिटिव थिंकिंग के साथ काम करना बेहद जरूरी है।

नीता अंबानी की लग्जरी लाइफस्टाइल

3 लाख रुपये की चाय

नीता अंबानी की लग्जरी लाइफस्टाइल की बात करें तो नीता अंबानी की दिन की शुरूआत एक कप चाय के साथ होती है। नीता सुबह की चाय जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटेक के कप में पीती हैं। इस कप की कीमत 3 लाख रुपये है।

कारों की शौकीन

नीता अंबानी को कारों का शौक है। उनकी पसंदीदा कार मेबेक 62 है, जिसे नीता अंबानी के पति मुकेश अंबानी गिफ्ट के तौर पर लंदन से लाए थे। ‘मेबेक 62 कार को भारत में लाने वाले मुकेश अंबानी पहले व्यक्ति थे, इस कार की कीमत लगभग 10 करोड़ रूपए है।

स्टाइलिश जूते

आपको बता दें कि नीता कभी भी अपने जूतों को रिपीट नहीं करती हैं । वह सबसे ज्‍यादा गार्सिया, जिम्मी चू, पेलमोड़ा, पाड्रो, मार्लिन ब्रांड के जूते व सैंडल पहनना पसंद करती है। इन जूतों की शुरुआत ही 5 लाख रुपए से होती है।

ज्वैलरी

नीता अंबानी को पारंपरिक गोल्ड और कुंदन ज्वेलरी ज्यादा पसंद है। इवेंट के दौरान वह डायमंड ज्वैलरी कैरी करती है। इनकी अंगूठी की शुरूआती कीमत 5-7 लाख रुपए है। नीता की पसंदीदा डायमंड रिंग है जोकि मुकेश अंबानी ने उन्हें प्रपोज करते हुए दी थी।

वॉच कलैक्शन

‌मिसेज अंबानी के हाथ में पहनी घड़ी भी ब्रांड की होती है। उनके पास बुल्गारी, कार्टियर, राडो, गुच्ची, केल्विन क्लाइन और फॉसिल जैसे ब्रांड की घड़ियां शामिल हैं। इन ब्रांड की घड़ियों की कीमत 10-20 लाख के बीच हैं।

पहनती हैं 40 लाख की साड़ी

नीता अंबानी के पास काफ़ी महंगी-मंहगी साड़ी कलैक्शन है। नीता अपने किसी भी आउफिट को कभी रिपीट नहीं करतीं। नीता अंबानी के पास एक ऐसी साड़ी है, जिसकी कीमत 40 लाख रुपये है। नीता अंबानी की इस साड़ी का नाम 'विवाह पातु' बताया जा रहा है। इस साड़ी की सबसे खास बात ये है कि इसे 1 साल में करीब 36 महिला कारीगरों ने मिलकर बनाया है। साड़ी की कीमत 40 लाख होने की वजह से इसे 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ' में भी दर्ज किया गया है। इसके वजन की बात करें तो ये करीब 8 किलोग्राम का है।

लिपस्टिक

‌आपको जानकर हैरानी होगी कि नीता अंबानी की मेकअप किट में लाखों रूपए की लिपस्टिक होती है। एक्सक्लूसिव ऑर्डर पर बनने वाली उनकी लिपस्टिक की कीमत करीब 40 लाख रूपए है। उनके लिपस्टिक के शेड्स भी काफी एक्सक्लूसिव होते है।

हैंडबैग

नीता अंबानी के पास दुनिया के सबसे महंगे शनेल, गोयार्ड और जिम्मी चू के ब्रांड के हैंडबैग्स हैं। हीरे युक्‍त इन हैंड बैग्‍स की कीमत करीब 4 लाख से शुरू होती है।

प्राइवेट जेट

नीता अंबानी के पास अपना प्राइवेट प्लेन भी हैं जिसे मुकेश अंबानी ने उनके बर्थ डे पर गिफ्ट किया था, जिसकी कीमत 415 करोड़ रूपए है।

तो इन्हीं खूबियों की वजह से दुनिया की सबसे अमीर और प्रभावशाली महिला नीता अंबानी सबके दिलों में राज करती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP