बहादुरी की मिसाल आगरा की नाजिया खान बनीं स्पेशल पुलिस ऑफिसर

अपने शौर्य और वीरता के लिए कई पुरस्कार पा चुकीं नाजिया खान को अब यूपी पुलिस ने आगरा की नई स्पेशल पुलिस ऑफिसर नियुक्त किया है।

police officer big Nazia

दिलेर और जाबांज महिलाएं समाज के साथ-साथ देश की तरक्की में भी बड़ी भूमिका निभाती हैं। इसी की मिसाल हैं आगरा की नाजिया खान, जिन्हें अपनी जाबांजी के लिए अब तक कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुकी है, को आगरा की स्पेशल पुलिस ऑफिसर नियुक्त किया गया है। यूपी के डीजीपी ओ पी सिंह ने उन्हें स्पेशल पुलिस ऑफिसर नियुक्त किया है। इस मौके पर यूपी पुलिस की तरफ से नाजिया खान के लिए ट्वीट भी किया गया, जिसमें लिखा था- 'नाजिया खान, जिन्होंने अपनी बहादुर सामाजिक कार्यों के लिए अब तक कई राज्य स्तर के और राष्ट्रीय अवॉर्ड जीते हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री द्वारा नेशनल ब्रेवरी अवॉर्ड 2017 से सम्मानित भी किया गया है को @dgpup O P Singh द्वारा @agrapolice का स्पेशल पुलिस ऑफिसर नियुक्त किए जाने के लिए बधाई।'

police officer Inside Nazia

कार्यक्रम में आगरा की नाजिया की बहादुरी की खूब चर्चा हुई। नाजिया ने आगरा में एक बच्ची को अपहरण से बचाया था। अपने जान की परवाह न करते हुए उन्होंने जुआ और सट्टे जैसे अवैध कामों को रोकने में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले नाजिया को साल 2016 में उत्तर प्रदेश सरकार ने रानी लक्ष्मी वीरता पुरस्कार से नवाजा गया था। नाजिया को सामाजिक कार्यों में शिरकत करने के लिए समय-समय पर प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है। 18 साल की नाजिया को इसी साल दिल्ली में नेशनल ब्रेवरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था और पूरे उत्तर प्रदेश से यह पुरस्कार जीतने वाली वह अकेली प्रतिभागी थीं। नाजिया का साहस और वीरता उन सभी महिलाओं के लिए मिसाल हैं तो अपनी जिंदगी की मुश्किलें दूर करने के लिए दूसरों पर निर्भर रहती हैं।

प्रधानमंत्री ने बढ़ाया था उत्साह

जब नाजिया को दिल्ली में ब्रेवरी अवॉर्ड मिला उस समय में उन्हें प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिला। वह समय नाजिया के लिए बहुत स्पेशल था। वह प्रधानमंत्री के ठीक सामने बैठी हुई थीं और प्रधामंत्री उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे थे। प्रधानमंत्री ने उनका उत्साह बढ़ाया और मजाक में उन्हें लड़ाकू भी कहा था। बातचीत के दौरान पीएम ने नाजिया से यह भी पूछा था कि वह अपनी मम्मी से भी क्या इसी तरह लड़ती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP